scorecardresearch

Mutual Funds Top Buying: Tata Motors, Paytm, PVR बने म्यूचुअल फंड्स की पसंद, अडानी ग्रुप के 3 शेयरों से बनाई दूरी

Mutual Funds Strategy: इक्विटी फंड्स का इनफ्लो 25 फीसदी बढ़कर 15,685 करोड़ रहा है. म्यूचुअल फंड्स की टॉप बॉइंग लिस्ट में ये लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप शेयर शामिल हैं.

Mutual Funds Strategy: इक्विटी फंड्स का इनफ्लो 25 फीसदी बढ़कर 15,685 करोड़ रहा है. म्यूचुअल फंड्स की टॉप बॉइंग लिस्ट में ये लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप शेयर शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Mutual Funds Top Buying: Tata Motors, Paytm, PVR बने म्यूचुअल फंड्स की पसंद, अडानी ग्रुप के 3 शेयरों से बनाई दूरी

Mutual Funds: बाजार में उतार चढ़ाव के बीच इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना हुआ है.

Mutual Funds Stock Strategy: फरवरी महीने में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा, लेकिन इक्विटी म्‍यूचुअल फंड्स में निवेशकों का भरोसा बना रहा. एसोसिएशन ऑफ म्‍यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2023 में इक्विटी फंड्स का इनफ्लो 25 फीसदी बढ़कर 15,685 करोड़ रहा है जो जनवरी में 12546.5 करोड़ रुपये था. यह मई 2022 के बाद सबसे ज्‍यादा है. हालांकि सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIPs) के जरिए निवेश मंथली बेसिस पर 1.2 फीसदी घटा है. इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 39,46,257 करोड़ पहुंच गया है. इस बीच म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्ट्रैटेजी में बदलाव किया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने म्यूचुअल फंड्स की टॉप बॉइंग और सेलिंग पर एक रिपोर्ट दी है.

2023: सिर्फ 2.5 महीने में निवेशकों के 20 लाख करोड़ साफ, कहां हुआ मुनाफा, किन शेयरों में डूबे पैसे

टॉप 10 Buys: लार्जकैप

Advertisment

इंटरग्लोब एविएशन, GAIL (India), मैक्रोटेक डेवलपर्स, Tata Motors, टेक महिंद्रा, माइंडट्री, डाबर इंडिया, इंफो एज, हॉवेल्स इंडिया, हिंदुस्तान जिंक

टॉप 10 Sells: लार्जकैप

Adani Ports, वेदांता, अंबुजा सीमेंट, टाटा पावर कंपनी, Adani Enterprises, बैंक आफ बड़ौदा, UPL Ltd, Adani Total Gas, डॉ रेड्डीज, टाटा एलक्सी

टॉप 10 Buys: मिडकैप

सिंजीन इंटरनेशनल, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, Paytm, Biocon, Coforge, 3M इंडिया, HDFC AMC, गुजरात फ्लूरोकेमिकल्स, डॉ लाल पैथलैब्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस

टॉप 10 Sells: मिडकैप

वोडाफोन आइडिया, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, सन टीवी नेटवर्क, IDFC First Bank, कोलगेट पामोलिव (India), IRFC, SAIL, केनरा बैंक, द फोनिक्स मिल्स, आदित्य बिरला कैपिटल

Listing Day Strategy: दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स की सुस्त लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 2% रिटर्न, शेयर रखें या बेच दें?

टॉप 10 Buys: स्मालकैप

हेरिटेज फूड्स, PVR, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जेनसार टेक, सफारी इंडस्ट्रीज, सिरमा SGS टेक्नोलॉजी, Privi Speciality Chemicals, आवास फाइनेंसियर्स, Kaynes Technology India, नजारा टेक्नोलॉजी

टॉप 10 Sells: स्मालकैप

ICICI Securities, कारट्रेड टेक, आनंद राठी, ग्रीव्स कॉटन, अनुपम रसायन इंडिया, DCX Systems, डाटा पैटर्न, NALCO, ईजी ट्रिप प्लानर्स, प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज

लगातार 24वें महीने नेट इनफ्लो

म्यूचुअल फंड्स में लगातार 24वें महीने इक्विटी फंड्स में नेट आधार पर इनफ्लो रहा है. पिछले महीने के निवेश में खास बात यह रही कि सबसे ज्‍यादा इनफ्लो सेक्‍टोरल/थिमैटिक फंड्स में आया. इस कैटेगरी में फरवरी के दौरान 3855.90 करोड़ रुपये निवेशकों ने लगाए. सेक्‍टोरल/थिमैटिक फंड्स के साथ-साथ स्‍मालकैप, मल्‍टी कैप, मिड कैप, लार्ज एंड मिड कैप में भी खासा निवेश हुआ है.

फिक्स्ड इनकम स्कीम से निकाले पैसे

निश्चित आय वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं से निवेशकों ने फरवरी में 13,815 करोड़ निकाले हैं. नीतिगत दर में बढ़ोतरी का दौर जल्दी समाप्त होने की उम्मीदों के बावजूद लगातार तीसरे महीने डेट म्यूचुअल फंड से निकासी हुई है. जनवरी में ऐसे फंड निवेशकों ने 10,316 करोड़ रुपये जबकि दिसंबर में 21,947 करोड़ रुपये निकाले थे. एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2022 में डेट म्यूचुअल फंड्स में 3,668 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. फिक्स्ड इनकम वाले फंड की 16 श्रेणियों में से 9 में फरवरी महीने में निकासी हुई.

Adani Ports Tata Motors Mutual Fund Investment Adani Enterprises Paytm Adani Group Mutual Fund Pvr