/financial-express-hindi/media/media_files/TLRfpOgMAza2sfsPgoY2.jpg)
IPO Next Month: इन कंपनियों का प्लान अपने आईपीओ के जरिए कुल 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. (Image: Freepik)
Upcoming IPO: बैंक में पैसे रखकर तैयार रहें क्योंकि अगले महीने निवेशकों के लिए करीब 10 नए आईपीओ खुलने वाले हैं. दिसबंर 2024 में कम-से-कम 10 कंपनियां इनीशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं. मर्चेंट बैंकर (merchant bankers) के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने बताया कि दिसंबर में विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart IPO) और ब्लैकस्टोन की डायमंड ग्रेडिंग कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट (इंडिया) लिमिटेड (International Gemmological Institute IPO) समेत 10 कंपनियां पब्लिक ऑफरिंग लाने की तैयारी में हैं.
मर्चेंट बैंकर ने बताया कि इनमें एजुकेशन फोकस्ड नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज (Avanse Financial Services IPO), टीपीजी कैपिटल की साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO), हास्पिटल चेन ऑपरेटर पारस हेल्थकेयर (Paras Healthcare IPO) और इनवेस्टमेंट बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors IPO) भी शामिल हैं. इन कंपनियों का प्लान अपने आईपीओ के जरिए कुल 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का है. ये आईपीओ विभिन्न सेक्टर और साइज के होंगे. इनमें फ्रेश इश्यू (Fress Issue) और ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) दोनों शामिल हैं.
ऑनलाइन ब्रोकरेज हाउस ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों ने बाजार में सकारात्मक धारणा पैदा की है. इससे आईपीओ गतिविधियों में तेजी आएगी. उन्होंने कहा कि 2024 आईपीओ के लिए एक मजबूत साल रहा है. हालांकि, हाल शेयर बाजार ने कुछ संघर्ष किया है. उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल चुनाव से संबंधित कोष बाजार में वापस आ रहा है और ग्रे मार्केट फिर से सक्रिय हो रहा है. कंपनियां मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बाहर निकलने का रास्ता प्रदान करने, विस्तार योजनाओं के लिए धन जुटाने, कर्ज चुकाने और वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट का सपोर्ट करने के लिए प्राइमरी मार्केट का टैपिंग कर रही हैं.
Vishal Mega Mart IPO
लेटेस्ट ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रास्पेक्टस के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के जरिए 8,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान कर रही है. यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) द्वारा ओएफएस होगी, जिसमें कोई फ्रेश इक्विटी शेयर जारी नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि कंपनी के प्रमोटर अपने मौजूदा शेयर बेचने जा रहे हैं, न कि नए शेयर जारी करने जा रहे हैं.
Gemmological Institute IPO
जेमोलॉजिकल इंस्टिट्यूट आईपीओ के जरिए 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है. आईपीओ दस्तावेजों से पता चलता है कि अपकमिंग इश्यू में 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और ब्लैकस्टोन अफिलिएटेड प्रमोटर बीसीपी एशिया दो टॉपको पीटीई लिमिटेड (BCP Asia II TopCo Pte Ltd) द्वारा 2,750 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल होगा.
Avanse Financial Services IPO
अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. इसमें 1,000 करोड़ रुपये तक फ्रेश इश्यू और 2,500 करोड़ रुपये तक का ओएफएस शामिल है. आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने और भविष्य की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. ओलिव वाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित प्राइवेट इक्विटी मेजर वारबर्ग पिंकस (Warburg Pincus) की सहयोगी कंपनी ओलिव वाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Olive Vine Investment Ltd) द्वारा प्रमोटेड कंपनी ने भविष्य की जरूरतों के लिए अपनी पूंजी बढ़ाने के लिए धन जुटाने की योजना बनाई है.
इसके अलावा अगले महीने में तीन और कंपनियां आईपीओ लाने वाली हैं. जिनमें सुरक्षा डायग्नोस्टिक, ममता मशीनरी और ट्रांसरेल लाइटिंग शामिल हैं. ये कंपनियां अपने पब्लिक इश्यू के माध्यम से पूंजी जुटाने की कोशिश करेंगी.
इस साल हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस सहित 75 कंपनियां पहले ही मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए कुल मिलाकर लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. यह पूरे 2023 में इस मार्ग के जरिये 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपये की राशि से कहीं अधिक है. आगे की ओर रुख किया जाए, तो आने वाले महीनों में 30 से अधिक आईपीओ आने की उम्मीद है. पिछले 5 वित्त वर्ष में आईपीओ निवेशकों ने महत्वपूर्ण लाभ कमाया है. त्रिवेश ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 से 2024-25 के बीच 236 आईपीओ लाए गए थे. इनमें लिस्टिंग के दिन औसतन 27 फीसदी का लाभ हुआ है.