/financial-express-hindi/media/post_banners/HqFNW8ovqrmDKg4Mj7ny.jpg)
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
Reliance Industries Q3 Results: मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. शुक्रवार को जारी नतीजों के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर (YoY) करीब 15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जबकि रेवेन्यू में करीब इतना ही इजाफा हुआ है. RIL के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और कंपनी के रिटेल बिजनेस प्लान के बारे में अहम जानकारियां भी दी हैं.
RIL Q3 रेवेन्यू : 2.2 लाख करोड़ रुपये
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY23) के दौरान 15,792 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही (Q3FY22) के 18,549 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के मुकाबले करीब 15 फीसदी कम है. हालांकि इसी दौरान कंपनी की रेवेन्यू करीब 15 फीसदी बढ़कर 2.2 लाख करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल की समान तिमाही में RIL की रेवेन्यू 1.91 लाख करोड़ रुपये रही थी. Q3FY23 में RIL का एबिटा (EBITDA) 8.72 फीसदी बढ़कर 16,429 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का एबिटा 15,110 करोड़ रुपये रहा था.
हमारी बैलेंस शीट मजबूत, कैश-फ्लो शानदार : मुकेश अंबानी
रिलायंस ग्रुप चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हमारी मजबूत बैलेंस शीट और शानदार कैश-फ्लो मौजूदा बिजनेस को आगे बढ़ाने और आगे चलकर नए क्षेत्रों में निवेश करने का सबसे बड़ा आधार हैं. उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो की रेवेन्यू और एबिटा में हुई रिकॉर्ड बढ़ोतरी कंपनी के शानदार कस्टमर ग्रोथ और पहले से बेहतर डेटा कंजप्शन का नतीजा है. तीसरी तिमाही के दौरान ही जियो ने True 5G सर्विस भी लॉन्च की, जो अब देश के 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 134 शहरों और कस्बों में उपलब्ध है. कस्टमर्स ने जियो की 4G और 5G सर्विस का जमकर स्वागत किया है, क्योंकि वे इसकी वैल्यू को समझ रहे हैं." रिलायंस जियो के आगे के बिजनेस प्लान की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, "जियो फाइबर और जियो एयरफाइबर के जरिए हम 10 करोड़ से ज्यादा प्रिमाइसेस (घर, दफ्तर, सोसायटी) को जोड़ने जा रहे हैं. दिसंबर 2023 तक हम पूरे भारत में अपनी 5G सेवा मुहैया कराने के लक्ष्य की तरफ योजना के मुताबिक सही ढंग से आगे बढ़ रहे हैं." RIL की सब्सिडियरी रिलायंस जियो के शुक्रवार को ही जारी नतीजों के मुताबिक कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में तीसरी तिमाही के दौरान 53 लाख का नेट इजाफा हुआ है. साथ ही कंपनी के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में भी बढ़ोतरी हुई है.
Reliance Retail के मुनाफे, रेवेन्यू में इजाफा
तीसरी तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का रेवेन्यू 17 फीसदी बढ़कर 67,634 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट 6.2 के इजाफे के साथ 2,400 करोड़ रुपये हो गया. अक्टूबर-दिसंबर 2022 की तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल का एबिटा (EBITDA) सालाना आधार पर 24.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,773 करोड़ रुपये हो गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. मुकेश अंबानी ने रिलायंस रिटेल के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमारे रिटेल बिजनेस ने एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन किया है. पहले से ज्यादा लोग अब रिलायंस रिटेल स्टोर्स में खरीदारी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में हमारा मकसद अपने ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट और वैल्यू उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही हम अपनी प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाने का काम भी करते रहेंगे."