/financial-express-hindi/media/media_files/nUmVyhcn9tnoOJBcvvLO.jpg)
Stock Market Outlook: ब्रोकरेज ने बेस केस में साल 2024 के अंत तक निफ्टी के लिए 23000 के टारगेट का अनुमान जताया है. (Pixabay)
Nifty Target for 2024: शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तेजी का रिकॉर्ड बना रहा है. 11 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 70 हजार के पार निकल गया तो निफ्टी (Nifty) ने फिर 21000 का लेवल क्रॉस करते हुए अपना आलटाइम हाई बना दिया. हाल ही में 3 बड़े राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की बढ़ी जीत हुई है. यह 2024 में होने वाले आम चुनावों के पहले सेमीफाइनल माना जा रहा था. बीजेपी की 3 राज्यों में बड़ी जीत से राजनीतिक स्थिरता का संकेत गया है, जिससे बाजारों में रैली बनी हुई है. ग्रोथ इंडीकेटर्स भी बाजार के फेवर में हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के मजबूत रास्ते पर है. अगर आम चुनावों में बीजेपी को स्पष्ट जनादेश मिलता है, रेट कट होते हैं और ग्लोबल अस्थिरता कम होती है तो बुल केस में निफ्टी (Nifty Target) साल 2024 के अंत तक 25000 का लेवल टच (Stock Market Outlook) कर सकता है. बेस केस में यह 23000 के लेवल तक जा सकता है.
भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के सही रास्ते पर
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ग्रोथ के सही रास्ते पर चल रही है और अस्थिर ग्लोबल इकोनॉमी की तुलना में स्टेबल बनी हुई है. भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी को लेकर ब्रोकरेज पॉजिटिव है. ब्रोकरेज का कहना है कि कैपेक्स बढ़ने से बैंकों को क्रेडिट ग्रोथ में सुधार करने में मदद मिलेगी. ये फैक्टर तय करेंगे कि भारतीय इक्विटी डबल डिजिट की अर्निंग ग्रोथ के समर्थन से अगले 2-3 साल में आसानी से डबल डिजिट रिटर्न देने में कामयाब हो सकती है. वित्त वर्ष 2023-26 के दौरान निफ्टी की अर्निंग में 14% सीएजीआर ग्रोथ की उम्मीद है. FY24/25 के लिए हमारा अनुमान स्ट्रीट एक्सपेक्टेशन से 5 फीसदी कम है. FY24/25 की अर्निंग में फाइनेंशियल सबसे बड़ा कांट्रीब्यूटर बना हुआ है. हम अपने बेस केस में 2024 के आम चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता की निरंतरता भी देख रहे हैं.
IPO Week: इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में सुपर एक्शन, कमाई का मौका दे रही हैं ये 7 कंपनियां, 80% तक GMP
निफ्टी के लिए 23000 का टारगेट
ब्रोकरेज ने बेस केस में साल 2024 के अंत तक निफ्टी के लिए 23000 के टारगेट का अनुमान जताया है. यह 1 दिसंबर 2023 की तुलना में 13 फीसदी ग्रोथ है. भारत का वोलेटिलिटी इंडेक्स यानी VIX का वर्तमान स्तर इसके लॉन्ग टर्म एवरेज से नीचे है, जो दर्शाता है कि बाजार वर्तमान में न्यूट्रल जोन (न तो घबराहट और न ही उत्साह) में है. जबकि ओवरआल मार्केट के लिए मिड से लॉन्ग टर्म आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है, हम शार्ट टर्म में अस्थिरता देख सकते हैं और बाजार किसी भी दिशा में प्रतिक्रिया दे सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए, वर्तमान सेटअप यह है कि बाजार में गिरावट आने पर खरीदारी करे.
बुल केस में निफ्टी 25000
बुल केस में, ब्रोकरेज ने निफ्टी के लिए 25000 का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम निफ्टी को 22x पर महत्व देते हैं, जो दिसंबर 2024 के 25,000 के टारगेट में तब्दील होता है, जो कि 1 दिसंबर'23 के स्तर से 23% अधिक है. अमेरिकी बाजार में सॉफ्ट लैंडिंग की सफलता के अलावा ब्रोकरेज की बुल केस धारणा इस बात पर निर्भर है कि अस्थिरता में ओवरआल कमी आएगी. वर्तमान में, हम रेट हाइक साइकिल के पीक पर हैं और पिछले एक महीने में सॉफ्ट लैंडिंग की संभावनाएं और मजबूत हुई हैं. बाजार वर्तमान में मई-जून'24 के आसपास यूएस फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीद कर रहा है और उसी से संबंधित घटनाक्रम पर बाजार की नजर रहेगी. अगर बाजार अगली 1 या 2 तिमाहियों में सुचारू रूप से चलता है, तो हमें उभरते बाजारों में कैश फ्लो के साथ-साथ अगले स्तर के ट्रिगर भी देखने को मिलेंगे. बुल केस में, हम वित्त वर्ष 23-26 तक निफ्टी की अर्निंग 16% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद करते हैं. इससे, बदले में, मार्केट मल्टीपल में बढ़ोतरी होगी
पोर्टफोलियो के लिए बेस्ट स्टॉक
ICICI Bank
Maruti Suzuki India
State Bank of India
Lupin ltd
Federal Bank
Varun Beverages
TVS Motors
Bharti Airtel
PNC infra
ITC
Relaxo
CIE Automotive India,
Bank of Baroda
Westlife Foodworld
CreditAccess
Grameen
JTL Industries
बियर केस में क्या होगा
बिया केस में ब्रोकरेज ने निफ्टी को 16x पर महत्व दिया है, जो दिसंबर 2024 के 18,500 के लक्ष्य में तब्दील हो जाता है. यह 1 दिसंबर 2023 के स्तर से 9 फीसदी की गिरावट है. बियर केस तब हो सकता है जब 2024 के आम चुनाव में स्पष्ट जनादेश नहीं मिलने की स्थिति में राजनीतिक अस्थिरता का सेंटीमेंट बने और बाजार एवरेज वैल्युएशन पर कारोबार करेगा. वहीं महंगाई से चुनौतियां और बढ़ जाएं.