scorecardresearch

Physics Wallah IPO: फिजिक्सवाला का आईपीओ लाने की तैयारी, 3,280 करोड़ रुपये जुटाने का टार्गेट

Physics Wallah IPO: दिग्गड एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला अपकमिंग आईपीओ के जरिए 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. फंड का इस्तेमाल नए और मौजूदा सेंटर, तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्केटिंग में होगा.

Physics Wallah IPO: दिग्गड एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला अपकमिंग आईपीओ के जरिए 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. फंड का इस्तेमाल नए और मौजूदा सेंटर, तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्केटिंग में होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Physics Wallah IPO, Physics Wallah stock, Physics Wallah shares, online education IPO, EdTech IPO India, JEE NEET GATE UPSC courses, EdTech expansion India, Noida EdTech company, IPO 2025 India, Physics Wallah funding, online learning India, hybrid learning centers, offline learning centers, digital education India, EdTech growth, Physics Wallah investment, Xylem Learning investment, Uttkarsh Classes EdTech, IPO news Hindi, फिजिक्सवाला आईपीओ, फिजिक्सवाला शेयर, ऑनलाइन एजुकेशन आईपीओ, एडटेक आईपीओ भारत, जेईई नीट गेट यूपीएससी कोर्स, नोएडा एडटेक कंपनी, डिजिटल शिक्षा भारत, हाइब्रिड सेंटर भारत, ऑफलाइन एजुकेशन केंद्र, एडटेक विस्तार, फंडिंग और निवेश, फिजिक्सवाला फंडिंग, एक्साइलम लर्निंग निवेश, उत्कर्ष क्लासेस एडटेक, आईपीओ समाचार हिंदी, 3820 करोड़ आईपीओ, IPO मार्केट अपडेट, निवेश अवसर भारत, EdTech startup IPO, ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म, छात्रवृत्ति केंद्र भारत, प्रतियोगी परीक्षा तैयारी

नोएडा की एडटेक कंपनी Physics Wallah ने मार्च में कॉन्फिेडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट के जरिए आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किए और जुलाई में सेबी से मंजूरी मिली. (Image: FE File)

Physics Wallah IPO: नोएडा की ऑनलाइन ऐडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (Physics Wallah) आईपीओ (Initial Public Offering-IPO) के जरिए 3,820 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है. मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास फाइल किए गए अपडेटेड दस्तावेजों के अनुसार, अपकमिंग आईपीओ में 3,100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि फाउंडर अलख पाण्डे (Alakh Pandey) और प्रतीक (Prateek Boob) मिलकर 720 करोड़ रुपये तक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) करेंगे. दोनों के पास फिलहाल कंपनी की 40.35% हिस्सेदारी है.

कंपनी ने मार्च में कॉन्फिेडेंशियल प्री-फाइलिंग रूट से आईपीओ के लिए ड्राफ्ट फाइल किए थे और जुलाई में मार्केट रेगुलेटर सेबी की मंजूरी हासिल की थी. अब आईपीओ लॉन्च से पहले अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस यानी यूडीआरएचपी (Updated Draft Red Herring Prospectus - UDRHP) दाखिल किया गया है.

Advertisment

Also read : Viral Video Impact : हिमाचल बाढ़ के वायरल वीडियो से उठा पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का मुद्दा, सुप्रीम कोर्ट के नोटिस पर क्या होगी कार्रवाई?

आईपीओ से मिले फंड का कहां होगा इस्तेमाल

फंड का इस्तेमाल भी विस्तार और रणनीतिक निवेश पर होगा. 460.5 करोड़ रुपये नए ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर खोलने में, 548.3 करोड़ रुपये मौजूदा केंद्रों के पट्टे के भुगतान में, और 47.2 करोड़ रुपये अपनी सब्सिडियरी कंपनी जाइलम लर्निंग (Xylem Learning) में निवेश के लिए खर्च किए जाएंगे. इसमें नए केंद्रों के लिए 31.6 करोड़ रुपये और पट्टे/छात्रावासों के लिए 15.5 करोड़ रुपये शामिल हैं. इसके अलावा, 33.7 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस एंड एडुटेक के केंद्रों के पट्टे के लिए, 200.1 करोड़ रुपये सर्वर और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर में, 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग पहल के लिए और 26.5 करोड़ रुपये उत्कर्ष क्लासेस में अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तय किए गए हैं.

फिजिक्सवाला जेईई (JEE), नीट (NEET), गेट (GATE) और यूपीएससी (UPSC) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोर्सेज उपलब्ध कराता है. इसके अलावा, कंपनी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब (YouTube), वेबसाइट और ऐप, टेक इनेबल ऑफलाइन और हाइब्रिड सेंटर्स के जरिए स्किल डेवलेपमेंट प्रोग्राम भी चलाता है, जो डिजिटल एजुकेशन को व्यक्तिगत सहायता और इंटरैक्टिव सीखने के साथ जोड़ते हैं. यह आईपीओ फिजिक्सवाला की तेजी से बढ़ती एडटेक मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने और ऑफलाइन व हाइब्रिड केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है.

Ipo