scorecardresearch

Budget 2023: बजट से इन 6 शेयर्स को मिलेगा बूस्‍ट, 3-4 महीने में मिल सकता है 23% तक रिटर्न

Stocks to Buy Pre Budget: बजट में कुछ खास सेक्‍टर फोकस में रहने वाले हैं. वित्‍त मंत्री के एलानों से इन सेक्‍टर के क्‍वालिटी शेयरों को बूस्‍ट मिल सकता है.

Stocks to Buy Pre Budget: बजट में कुछ खास सेक्‍टर फोकस में रहने वाले हैं. वित्‍त मंत्री के एलानों से इन सेक्‍टर के क्‍वालिटी शेयरों को बूस्‍ट मिल सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Budget 2023: बजट से इन 6 शेयर्स को मिलेगा बूस्‍ट, 3-4 महीने में मिल सकता है 23% तक रिटर्न

Budget 2023 Stocks: बजट में कुछ सेक्‍टर पर सरकार का खास फोकस रह सकता है.

Pre Budget 2023 Stock Picks: 1 फरवरी को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023 पेश करने जा रही हैं. शेयर बाजार और निवेशकों की नजरें भी वित्‍त मंत्री के एलानों पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि बजट में कुछ सेक्‍टर पर सरकार का खास फोकस रह सकता है, जिससे उन सेक्‍टर के क्‍वालिटी शेयरों को बूस्‍ट मिल सकता है. इनमें एग्रीकल्‍चर, पावर और कंज्‍यूमर सेक्‍टर भी शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस एलकेपी सिक्‍योरिटीज ने इन सेक्‍टर से अलग अलग 6 शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनें बजट एलानों के बाद रैली देखने को मिल सकती है. अगर आप भी बजट पहले कुछ शेयरों की तलाश में हैं तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Metro Brands IPO प्राइस से 74% मजबूत, तेजी का नया रिकॉर्ड बनाएगा झुनझुनवाला का ये स्‍टॉक

Power Finance Corporation

Advertisment

बाय रेंज: 130-125 रुपये
टारगेट: 156-167 रुपये
स्‍टॉप लॉस: 118
ड्यूरेशन: 3-4
रिटर्न: 20%

Power Finance Corporation देश के पावर सेक्‍टर की बैकबोन कंपनी है. बजट 2023 में पावर सेक्‍टर फोकस एरिया रहने वाला है. इस सेक्‍टर के लिए सरकार कुछ बड़े एलान कर सकती है. यह शेयर 6 साल से कंसोलिडेशन फेज में रहने के बाद अब पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है. यह 50 डे एसएमए के पार बना हुआ है और स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई भी बुलिश मोड में है. आने वाले 3 से 4 महीनों में यह 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

दो दिन में 4900% का उछाल! चाइनीज कनेक्शन वाले इस शेयर में आखिर ऐसा क्या है खास?

ITC

बाय रेंज: 315-305
टारगेट: 370-385
स्‍टॉप लॉस: 285
ड्यूरेशन: 3-4
रिटर्न: 22%

ITC ने अपना प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो लगातार डाइवर्सिफाइड बनाए रखा है. हाल ही में कुछ नए लॉन्‍च और पाइपलाइन में नए प्रोडक्‍ट होने का फायदा कंपनी को मिलेगा. पिछले कुछ महीनों में रेट हाइक, महंगाई, जियो पॉजिटिकल टेंशन, सप्‍लाई चेन जैसे कारणों से एफएमसीजी स्‍पेस का प्रदर्शन कमजोर रहा है. लेकिन ITC ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लंबे समय तक अंडरपरुॉर्मर रहे इस शेयर में अपट्रेंड बना हुआ है. स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई भी बुलिश मोड में है. यह 3 से 4 महीनों में 22 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Tata Power

बाय रेंज: 225
टारगेट: 260-270
स्‍टॉप लॉस: 180
अवधि: 3-4
रिटर्न: 21%

Tata Power एक पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी है, जिस पर सरकार का फोकस है. रीन्‍यूबल एनर्जी, सोलर एनर्जी और ईवी पर सरकार का कैपिटल अलोकेशन बढ़ सकता है. फिलहाल टाटा ग्रुप का यह शेयर पावर सेक्‍टर का डायमंड है. लंबे समय तक अंडरपरुॉर्मर रहने के बाद पिछले कुछ महीनों से शेयर में तेजी है. यह 52 हफ्तों के हाई के करीब ट्रेड कर रहा है. स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई भी बुलिश मोड में है. यह 3 से 4 महीनों में 21 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

NTPC

बाय रेंज: 160-166
टारगेट: 180-200
स्‍टॉप लॉस: 148
अवधि: 3-4
रिटर्न: 23%

NTPC पावर प्रोड्यूसर कंपनी है. बजट में पावर सेक्‍टर पर सरकार का फोकस रहने वाला है. कंपनी का मार्केट शेयर पावर प्रोडक्‍शन में 25 फीसदी है. पिछले कुछ हफ्ते 160-183 की रेंज में यह कंसोलिडेट हुआ है. लेकिन अब इसमें एक बेहतर मोमेंटम दिख रहा है. स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई भी बुलिश मोड में है. यह 3 से 4 महीनों में 23 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Siemens

बाय रेंज: 2800-2835
टारगेट: 3200-3400
स्‍टॉप लॉस: 2600
अवधि: 3-4
रिटर्न: 20%

Siemens को इलेक्टिफिकेशन और सिग्‍नलिंग पर रेलवे की कैपेक्‍स थीम का फायदा मिलेगा. कंपनी का ऑर्डरबुक मजबूत है. रेलवे, मेट्रो और एयरपोर्ट की ओर से इसे अच्‍छा खासा ऑर्डर मिला है. 2700-3000 की रेंज में कंसोलिडेट होने के बाद इसमें ब्रेकआउट आया है. स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर आरएसआई भी बुलिश मोड में है. यह 3 से 4 महीनों में 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

Chambal Fertilisers

बाय रेंज: 280-289
टारगेट: 325-360
स्‍टॉप लॉस: 260
अवधि: 3-4
रिटर्न: 20%

एग्री सेक्‍टर का स्‍टॉक Chambal Fertilisers को पिछले दिनों गवर्नमेंट सब्सिडी, रुपये में गिरावट और रूस व यूक्रेन युद्ध के चलते कमजोरी देखने को मिली. हालांकि यह यूरिया सेक्‍टर में मजबूत कंपनी है. सरकार का फोकस बजट में एग्री सेक्‍टर पर होगा, जिसका फायदा इसे मिलेगा. यह 3 से 4 महीनों में 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Ntpc Itc Ltd Itc Tata Power Fertilisers Nirmala Sitharaman Budget 2023 Union Budget 2023