/financial-express-hindi/media/media_files/W5iDKMrlNyjJwWqxwjTz.jpg)
Reliance Jio Q3 Result: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया. (File Photo : Reuters)
Reliance Jio Q3FY24 net profit rises 12.2% to Rs 5,208 crore : देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो (Reliance-Jio-Infocomm) ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान कर दिया है. शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक दिसंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.2 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान अवधि में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 4,638 करोड़ रुपये था. सीक्वेंशियल आधार पर देखें तो कंपनी के नेट प्रॉफिट में पिछली तिमाही के मुकाबले 3 फीसदी की ग्रोथ हुई है. सितंबर 2023 में खत्म तिमाही (Q2FY24) के दौरान रिलायंस जियो का नेट प्रॉफिट 5,058 करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस जियो ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का एलान शेयर बाजार का कारोबारी समय समाप्त होने के बाद किया.
Jio का ARPU 181.7 रुपये हुआ
पैरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने नतीजों के एलान के दौरान बताया है कि तीसरी तिमाही के दौरान जियो (Jio) का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 181.7 रुपये हो गया. कंपनी का कहना है कि उसके सब्सक्राइबर्स मिक्स में सुधार आया है. लेकिन 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड डेटा अलाउंस (unlimited data allowance) की वजह से उसका लाभ कुछ कम मिल रहा है.
रेवेन्यू में भी 10% से ज्यादा बढ़ोतरी
रिलायंस जियो को अपने ऑपरेशंस से हुई आय (revenue from operations) में भी दिसंबर तिमाही के दौरान 10.3 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी की ऑपरेशनल रेवेन्यू तीसरी तिमाही के दौरान 25,368 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के दौरान 22,998 करोड़ रुपये रही थी. रिलायंस जियो देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी के रिलायंस ग्रुप की टेलिकॉम इकाई है, जिसका देश के टेलिकॉम मार्केट पर दबदबा है.
Reliance Jio Q3 results : एबिटा में 12% का इजाफा
रिलायंस जियो के एबिटा (EBITDA : Earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization) में भी दिसंबर तिमाही के दौरान 12 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसके अलावा कंपनी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म तीन महीनों के दौरान अपने ग्राहकों की संख्या में 11.2 मिलियन यानी 1 करोड़ 12 लाख का इजाफा भी किया है. इसके साथ ही कंपनी के कुल यूजर्स की संख्या अब बढ़कर 470.9 मिलियन यानी 47.09 करोड़ हो चुकी है. दिसंबर तिमाही के दौरान जियो नेटवर्क का कुल डेटा ट्रैफिक (Total data traffic) 32 फीसदी बढ़कर 38.1 एग्जाबाइट्स (exabytes) पर जा पहुंचा.
(यह खबर अपडेट की जा रही है)