/financial-express-hindi/media/media_files/ihKfhz2iXN2KShQYVnz4.jpg)
Paytm की मालिक कंपनी ने जून तिमाही के लिए निराशाजनक तिमाही नतीजे घोषित किए हैं. (File Photo : Reuters)
Paytm Q1FY25 Results: पेटीएम ब्रांड की मालिक कंपनी 'वन 97 कम्यूनिकेशंस' (One97 Communications) ने निराशाजनक तिमाही नतीजों का एलान किया है. 30 जून को खत्म तीन महीनों के दौरान कंपनी का घाटा बढ़कर 840 करोड़ रुपये हो गया है. यह लिस्टिंग के बाद से अब तक कंपनी का सबसे बड़ा तिमाही घाटा है. पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 358.4 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. इन वित्तीय नतीजों की जानकारी कंपनी ने शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. पेटीएम के पेमेंट बैंकिंग कारोबार पर लगी रोक को कंपनी के प्रदर्शन में आई इस गिरावट के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. पेटीएम ने इन खराब नतीजों के बावजूद उम्मीद जाहिर की है कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी रेवेन्यू और प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा.
वित्तीय प्रदर्शन में चौतरफा गिरावट
अप्रैल से जून 2024 की तिमाही के दौरान फिनटेक फर्म 'वन 97 कम्यूनिकेशंस' की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 33.48 फीसदी की गिरावट के साथ 1,639.1 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,464.2 करोड़ रुपये रही थी. पेटीएम ब्रांड की मालिक कंपनी का पब्लिक इश्यू नवंबर 2021 में आया था. जून 2024 तिमाही का घाटा उसके बाद से अब तक तक का सबसे बड़ा घाटा है. जून तिमाही में एंप्लाई स्टॉक ऑप्शन की लागत से पहले कंपनी का एबिटा (EBITDA) निगेटिव यानी माइनस 545 करोड़ रुपये रहा. पहले जाहिर अनुमानों में भी इसके (-) 500 करोड़ से (-) 600 करोड़ रुपये के बीच रहने का अंदाजा लगाया गया था. जून तिमाही के दौरान कंपनी के पेमेंट बिजनेस से होने वाली आय में करीब 39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसकी कुल आय (Total Revenue) में पेमेंट बिजनेस का योगदान लगभग 69 फीसदी रहा है. कंपनी की फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट की रेवेन्यू में तो इसी दौरान 86 फीसदी की गिरावट आई है.
नियमों के पालन से जुड़ी दिक्कतों के कारण हुई कार्रवाई
रिजर्व बैंक के निर्देश की वजह से पेटीएम को अपना पेमेंट बैंक का कारोबार बंद करना पड़ा है. आरबीआई ने कंपनी के खिलाफ यह कार्रवाई उसके पेमेंट बैंकिंग कारोबार में कंप्लायंस यानी नियमों के पालन से जुड़ी कई खामियां पाए जाने के बाद की थी. हालांकि डिजिटल पेमेंट के लिए पेटीएम के ऐप का इस्तेमाल अब भी हो रहा है, लेकिन इसके लिए दूसरे बैंकों का इस्तेमाल करना पड़ता है. साथ ही पेटीएम के फास्टैग और वॉलेट बंद कर दिए गए हैं. मई में ही कंपनी ने कहा था कि आरबीआई की कार्रवाई का पूरा असर उसके जून तिमाही के नतीजों पर पड़ने के आसार हैं.
आरबीआई के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयर्स में भारी देखने को मिली है. हालांकि शुक्रवार को तिमाही नतीजे सामने आने के बाद वन 97 कम्यूनिकेशंस के शेयर में गिरावट नजर नहीं आई. बल्कि दोपहर 12 बजकर 10 मिनट के आसपास कंपनी के शेयर करीब 0.60% की तेजी के साथ 448 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयर करीब 41 फीसदी गिर चुके हैं.