/financial-express-hindi/media/media_files/T6fczJKgagbqKcBIbjX6.jpg)
HUL Q3 Result: हिंदुस्तान यूनिलिवर ने शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबारी समय समाप्त होने के बाद अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए. (File Photo : Reuters)
Hindustan Unilever Q3FY24 Result : देश की प्रमुख FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलिवर ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. शुक्रवार को घोषित इन परिणामों के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 को खत्म तीन महीनों के दौरान HUL के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 1.08 फीसदी की बेहद मामूली बढ़ोतरी हुई है. इसी अवधि के दौरान कंपनी की बिक्री से होने वाली आय (revenue from sales) में पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले मामूली गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी ने यह भी बताया है कि दिसंबर तिमाही में उसके कुल खर्च (total expenses) और कुल आय (total income) में मार्जिनल बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को HUL के शेयर बीएसई (BSE) पर पिछले बंद भाव के मुकाबले 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 2,564.75 रुपये पर बंद हुए. कंपनी ने अपने नतीजों का एलान बाजार के कारोबारी समय के बाद किया है.
उम्मीद से कम रहा नेट प्रॉफिट
हिंदुस्तान यूनिलिवर (Hindustan Unilever) ने अपने तिमाही प्रदर्शन की जानकारी शुक्रवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. इसमें कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उसका कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 2,508 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 1.08 फीसदी अधिक है. दिसंबर 2022 में खत्म तिमाही के दौरान HUL का कन्सॉ. नेट प्रॉफिट 2,481 करोड़ रुपये रहा था. HUL का नेट प्रॉफिट बाजार की उम्मीदों की तुलना में कम रहा है. अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस के पोल के एवरेज के हिसाब से कंपनी का तिमाही नेट प्रॉफिट 2675 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही थी.
सेल्स रेवेन्यू में मामूली गिरावट, एबिटा मार्जिन कुछ सुधरा
दिसंबर 2023 में खत्म तीन महीनों के दौरान HUL की बिक्री से होने वाली आय (revenue from sales) मामूली रूप से घटकर 15,259 करोड़ रुपये रह गयी, जो पिछले साल की समान अवधि में 15,314 करोड़ रुपये थी. दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च (total expenses) मामूली रूप से बढ़कर 12,305 करोड़ रुपये और कन्सॉलिडेटेड टोटल इनकम (consolidated total income) 0.47 फीसदी बढ़कर 15,781 करोड़ रुपये हो गई. इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में यह रकम 15,707 करोड़ रुपये रही थी.
दिसंबर तिमाही में एचयूएल का एबिटा (EBITDA) 3,540 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 3,537 करोड़ रुपये था. वहीं,दिसंबर तिमाही में HUL का एबिटा मार्जिन (EBITDA margin) बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 23.7 फीसदी हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 10 बेसिस प्वाइंट (bps) ज्यादा है.