/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/IeFRgRDKgwI4t6ol6rEV.jpg)
Mukesh Ambani is one the richest business tycoons in the world.
Buy or Sell RIL: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज बढ़त देखने को मिल रही है और यह 2466 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 2443 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को ही बाजार बंद होने के बाद RIL ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए थे. RIL का कंसो मुनाफा सालाना बेसिस पर 15 फीसदी कम हुआ है, हालांकि रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़ गया है. टेलिकॉम और रिटेल बिजेनस में साफ्ट ग्रोथ रही है. ओवरआल डेट भी बढ़ा है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का नजरिया शेयर को लेकर पॉजिटिव है और आगे वे कंपनी में हेल्दी ग्रोथ देख रहे हैं. जानते हैं कि नतीजों के बाद बाद शेयर में आपकी क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए.
5G के विस्तार का मिलेगा फायदा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने RIL के शेयर में 2800 रुपये टारगेट प्राइस के लिहाज से निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस पर इसमें 15 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि RIL का कंसो ग्रॉस डेट बढ़कर 3,03500 करोड़ हो गया है. जो दूसरी तिमाही में 2,94900 करोड़ था. नेट डेट 110200 करोड़ रहा है.
सेग्मेंट वाइज कंज्यूमर बिजनेस की बात करें तो रिटेल और टेलिकॉम दोनों में सॉफ्ट ग्रोथ दिखी है. हालांकि आगे 5G के विस्तार का फायदा मिलेगा. ऑयल एंड गैस सेग्मेंट में मार्जिन बेहतर हुआ है. आगे चीन में इकोनॉमी खुलने से अर्निंग मोमेंटम जारी रह सकता है.
रिटेल बिजनेस में एक्सपेंशन का बेनेफिट
ओवर आल रिटेल बिजनेस में एक्सपेंशन का बेनेफिट हो रहा है, वहीं RJio को भी टैरिफ हाइक का फायदा मिलना चाहिए. अगले कुछ तिमाही में ARPU में अच्छे सुधार की उम्मीद है. IEA के अनुसार 2023 में ग्लोबल ऑयल डिमांड 1.9 mb/d बढ़ सकता है. वहीं पॉलिमर और पॉलिस्टर के डोमेस्टिक डिमांड में मजबूती है. ब्रोकरेज ने FY23/FY24 के लिए RIL के कैपेक्स का अनुमान INR165000 करोड़/75000 करोड़ से रिवाइज कर 170000 करोड़/100000 करोड़ कर दिया है.
Jio और O2C में मजबूती
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 2850 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है. ब्रोकरेज का मानना है कि O2C परफॉर्मेंस बेहतर है और कंज्यूमर बिजनेस भी मजबूत बना हुआ है. Jio और O2C में मजबूती है, हालांकि नेट डेट और कैपेक्स और बढ़ सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने FY23 के लिए EPS का अनुमान 6 फीसदी घटाया है, जबकि FY24-25 के लिए EPS अनुमान बरकरार रखा है.
Reliance Industries के कैसे रहे नतीजे
Reliance Industries के कंसो मुनाफे में सालाना आधार पर (YoY) करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि रेवेन्यू में करीब 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान 15792 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18549 करोड़ रुपये से 15 फीसदी कम है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 1.91 लाख करोड़ से बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये रहा. EBITDA करीब 13.5 फीसदी YoY बढ़कर 38,460 करोड़ रुपये हो गया.
Jio का कंसो मुनाफा 28.6 फीसदी बढ़कर 4,881 करोड़ रहा, जबकि फाइनेंस कास्ट में 17 फीसदी गिरावट रही और यह 1,047 करोड़ रहा. Jio का ARPU 178.2 रुपये प्रति सब्सक्राइबर रहा जो पिछली तिमाही में 177.2 रुपये था. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 151.6 रुपये था.
Reliance Retail ने रिकॉर्ड तिमाही रेवेन्यू हासिल किया. O2C बिजनेस की बात करें तो रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 10 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रहा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)