/financial-express-hindi/media/media_files/VhbbHTfgSdbqeYavuodz.jpg)
Nykaa Stock Price: नायका के शेयरों में आज 6 फीसदी तक तेजी आई और यह 170 रुपये के भाव पर पहुंच गया. (Reuters)
Nykaa Share Price: नायका ब्रांड ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में आज इट्राडे में 6 फीसदी तक तेजी आई और यह 170 रुपये के भाव (Nykaa Stock Price) पर पहुंच गया. मंगलवार को कंपनी का शेयर 160 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आए हैं. नायका ब्रांड ऑपरेटर का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 106 फीसदी बढ़कर 17.5 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 8.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं. फिलहाल यह शेयर अपने आलटाइम हाई 429 रुपये से करीब 63 फीसदी डिस्काउंट पर है.
ब्रोकरेज की रेटिंग और टारगेट
HSBC
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 240 रुपये
Elara
रेटिंग: Accumulate
टारगेट प्राइस: 185 रुपये
Jefferies
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 210 रुपये
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग: Overweight
टारगेट प्राइस: 190 रुपये
जेएम फाइनेंशियल
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 210 रुपये
Nuvama
रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 189 रुपये
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस Nuvama के अनुसार Nykaa ने Q2FY24 के बाद सस्टेनेबल ग्रोथ के साथ एक स्टेबल तिमाही रिपोर्ट की है, जिसमें BPC और फैशन ने 20 फीसदी और 31 फीसदी की NSV ग्रोथ दर्ज की है. Nykaa का टॉप लाइन अनुमान के अनुरूप रहा है, कुल EBITDA मार्जिन 5.5 फीसदी भी अनुमान के मुताबिक रहा और इसमें सालाना बेसिस पर 20 बीपीएस का सुधार देखा गया. ESOP और GCC विस्तार से 60 बेहिसस प्वॉइंट का असर पड़ा, जो जारी रहेगा. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार कंपनी ग्रोथ पर फोकस कर रही है, जो बिग पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 187 रुपये से बढ़ाकर 189 रुपये कर दिया.
BLS E-Services ने भर दी जेब, लिस्टिंग पर 130% का तगड़ा रिटर्न, क्या कर लें मुनाफा वसूली
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले के अनुसार Nykaa के फैशन और ईबी2बी सेगमेंट में प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार एक पॉजिटिव ग्रोथ है. ब्रोकरेज ने स्टॉक में 190 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'overweight' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने कहा कि Nykaa के ऑपरेटिंग लीवरेज से भविष्य में कंपनी के EBITDA मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 210 रुपये के टारगेट के साथ नायका पर 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है.
Nykaa के कैसे रहे नतीजे
नायका ब्रांड ऑपरेटर FSN E-Commerce Ventures का मुनाफा दिसंबर तिमाही में सालाना बेसिस पर 106 फीसदी बढ़कर 17.5 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 8.5 करोड़ का मुनाफा हुआ था. जबकि मौजूदा फाइनेंशियल की दूसरी तिमाही (Q2FY24) में कंपनी को 7.8 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू करीब 22 फीसदी बढ़कर 1788.8 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1462.83 करोड़ था. सकल व्यापारिक मूल्य एक साल पहले की अवधि में 29 फीसदी बढ़ गया है. तिमाही के लिए EBITDA 26 फीसदी बढ़कर 98.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन 20 बीपीएस बढ़कर 5.5 फीसदी रहा. Nykaa का GMV सालाना बेसिस पर 29 फीसदी बढ़कर 3619.4 करोड़ रहा. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर डिविजन में GMV 25 फीसदी बढ़कर 2369.7 करोड़ रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)