scorecardresearch

Air India और AirAsia India के बीच अहम समझौता, हवाई सफर करने वालों को अब होगा ये बड़ा फायदा

सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने आज एयर इंडिया (Air India) के साथ अपने अहम समझौते का ऐलान किया है.

सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने आज एयर इंडिया (Air India) के साथ अपने अहम समझौते का ऐलान किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Pact with Air India on passenger transfer a standard one says Budget carrier AirAsia India

दोनों ही विमान कंपनियां एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया टाटा ग्रुप (Tata Group) का हिस्सा हैं.

सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरएशिया इंडिया (AirAsia India) ने आज (12 फरवरी) एयर इंडिया (Air India) के साथ अपने अहम समझौते का ऐलान किया है. यह समझौता हवाई यात्रियों की अदला-बदली को लेकर हुआ है. समझौते के तहत हवाई यात्रा को लेकर अगर कोई दिक्कत आती है तो एयरएशिया इंडिया के यात्रियों को एयर इंडिया में और एयर इंडिया के यात्रियों को एयरएशिया इंडिया में बिठाया जा सकता है.

PPF: पीपीएफ अकाउंट में निवेश की अपनाएं ये ट्रिक, खाते में अधिक ब्याज होगा क्रेडिट

दो साल के लिए हुआ एग्रीमेंट

Advertisment

एयरएशिया के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि यह समझौता एक स्टैंडर्ड एग्रीमेंट है जिसके तहत हवाई यात्रियों को अंतिम समय में अगर कोई दिक्कत आती है तो एक कंपनी के विमान से दूसरी कंपनी के विमान में बिठाया जाता है. एयरएशिया ने ऐसा ही एग्रीमेंट अन्य भारतीय विमान कंपनियों के किया हुआ है. यह अरेंजमेंट इस महीने से लेकर अगले दो साल के लिए प्रभावी रहेगा. दोनों ही विमान कंपनियां IROPS (इर्रेगुलेर ऑपरेशंस) के तहत एग्रीमेंट किया है. इसके तहत एयर इंडिया और एयरएशिया इंडिया के यात्रियों की अदला-बदली हो सकेगी लेकिन एस्सेप्टिंग एयरलाइन के एयरपोर्ट मैनेजर द्वारा तय किए गए उपलब्थता के आधार पर ही यात्रियों को सीटें मिलेंगी.

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में इस कंपनी में कम की हिस्सेदारी, इस साल 16 फीसदी तक उछल चुके हैं शेयर

दोनों विमान कंपनियां टाटा ग्रुप की

दोनों ही विमान कंपनियां टाटा ग्रुप (Tata Group) का हिस्सा हैं. पिछले महीने एयर इंडिया आधिकारिक रूप से टाटा ग्रुप की हो गई. वहीं एयरएशिया इंडिया टाटा सन्स और एयरएशिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड (मलेशिया) की ज्वाइंट वेंचर है. टाटा सन्स की इसमें 83.67 फीसदी हिस्सेदारी है. एयरएशिया पहली विदेशी विमान कंपनी है जिसने भारत में अपनी सब्सिडियरी बनाई और इसके जरिए ही टाटा ग्रुप की एविएशन इंडस्टी में वापसी हुई थी.

(इनपुट: पीटीआई)

Air India Airasia