/financial-express-hindi/media/post_banners/y54wcw3LpbsWBr1WGCDv.jpeg)
Nazara Tech Stock: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के इस शेयर ने अबतक निवेशकों को निराश किया है.
Nazara Technologies Stock Price: डिजिटल गेमिंग और स्पेर्ट प्लेटफॉर्म नजारा टेक्नोलॉजी Nazara Technologies के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है. यह 3 फीसदी टूटकर 560 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है, जबकि मंगलवार को यह 588 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने तिमाही नतीजे पेश किए हैं जो अनुमान के मुताबिक रहा है. EBITDA मार्जिन बेहतर होने से कंपनी की अर्निंग अनुमान से बेहतर रही है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2.6 करोड़ रहा है. ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू 65 फीसदी बढ़ गया है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें निवेश की सलाह दी है. बता दें कि यह शेयर सेलिब्रिटी निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है.
700 रुपये तक जा सकता है शेयर
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि Nazara Technologies का Q4FY23 में रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा है, लेकिन अर्निंग अनुमान से बेहतर. eSports EBITDA मार्जिन में सालाना आधार पर 430bps की ग्रोथ रही, जिसके चलते कंपनी की अर्निंग बेहतर रही. किड्डोपिया का EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 680bps बढ़ा है, जबकि सब्सक्राइबर की संख्या भी बढ़ गई है. हालांकि की बिजनेस सेग्मेंट में मार्जिन में सुधार को लेकर अभी कुछ और क्लेरिटी का इंतजार है. वहीं यह भी देखना होगा कि यह भविष्य में कितना सस्टेन कर पाता है. फिलहाल ब्रोकरेज ने शेयर में 700 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है, जो करंट प्राइस से 20 फीसदी ज्यादा है.
हर 1 लाख पर 28000 रुपये का होगा फायदा, डबल मुनाफा कमाने वाला Canara Bank अब निवेशकों की भरेगा जेब
रिकॉर्ड हाई से करीब 75% गिरा शेयर
Nazara Technologies का शेयर करीब 2 साल पहले 30 मार्च 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ के लिए अपर प्राइस बैंड 1101 रुपये था, जबकि यह 1971 रुपये पर लिस्ट हुआ. लेकिन उसके बाद इसमें लगातार गिरावट या उतार चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यह आईपीओ प्राइस से नीचे ही बना रहा. अभी शेयर 570 रुपये के आस पास है जो आईपीओ प्राइस का करीब आधा है. जबकि रिकॉर्ड हाई से 71 फीसदी नीचे है. इसका मतलब यह हुआ कि जो लोग आईपीओ में चूक गए थे, उन्हें अब भारी भरकम डिस्काउंट पर शेयर खरीदने का मौका मिल रहा है.
रेखा झुनझुनवाला के पास 6,588,620 शेयर
रेखा झुनझुनवाला के पास Nazara Technologies के 6,588,620 शेयर हैं. यानी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी है. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 2.6 करोड़ रहा है, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2.2 करोड़ था. कंपनी का रेवेन्यू 65 फीसदी बढ़कर 289.3 करोड़ रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 175.1 करोड़ था. पूरे साल में कंपनी का मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 39.4 करोड़ रहा, जो एक साल पहले 28.4 करोड़ था. EBITDA करीब 86 फीसदी बढ़कर 27.7 करोड़ हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)