scorecardresearch

Ola Electric : लिस्टिंग डे पर मिल गया 17% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें या और मुनाफे के लिए शेयर लेकर डटे रहें

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को ओवरआल 4.5 गुना के करीब सब्सक्रिप्शन मिला था. बीएसई पर आज ये स्टॉक 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस भी 76 रुपये था. वहीं ट्रेडिंग में आईपीओ प्राइस से 17% मजबूत होकर 89 रुपये पर पहुंच गया.

Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को ओवरआल 4.5 गुना के करीब सब्सक्रिप्शन मिला था. बीएसई पर आज ये स्टॉक 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस भी 76 रुपये था. वहीं ट्रेडिंग में आईपीओ प्राइस से 17% मजबूत होकर 89 रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ola Electric become one of the most successful IPO in 2024

Ola Electric: इंट्रा डे में शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 17 फीसदी मजबूत हो चुका है. मुनाफा कमाने के बाद शेयर बेच देना चाहिए या होल्ड रखना चाहिए. आइए जानते हैं क्या कहते हैं एक्सपर्ट? (Image: Ola Electric)

Ola Electric Listing Day Strategy: इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक की आज बाजार में सुस्त लिस्टिंग हुई है. हालांकि इंट्रा डे में शेयर अपने आईपीओ प्राइस से 17 फीसदी मजबूत हो चुका है. यह स्टॉक आज बीएसई पर 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस भी 76 रुपये था. वहीं ट्रेडिंग में आईपीओ प्राइस से 17 फीसदी मजबूत होकर 89 रुपये पर पहुंच गया. इसे ओवरआल 4.5 गुना के करीब ही सब्सक्रिप्शन मिला था. तो क्या मुनाफा कमाने के बाद शेयर बेच देना चाहिए या होल्ड रखना चाहिए.

स्टॉक में अब क्या करना चाहिए

Swastika Investmart के हेड आफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल लीडर, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड की बाजार में शुरूआत फ्लैट हुई. पहले सिर्फ 4.5 गुना सब्सक्रिप्शन और अब फ्लैट लिस्टिंग निवेशकों का विश्वास हासिल करने में कंपनी के सामने आने वाली चुनौतियों को दिखाता है. जबकि ईवी बाजार के लिए ओला इलेक्ट्रिक का विजन बेहद महत्वाकांक्षी है. कंपनी के वर्तमान वित्तीय प्रदर्शन, लगातार घाटे और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल ने निवेशकों के उत्साह को कम कर दिया है. 

Advertisment

फ्लैट लिस्टिंग ओला इलेक्ट्रिक के लिए प्रॉफिटेबिलिटी का स्पष्ट रास्ता प्रदर्शित करने और ईवी बाजार की जटिलताओं को प्रभावी ढंग से नेविगेट करने की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है. निवेशकों को बाहर निकलने और मामूली प्रॉफिट बुक करने का सुझाव है. लेकिन जो निवेशक रिस्क लेना चाहते हैं, वे 70 से नीचे स्टॉप लॉस रखकर अपनी पोजीशन बनाए रख सकते हैं.

Also read : मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 17 महीने बाद आएंगे बाहर

कंपनी की क्या है ग्रोथ स्ट्रैटेजी

इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटेजी के साथ इंडिया सेंट्रिक ईवी प्रोडक्ट

तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने और लागत को अनुकूलित करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश करना जारी रखें

लागत दक्षता में सुधार के लिए वर्टिकली एंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन के साथ एक ईवी हब का निर्माण.

सेल टेक्नोलॉजी विकसित करके और इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत करना.

बाजार में पैठ बढ़ाने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार.सेल्स, सर्विसेज और चार्जिंग में D2C ओमनीचैनल नेटवर्क को मजबूत करना.

कैपिटल का कुशलतापूर्वक आवंटन और ग्रोथ पर फोकस.

ग्लोबल ईवी के अवसरों का लाभ उठाने के लिए मजबूत पोजीशन में.

(सोर्स : एसबीआई सिक्योरिटीज)

(Disclaimer: शेयर (IPO) में निवेश करने को लेकर सलाह या जानकारी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ola Electric Ipo