scorecardresearch

NTPC Green Energy IPO में आज अलॉटमेंट का दिन, ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे कर सकेंगे चेक, लिस्टिंग डेट, GMP समेत तमाम डिटेल

NTPC Green Energy IPO Allotment: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में आज शेयर्स के अलॉटमेंट का दिन है. इस आईपीओ में एप्लाई करने वाले निवेशक आज जान पाएंगे कि उनके एप्लीकेशन पर कितने शेयर अलॉट हुए.

NTPC Green Energy IPO Allotment: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ में आज शेयर्स के अलॉटमेंट का दिन है. इस आईपीओ में एप्लाई करने वाले निवेशक आज जान पाएंगे कि उनके एप्लीकेशन पर कितने शेयर अलॉट हुए.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NTPC Green Energy IPO Allotment

NTPC Green Energy IPO allotment : एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 22 सितंबर तक 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. (Photo: Company Website)

NTPC Green Energy IPO Allotment Today: एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में आज यानी सोमवार 25 नवंबर शेयर्स के अलॉटमेंट का दिन है. यानी इस आईपीओ में एप्लाई करने वाले निवेशक जान सकेंगे कि उनके द्वारा लगाई गई बोली के मुकाबले उन्हें कितने शेयर मिले हैं. NTPC ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन यानी शुक्रवार तक निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला. बीएसई एक्सचेंज के मुताबिक ये आईपीओ 22 सितंबर तक 2.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. निवेशकों ने 1,43,37,30,852 शेयर्स के लिए आवेदन किए हैं, जबकि उपलब्ध शेयर्स की संख्या 59,31,67,575 है. यहां हम इस IPO से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, जैसे कि शेयर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका, GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम), और लिस्टिंग की तारीख.

NTPC Green Energy IPO का अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

NTPC Green Energy IPO का शेयर अलॉटमेंट आज फाइनल होने वाला है. निवेशक अपने अलॉटमेंट स्टेटस को दो तरीकों से चेक कर सकते हैं – BSE की वेबसाइट पर या IPO के रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर.

Advertisment
  • BSE वेबसाइट से NTPC Green Energy IPO का स्टेटस चेक करने का तरीका:
  • BSE की वेबसाइट (https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx) पर जाएं.
  • इश्यू टाइप सेलेक्ट कर "Issue Name" में NTPC Green Energy Limited चुनें.
  • अब अपना एप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ऐसा करने के बाद आप अलॉटमेंट स्टेटस देख सकेंगे.

इसके अलावा, रजिस्ट्रार Link Intime India की वेबसाइट पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है.

Also read : IPO Next Month: दिसंबर में खुलेंगे ये 10 नए आईपीओ, कंपनियां जुटाएंगी 20000 करोड़

NTPC Green Energy IPO का GMP

NTPC Green Energy के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में 111.5 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं, जो कि 108 रुपये के इश्यू प्राइस से 3.2% अधिक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GMP एक संभावित आंकड़ा है, जो लिस्टिंग से पहले शेयर्स की डिटेल बताती है. निवेशक शेयर्स के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ध्यान रखते हैं ताकि उन्हें उन शेयर्स के बारे में जानकारी मिल सके जो सेकेंडरी मार्केट में आने वाले हैं.

NTPC Green Energy IPO की लिस्टिंग डेट

NTPC Green Energy के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 27 नवंबर को निर्धारित है. निवेशकों के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन होगा क्योंकि तब यह देखा जाएगा कि लिस्टिंग प्राइस इश्यू प्राइस से ऊपर जाता है या नहीं.

Ntpc Ipo