/financial-express-hindi/media/media_files/X2kf4D7wVSTvFaS3iwkB.jpg)
Reliance Q3FY24 Results: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Indian Express)
Reliance Q3FY24 Results: देश की सबसे ज्यादा वैल्युएशन वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. दिसंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान RIL का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये हो गया है. देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अंबानी की कंपनी की ऑपरेशन से होने वाली रेवेन्यू (revenue from operations) भी सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 2,48,160 करोड़ रुपये हो गयी है. कंपनी का कहना है कि उसके प्रदर्शन में सुधार को कंज्यूमर बिजनेस की लगातार ग्रोथ से काफी सपोर्ट मिल रहा है.
RIL का एबिटा 16.7% बढ़ा
कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट (Profit after Tax - PAT) बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये हो गया. जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यानी सालाना आधार पर 10.9 फीसदी की ग्रोथ दिखाता है. कंपनी का कहना है कि उसके शुद्ध लाभ में यह सुधार फाइनेंस, डेप्रिसिएशन और टैक्स (finance, depreciation and tax) की लागतें बढ़ने के बावजूद दर्ज किया है. इसी तरह तीसरी तिमाही (Q3 FY2023-24) के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का एबिटा (EBITDA : Earnings before interest, taxes, depreciation, and amortization) सालाना आधार पर (YoY) 16.7 फीसदी की ग्रोथ के साथ 44,678 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का कहना है कि उसके यह आंकड़े उसके बिजनेस में चौतरफा ग्रोथ की मदद से हासिल हुए हैं. 31 दिसंबर 2023 को RIL का कन्सॉलिडेटड नेट डेट यानी कर्ज (consolidated net debt) 119,372 करोड़ रुपये था, जो कंपनी के एन्युलाइज्ड एबिटा (annualised EBITDA) के लगभग 67 फीसदी के बराबर है.
कैपिटल एक्सपेंडीचर 30,102 करोड़ रु. रहा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के दौरान उसका कैपिटल एक्सपेंडीचर 30,102 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का कहना है कि इस खर्च में पूरे देश में जियो की 5G सेवाएं शुरू करने, रिटेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार और न्यू एनर्जी बिजनेस में किया गया पूंजीगत व्यय (Capital Expenditure) शामिल है.
रिलायंज जियो के नतीजे भी घोषित
रिलायंस समूह की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance-Jio-Infocomm) ने भी दिसंबर तिमाही के लिए अपने नतीजों का एलान आज ही किया है. शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक दिसंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12.2 फीसदी बढ़कर 5,208 करोड़ रुपये हो गया.