scorecardresearch

Nova Agri Tech का IPO भर सकता है जेब, ग्रे मार्केट से 49% लिस्टिंग गेंस के संकेत

Nova Agri Tech IPO GMP: नोवा एग्रीटेक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 20 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 41 रुपये के लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग पर 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Nova Agri Tech IPO GMP: नोवा एग्रीटेक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 20 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 41 रुपये के लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग पर 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stanley Lifestyles IPO GMP

Nova Agri Tech: नोवा एग्रीटेक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39 रुपये से लेकर 41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (File Image)

Nova Agri Tech IPO GMP: जनवरी 2024 में आईपीओ मार्केट (IPO 2024) में एक्शन जारी रहने वाला है. अगर आप आईपीओ में पैसे लगाकर कमाई करनार चाहते हैं तो 23 जनवरी को अच्छा मौका है. 23 जनवरी को एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड (Nova Agri Tech) का आईपीओ खुल रहा है. कंपनी का प्लान आईपीओ के जरिए करीब 144 करोड़ जुटाने का है. आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 43.14 करोड़ रुपये जुटाए हैं. 

ग्रे मार्केट से इस आईपीओ के जरिए हाई रिटर्न मिलने के संकेत मिल रहे हैं. नोवा एग्रीटेक का आइईपीओ 144 करोड़ का है. इसमें 112 करोड़ के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. वहीं 7,758,620 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. 

Advertisment

Ayodhya Stocks: इन 4 शेयरों को मिला श्री राम का आशीर्वाद, 1 साल में 195% तक मिल गया रिटर्न

ग्रे मार्केट में हाल

नोवा एग्रीटेक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक​ 20 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 41 रुपये के लिहाज से शेयरों की लिस्टिंग पर 49 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

IPO: प्राइस बैंड से लॉट साइज डिटेल

नोवा एग्रीटेक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39 रुपये से लेकर 41 रुपये प्रति शेयर तय किया है. शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ में रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट साइज यानी 365 शेयरों पर एक बार में बोली लगा सकते हैं. वहीं अधिकतम 13 शेयरों के लॉट साइज यानी 4,745 शेयरों पर एक साथ बोली लगाई जा सकती है. यानी रिटेल निवेशक कम से कम 14,965 और अधिकतम 1,94,545 रुपये की बोली आईपीओ में लगा सकते हैं. 

अयोध्या राम मंदिर: देश में टूरिज्म का हॉट स्पॉट, हर साल आ सकते हैं 5 करोड़ टूरिस्ट, इन सेक्टर्स को भी बूस्ट

किसके लिए कितना रिजर्व

नोवा एग्रीटेक के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. शेयरों का अलॉटमेंट 29 जनवरी को होगा. वहीं जिन निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट नहीं मिलेगा उन्हें 30 जनवरी को रिफंड प्राप्त हो जाएगा. सफल निवेशकों को डीमैट खाते में शेयर 30 जनवरी 2024 को ट्रांसफर किए जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE में 31 जनवरी 2024 को हो सकती है.

कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल

नोवा एग्रीटेक मुनाफे में चल रही है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 126.67 करोड़, खर्च 121.81 करोड़ और PAT करीब 2.98 करोड़ रुपये रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 160.92 करोड़, 152.26 करोड़ और 6.30 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू, खर्च और PAT 185.61 करोड़, 167.17 करोड़ और 13.69 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2023 के पहले 6 महीनों में यह आंकड़ा 81.98 करोड़, 73.21 करोड़ और 6.86 करोड़ हो गया.

IPO 2024 Nova Agri Tech