scorecardresearch

Rally in Adani Stocks: अडानी ग्रुप ने समय से पहले चुकाया कर्ज, 10 में से 5 शेयर में अपर सर्किट, नीचे से 105% तक हुए मजबूत

Adani Group: अडानी ग्रुप ने कहा कि उसने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है.

Adani Group: अडानी ग्रुप ने कहा कि उसने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rally in Adani Stocks: अडानी ग्रुप ने समय से पहले चुकाया कर्ज, 10 में से 5 शेयर में अपर सर्किट, नीचे से 105% तक हुए मजबूत

Adani Group Shares Strong Come Back: अडानी ग्रुप के लिए एक के बाद एक पॉजिटिव खबरें आ रही हैं, जिसके चलते ग्रुन कंपनियों के शेयरों में दमदार रिकवरी है. भारी भरकम गिरावट के बाद अडानी ग्रुप शेयरों में लगातार छठें दिन रैली देखने को मिली रही है. बुधवार को 10 में से 10 शेयर मजबूत हुए हैं. 5 में अपर सर्किट भी लगा. इस तेजी के बीच ग्रुप शेयरों में हाल फिलहाल के लो से करीब 105 फीसदी तक मजबूती आ गई है. वहीं ग्रुप कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर करीब 8.50 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. इस तेजी के बीच खुद गौतम अडानी की दौलत में भी इजाफा हुआ है और अमीरों की लिस्ट में वह 24वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

Crorepati Stocks: अमिताभ बच्चन का करोड़पति स्टॉक, मेगास्टार ने 5 साल में कमाया 6 गुना मुनाफा

अडानी ग्रुप शेयर लो से 105% तक मजबूत

Advertisment

Adani Ports में 2 फीसदी तेजी है और यह 706 रुपये का हो गया है. 3 फरवरी को यह 395 रुपये पर था. यानी इस लो से शेयर 76 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है.
Adani Enterprises में 5 फीसदी तेजी आई और यह 2088 रुपये पर पहुंच गया है. 3 फरवरी को यह 1017 रुपये पर था. यानी इस लो से शेयर 105 फीसदी मजबूत हुआ है.
जबकि Adani Wilmar में 5 फीसदी तेजी है और यह 461 रुपये का हो गया है. 28 फरवरी को यह 327 रुपये पर था. जिसके बाद से यह 36 से 37 फीसदी मजबूत हुआ है.
NDTV में 5 फीसदी तेजी है और यह 242 रुपये का हो गया है. 28 फरवरी को शेयर 173 रुपये पर था. तबसे इसमें 37 फीसदी तेजी आई है.
Adani Transmission में 5 फीसदी तेजी है और यह 820 रुपये का हो गया है. 1 मार्च को शेयर 630 रुपये पर था. यानी लो से 24 फीसदी मजबूत हुआ है.
Adani Total Gas में 5 दिनों में 21 फीसदी तेजी है और यह 820 रुपये का हो गया है. यह 650 रुपये के लो से 30 फीसदी मजबूत हुआ है.
Adani Green Energy के शेयर में 5 फीसदी तेजी है और य‍ह 619 रुपये के भाव पर आ गया है. 28 फरवरी को यह 493 रुपये पर था.
Adani Power के शेयर में 5 फीसदी तेजी रही है और य‍ह 187 रुपये के भाव पर आ गया है. यह अपने एक साल के लो 117 रुपये से 54 फीसदी मजबूत हो चुका है.

गौतम अडानी की दौलत में इजाफा

अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी के बीच खुद गौतम अडानी की दौलत में पिछले 5 से 6 दिनों में करीब 1 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. उनकी दौलत बढ़कर 416800 करोड़ पर पहुंच गई. इसके साथ ही उनकी अमीरों की लिस्‍ट में रैंकिंग सुधरकर 24 हो गई है. वैसे इस साल अबतक उनकी दौलत में 548000 करोड़ की कमी आई है. पिछले साल सितंबर में उनकी दौलत 12 लाख करोड़ से ज्‍यादा थी.

अडानी ग्रुप के लिए पॉजिटिव खबरें

अडानीर ग्रुप ने कहा कि उसने शेयरों को गिरवी रखकर लिए गए 7,374 करोड़ रुपये के कर्ज को चुका दिया है और इस तरह के अन्य लोन का भी वह मार्च अंत तक भुगतान कर देगा. अडानी ग्रुप ने एक बयान में कहा कि 7,374 करोड़ रुपये के शेयर-समर्थित कर्ज को निर्धारित अवधि से पहले ही चुका दिया गया है, जबकि इनकी अवधि अप्रैल, 2025 में पूरी होने वाली थी.

NSE ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क से बाहर कर दिया है. अन्य अडानी ग्रुप की कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और अडानी पोर्ट्स को भी 2 फरवरी को शॉर्ट टर्म एडिशनल सर्विलांस फ्रेमवर्क (एसटी-एएसएम) के तहत रखा गया था. हालांकि, ये कंपनियां 13 फरवरी को कुछ ही समय बाद ST-ASM ढांचे से बाहर निकल गईं.

Stock Market Adani Enterprises Adani Group Gautam Adani