scorecardresearch

Mutual Funds: बजट से पहले म्‍यूचुअल फंड की बदली स्‍ट्रैटेजी, किन सेक्‍टर और शेयर पर जता रहे हैं भरोसा

Mutual Funds Equity Strategy: पिछले साल चुनौतियों के बाद भी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का आकार बढ़ता गया है. SIPs के जरिए निवेश नए हाई पर पहुंच गया

Mutual Funds Equity Strategy: पिछले साल चुनौतियों के बाद भी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का आकार बढ़ता गया है. SIPs के जरिए निवेश नए हाई पर पहुंच गया

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Mutual Funds: बजट से पहले म्‍यूचुअल फंड की बदली स्‍ट्रैटेजी, किन सेक्‍टर और शेयर पर जता रहे हैं भरोसा

Equity Market: घरेलू शेयर बाजार ने साल 2022 में पियर्स के मुकाबले आउटपरफॉर्म किया है.

Mutual Fund Latest Buy & Sell: घरेलू शेयर बाजार ने साल 2022 में पियर्स के मुकाबले आउटपरफॉर्म किया है. बीते साल निफ्टी ने 4 फीसदी से ज्‍यादा टिर्न दिया. डोमेस्टिक इक्विटी इनफ्लो और कॉरपोरेट अर्निंग सुधरने से बाजार को सपोर्ट मिला. मैक्रो फ्रंट पर बीता साल कठिन रहा. महंगाई, रेट हाइक, जितयो पॉलिटिकल टेंशन और मंदी जैसे फैक्‍टर्स ने चिंता बढ़ाई. इस दौरान म्‍यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी में बदलाव किया है. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट दी है.

म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का आकार बढ़ता रहा

हालांकि इन चुनौतियों के बाद भी म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का आकार बढ़ता गया है. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM दिसंबर अंत तक लगातार 9 महीने बढ़कर 16.6 लाख करोड़ हो गया. इसमें सालाना आधार पर 20 फीसदी ग्रोथ रही. रीडेम्‍पशन सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 239100 करोड़ रहा. इक्विटी फंड, ETFs और बैलेंस फंड में ग्रोथ रही. वहीं इनकम फंड में कुछ गिरावट रही. वहीं सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIPs) पर भरोसा बना रहा. इसके जरिए निवेश दिसंबर 2022 में नए हाई 13570 करोड़ पर पहुंच गया जो सालाना बेसिस पर 20 फीसदी और मंथली बेसिस पर 2 फीसदी ज्‍यादा है.

Advertisment

Infosys ने बढ़ाया रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस, ब्रोकरेज हाउस हुए लट्टू, शेयर में दे रहे हैं बड़ा टारगेट प्राइस

किस सेक्टर में बढ़ा वेटेज, किसमें घटा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड का मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज सबसे ज्यादा बढ़ा है, उनमें बैंक (प्राइवेट बैंक & PSU बैंक), ऑटोमोबाइल शामिल रहे हैं. डोमेस्टिक साइक्लिकल्‍स का वेटेज 460 बेसिस प्‍वॉइंट सुधरकर 63.2 फीसदी हो गया. वहीं जिनमें वेटेज मॉडरेट रहा है, उनमें ऑटोमोबाइल, कंज्‍यूमर ड्येरेबल्‍स, सीमेंट शामिल हैं.

टेक्‍नोलॉजी और हेल्‍थकेयर के चलते डिफेंसिव शेयरों में वेटेज 420 अंक घटकर 28.4 फीसदी रहा. ग्‍लोबल साइक्लिकल्‍स वेटेज भी 30 अंक घटकर 8.4 फीसदी रहा. ऐसे मेट शेयरों में वेटेज घटने से हुआ.

Best Stocks to Invest: साल 2023 के लिए टॉप 10 टेक्निकल पिक, ये शेयर 1 साल में दे सकते हैं 34% तक रिटर्न

साल 2022 में प्राइवेट बैंक सेक्‍टर पर वेटेज सालाना आधार पर 240 अंक बढ़कर 19 फीसदी पहुंच गया. टेक्‍नोलॉजी में वेटेज 380 अंक घटकर 9.7 फीसदी पर आ गया. जबकि हेल्‍थकेयर में 90 अंक घटकर 6.3 फीसदी रहा. ऑटोमोबाइल में 100 अंक बढ़कर 7.5 फीसदी और PSU बैंक में 100 अंक बढ़कर 4.1 फीसदी रहा.

म्‍यूचुअल फंड ने इन 10 शेयरों की खरीदारी

HDFC बैंक
HDFC
टाटा स्‍टील
बैंक ऑफ बड़ौदा
SBI
Axis बैंक
ONGC
IndusInd Bank
सफायर फूड्स
TVS मोटर कंपनी

म्‍यूचुअल फंड ने सबसे ज्‍यादा बेचे ये 10 शेयर

ICICI बैंक
Infosys
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज
HCL टेक
भारती एयरटेल
अडानी इंटरप्राइजेज
TCS
Tech Mahindra
डॉ रेड्डीज लैब
कोटक महिंद्रा बैंक

Equity Mutual Fund