scorecardresearch

Top Buy & Sell: म्‍यूचुअल फंड ने इन 10 मिडकैप और 10 स्‍मॉलकैप में लगाया जमकर पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

Inflow in Mid cap and Small cap: दिसंबर 2022 के दौरान इनफ्लो बढ़कर 7300 करोड़ हो गया. स्मॉल कैप और मिडकैप फंडों में लगातार इनफ्लो देखा गया.

Inflow in Mid cap and Small cap: दिसंबर 2022 के दौरान इनफ्लो बढ़कर 7300 करोड़ हो गया. स्मॉल कैप और मिडकैप फंडों में लगातार इनफ्लो देखा गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Top Buy & Sell: म्‍यूचुअल फंड ने इन 10 मिडकैप और 10 स्‍मॉलकैप में लगाया जमकर पैसा, आपने किसी में किया है निवेश?

Mutual Funds: साल 2022 में स्‍टॉक मार्केट भले ही वोलेटाइल रहा हो, म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा बढ़ता रहा.

Mutual Funds Stock Strategy: साल 2022 में स्‍टॉक मार्केट भले ही वोलेटाइल रहा हो, म्‍यूचुअल फंड में निवेशकों का भरोसा बढ़ता रहा है. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का आकार लगातार बढ़ता गया और SIP के जरिए निवेश रिकॉर्ड स्‍तरों पर पहुंच गया.गया. म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM दिसंबर अंत तक लगातार 9 महीने बढ़कर 16.6 लाख करोड़ हो गया. इसमें सालाना आधार पर 20 फीसदी ग्रोथ रही.

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIPs) पर भरोसा बना रहा. इसके जरिए निवेश दिसंबर 2022 में नए हाई 13570 करोड़ पर पहुंच गया जो सालाना बेसिस पर 20 फीसदी और मंथली बेसिस पर 2 फीसदी ज्‍यादा है. हालांकि इस दौरान म्‍यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी में बदलाव किया है. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट दी है. जिसमें दिसंबर में म्‍यूचुअल फंड के पसंदीदा शेयरों की जानकारी दी गई है.

Advertisment

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिन में बाजार से मिलेगा 24% तक रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद ये 4 शेयर दिखाएंगे दम

मिडकैप और स्‍मालकैप में लगातार निवेश

दिसंबर 2022 के दौरान इनफ्लो नवंबर 2022 में 2250 करोड़ की तुलना में बढ़कर 7300 करोड़ हो गया. स्मॉल कैप और मिडकैप फंडों में लगातार इनफ्लो देखा गया, जबकि लार्ज कैप में पिछले 2 महीनों में आउटफ्लो यानी धन की निकासी देखी जा रही है. ETFs में दिसंबर में इनफ्लो देखा गया. SIP इनफ्लो में बढ़ोतरी जारी रही. नवंबर 2022 में 13300 करोड़ की तुलना में दिसंबर 2022 में SIP इनफ्लो 13573 करोड़ रुपये था.

Also Read : Sudden Surge in UK Stock: दो दिन में 4900% का उछाल! चाइनीज कनेक्शन वाले इस शेयर में आखिर ऐसा क्या है खास?

लार्जकैप: टॉप 10 Buy

मैक्रोटेक‍ि डेवलपर्स
IRCTC
Nykaa
वेदांता
अडानी ट्रांसमिशन
Adani Total Gas
LIC
Dabur India
LTIMindtree
Bosch Ltd.

लार्जकैप: टॉप 10 Sell

Adani Enterprises
वरुण बेवरेजेज
बर्जर पेंट्स इंडिया
Tata Power Company
इंडस टावर्स
Tata Elxsi
Dr. Reddy's Lab
HDFC लाइफ
हिदुस्‍तान जिंक
Info Edge (India)

मिडकैप: टॉप 10 Buy

बैंक ऑफ इंडिया
Vodafone Idea
L&T फाइनेंस होल्डिंग
Paytm
Nippon Life
HDFC AMC
GMR एयरपोर्ट्स इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर
PB फिनटेक
SAIL
NMDC

मिडकैप: टॉप 10 Sell

पेट्रोनेट LNG
L&T टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज
पूनावाला फिनकॉर्प
गोदरेज प्रॉपर्टीज
BHEL
श्रीराम फाइनेंस
Biocon
अरबिंदो फार्मा
द रैमको सीमेंट्स
Gujarat Gas

स्‍मालकैप: टॉप 10 Buy

GMM Pfaudler
जु‍बिलेंट इनग्रेविया
जिंदल स्‍टेनलेस
सफायर फूड्स इंडिया
रेनबो चिल्‍ड्रेंस मेडिकेयर
Elantas Beck India
PCBL
Ethos
Gujarat नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स & केहमिकल्‍स
VRL लॉजिस्टिक

Federal Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर रिकॉर्ड हाई के करीब, आगे भी दे सकता है दमदार रिटर्न

स्‍मॉलकैप: टॉप 10 Sell

अमारा राजा बैटरीज
ग्रीव्‍स कॉटन
एक्‍शन कंस्‍ट्रक्‍शन
Mazagon Dock Shipbuilders
सियाराम सिल्‍क मिल्‍स
गुजरात इंडस्‍ट्रीज पावर कंपनी
प्राज इंडस्‍ट्रीज
Himatsingka Seide
सनटेक रियल्‍टी
महाराष्‍ट्र सीमलेस

Midcap Stocks Equity Mutual Fund Small Cap Stocks