scorecardresearch

IPO: ओसवाल पंप्‍स का आईपीओ 34.4 गुना हुआ सब्सक्राइब, GMP 8%, बुधवार को शेयर होंगे अलॉट

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ 34.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 3.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 88.08 गुना और NII के लिए रिजर्व हिस्सा 36.70 गुना भर गया है.

Oswal Pumps IPO: ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ 34.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 3.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 88.08 गुना और NII के लिए रिजर्व हिस्सा 36.70 गुना भर गया है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Vikram Solar IPO, Patel Retail IPO, Shreeji Shipping Global IPO, stock market listing, ipo alert, ipo updates

IPO : ओसवाल पंप्स लिमिटेड के आईपीओ में कल शेयर अलॉट होंगे.(Image: Shutterstock)

Oswal Pumps IPO Subscription Status, GMP, Allotment and Listing Date: पीएम कुसुम योजना के तहत प्रमुख बेनेफिशियरी कंपनी ओसवाल पंप्स लिमिटेड का आईपीओ 34.42 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 3.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 88.08 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 36.70 गुना भर गया है.

आईपीओ में कल शेयर होंगे अलॉट 

इस आईपीओ में निवेश के लिए आज यानी 17 जून आखिरी दिन था. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये प्रति शेयर तय किया था. आईपीओ का साइज 1,387 करोड़ रुपये है. कल यानी 18 जून बुधवार को इसमें शेयर अलॉट होंगे, वहीं 20 जून को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट (stock market listing) हो सकते हैं.

Advertisment

Also read : इंडेक्स फंड खरीदें या सीधे स्टॉक्स में लगाएं पैसे? क्या होगी निवेश की बेहतर स्ट्रैटजी

GMP में मामूली बढ़त

ओसवाल पंप्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में आखिरी दिन तेज हलचल नजर आ रही है. ओसवाल पंप्स का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में मामूली बढ़त के साथ 50 रुपये के प्रीमियम पर आ गया है, यह अपर प्राइस बैंड 614 रुपये के हिसाब से 8% प्रीमियम है. जबकि सोमवार को जीएमपी 47 रुपये था.

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज का मानना है कि 614 के अपर प्राइस बैंड पर, यह आईपीओ 9MFY25 एनुअलाइज्‍ड पी/ई और EV/EBITDA मल्टीपल पर 24.2x और 15.1x के वैल्‍युएशन पर है, जो पोस्‍ट इश्‍यू कैपिटल पर आधारित है. कंपनी FY23 और FY24 में पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप की सबसे बड़ी सप्‍लायर्स में से एक है. यह भारत में कुछ ऐसी कंपनियों में से एक है जो वर्टिकली इंटीग्रेटेड टर्नकी सोलर पंपिंग सिस्टम तैयार करती है.

कंपनी ने FY22 से FY24 के बीच 45.1% की रेवेन्यू, 97.4% की EBITDA, और 140.2% की PAT CAGR दर्ज की है. वर्तमान में, कंपनी के पास 1,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है, जो उसके 9MFY25 एनुअलाइज्‍ड रेवेन्‍यू का 0.8 गुना है. इसके अलावा, कंपनी के पास 3,200 करोड़ रुपये की बोली पाइपलाइन है, जो अच्छी ग्रोथ संभावनाएं दर्शाती हैं.

Also read : Fact Check: 5 लाख रुपये का मुद्रा लोन पाने के लिए 2100 रुपये का करना पड़ता है जमा? वायरल दावे की हकीकत

ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग के अनुसार यह सोलर पंप सेगमेंट में लीडिंग कंपनियों में शामिल है. कंपनी ने अपने रेवेन्‍यू और नेट प्रॉफिट दोनों में ग्रोथ दर्ज की है. FY24 से मुनाफे में आई तेजी का मुख्य कारण इसका सोलर पंप सेगमेंट की ओर बढ़ना है. आईपीओ के बाद कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त हो जाएगी और इसके द्वारा की जा रही विस्तार योजनाएं भविष्य में आय में और इजाफा करेंगी. 

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo