scorecardresearch

Paytm lay off: पेटीएम से बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की खबर, मार्च तिमाही में भी घटे थे 3500 कर्मचारी

Paytm lay off: पेटीएम के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद से कंपनी के कारोबार के लिए चुनौतियां बढ़ी हुई हैं. मार्च में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या 15-20% घटाने के संकेत दिए थे.

Paytm lay off: पेटीएम के खिलाफ रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद से कंपनी के कारोबार के लिए चुनौतियां बढ़ी हुई हैं. मार्च में कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या 15-20% घटाने के संकेत दिए थे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Paytm, Paytm Stock Price, Buy or Sell Paytm, Brokerage on Paytm Share, One 97 Communications

Paytm lay off: पेटीएम के कर्मचारियों को बड़ी तादाद में नौकरी से निकाले जाने की खबर है. (File Photo : Reuters)

Paytm lays off undisclosed number of employees: पेटीएम ब्रांड की ओनर फिनटेक फर्म वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) बड़ी संख्या में अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. यह जानकारी कंपनी ने खुद एक बयान जारी करके दी है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसने कितने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. कंपनी ने कर्मचारियों को निकालने के फैसले को अपने री-स्ट्रक्चरिंग प्लान का हिस्सा बताया है. कंपनी ने मार्च महीने में संकेत दिए थे कि वो अपने कर्मचारियों की संख्या में करीब 15-20 फीसदी की कटौती कर सकती है. उस वक्त सामने आई खबरों में अनुमान लगाया गया था कि वर्कफोर्स में इतनी कटौती किए जाने पर 5 से 6 हजार कर्मचारियों की छंटनी हो सकती है. मार्च तिमाही के दौरान भी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की संख्या करीब 3500 कम की थी.  


कर्मचारियों को दूसरी जगह नौकरी दिलाने में सहयोग 

वन 97 कम्युनिकेशंस (OCL) के ताजा बयान के मुताबिक उसका एचआर डिपार्टमेंट निकाले जा रहे कर्मचारियों को दूसरी कंपनियों में नौकरी दिलाने के लिए सहयोग कर रहा है. बयान के मुताबिक पेटीएम के एचआर डिपार्टमेंट इसके लिए करीब 30 ऐसी कंपनियों के साथ संपर्क किया है, जो अभी हायरिंग कर रही हैं. बयान के मुताबिक जिन कर्मचारियों कंपनी के री-स्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत इस्तीफे दे दिए हैं और अपनी जानकारी शेयर की है, उन्हें दूसरी जगह जॉब दिलाने में मदद की जा रही है. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उसके इस री-स्ट्रक्चरिंग प्लीन का असर कितने कर्मचारियों की नौकरी पर पड़ रहा है. कंपनी ने यह दावा भी किया है कि वो कर्मचारियों के बकाया बोनस का भुगतान भी कर रही है, ताकि पूरी प्रक्रिया में फेयरनेस और ट्रांसपैरेंसी बनी रहे. 

Advertisment

Also read : यात्री वाहनों की बिक्री घटी, मई में बिकी 303358 गाड़ियां, इस सेगमेंट के वाहनों की सेल में उछाल

मार्च तिमाही में रह गए थे 36,521 कर्मचारी 

पेटीएम के मार्च तिमाही के नतीजों में बताया गया था कि पिछले तीन महीनों में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या करीब 3500 घटकर 36,521 रह गई है. कंपनी ने इसे मुख्य तौर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर लगाई गई रोक का असर बताया था. आरबीआई ने 15 मार्च से पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को किसी भी ग्राहक के खाते, वॉलेट और FASTags में डिपॉजिट, क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. पेटीएम ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 550 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था. जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का घाटा 167.5 करोड़ रुपये रहा था.  वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी अपने नॉन-कोर बिजनेस में कटौती करेगी और AI की मदद से कंपनी के कर्मचारियों की संख्या घटाई जाएगी. कंपनी इस तरह से प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखने के लिए काम करेगी. 

One 97 Communications Paytm