/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/xGsqUBNSeyHawvNj5PDx.jpeg)
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: सेलिब्रिटी निवेशक रेखा झुनझुनवाला अपने हस्बैंड राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को मैनेज कर रही हैं.
Ace Investors: सेलिब्रिटी निवेशक रेखा झुनझुनवाला अपने हस्बैंड राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो को मैनेज कर रही हैं. आज उनके पोर्टफोलियो में 28 शेयर हैं और उनकी कुल वैल्यू 28,933.3 करोड़ है. वैसे तो पोर्टफोलियो में राकेश झुनझुनवाला के ज्यादातर पसंदीदा शेयर शामिल हैं, लेकिन मार्च तिमाही के दौरान रेखा झुनझुनवाला ने कुछ कंपनियों के शेयर खरीदे हैं तो कुछ बेचे भी हैं. उनके पोर्टफोलियो में 2 नए शेयर भी शामिल हुए हैं. रेखा झुनझुनवाला के अलावा डॉली खन्ना, विजय केडिया और आरके दमानी जैसे दिग्गजों ने भी कुछ न कुछ बदलाव निवेश स्ट्रैटेजी में किया है.
रेखा झुनझुनवाला
इन कंपनियों में नया निवेश
सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी: 1.9%
राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स: 5.2%
यहां बढ़ाया स्टेक
Titan Company: 0.12%
किस कंपनी में कितनी घटाई हिस्सेदारी
ऑटोलाइन इंडस्ट्रीज: 0.4%
इडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज: 0.2%
D B Realty: 0.04%
Nazara Technology: 0.04%
Aptech: 0.01%%
इनमें 1 फीसदी से कम रह गया स्टेक
Singer India: अब 1% से कम, पहले 7.9% थी.
Bilcare Ltd: अब 1% से कम, पहले 7.4% थी.
डिशमैन कारबोजेन: अब 1% से कम, पहले 1.6% थी.
राधाकिशन दमानी
इन शेयरों में मामूली बिकवाली
इंडिया सीमेंट: 0.01
United Breweries: 0.02
Avenue Supermarts: 0.02
डॉली खन्ना
नया निवेश
सोम डिस्टलरीज एंड ब्रिवेरीज: 1.3%
किस कंपनी में कितनी घटाई हिस्सेदारी
Nitin Spinners: 0.1%
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन: 0.1%
प्रकाश पाइप्स: 0.1%
Simran Farms: 0.1%
टालब्रॉस ऑटोमोटिव: 0.2%
अजंता सोया: 0.2%
KCP Ltd: 0.2%
Tinna Rubber: 0.2%
मॉन्टे कार्लो फैशंस: 0.4%
वहीं रामा फास्फेट में हिस्सेदारी घटाकर 1% से कम कर लिया. पहले कंपनी में 1.5% हिस्सेदारी थी.
विजय केडिया
पोर्टफोलियो में नए शेयर और उनकी हिस्सेदारी
पटेल इंजीनियरिंग: 1.3%
Precision Camshafts: 1.1%
अफोर्डेबल रोबोटिक एंड ऑटोमेशन: 13.4%
इन कंपनियों में भी स्टेक बढ़ाया
Atul Auto: 1.5% से बढ़ाकर 8.4%
Neuland Lab: 1% से बढ़ाकर 1.2%
Heritage Foods: 1% से बढ़ाकर 1.1%
किनमें कितनी घटी हिस्सेदारी
Tejas Networks: 0.3%
Ramco Systems: 0.3%