/financial-express-hindi/media/post_banners/l84lhQLGkja1wb8MPzxx.jpg)
FIIs Trend: विदेशी निवेशकों और म्यूचुअल फंड की टॉप लिस्ट में कौन से लार्जकैप शेयर हैं.
FIIs, Mutual Funds Buying Trend: कोविड महामारी के बाद से ग्लोबल बाजारों का प्रदर्शन देखें तो भारतीय बाजारों ने स्टेबिलिटी दिखाई है. तमाम चुनौतियों के बाद भी भारतीय बाजारों में लचीलापन बना रहा और साथ ही निवेशकों का भरोसा भी. इसी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स अपने आल टाइम हाई के करीब बने हुए हैं. डोमेस्टिक निवेशक तो बाजार के साथ लगातार बने हुए हैं, वहीं कुछ महीनों तक बिकवाली के बाद FIIs फिर भारतीय बाजारों में निवेश कर रहे हैं. फिलहाल भारत के टॉप शेयरों की बात करें तो उनका क्रेज बड़े निवेशकों में है. विदेशी निवेशकों की पोर्टफोलियो में भी इनकी अच्छी खासी हिस्सेदारी है. हमने इस रिपोर्ट में बताया है कि देश के सबसे बड़े 10 शेयरों में म्यूचुअल फंड के अलावा FIIs का क्या ट्रेंड हैं. किस शेयर को वे खरीद रहे हैं और किन्हें बेच रहे हैं.
हर 1 लाख पर 28000 रुपये का होगा फायदा, डबल मुनाफा कमाने वाला Canara Bank अब निवेशकों की भरेगा जेब
RIL
रिलायंस इंडस्ट्रीज में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनकी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के 5.81 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 6.34 फीसदी हो गई है. हालांकि विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 23.48 फीसदी से घटकर 22.49 फीसदी हो गई है. DII की हिस्सेदारी अब 16.3 फीसदी है जो पहले 15.5 फीसदी थी.
TCS
टाटा कंसल्टेंसी में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनकी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के 3.311 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 3.47 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने भी हिस्सेदारी 12.72 फीसदी से बढ़ाकर 12.94 फीसदी कर ल है. DII की हिस्सेदारी अब 9.6 फीसदी है जो पहले 9.3 फीसदी थी.
HDFC Bank
HDFC Bank में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 18.37 फीसदी से बढ़कर 18.47 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 32.10 फीसदी से बढ़ाकर 32.24 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 28.3 फीसदी है जो पहले 28.4 फीसदी थी.
ICICI Bank
ICICI Bank में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 28.69 फीसदी से बढ़कर 29.35 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 45.11 फीसदी से घटाकर 44.16 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 45.6 फीसदी है जो पहले 44.7 फीसदी थी.
Nexus Select Trust IPO: 3200 करोड़ का इश्यू, 100 रुपये का शेयर, क्या मुनाफे के लिए करना चाहिए निवेश?
HUL
टाटा कंसल्टेंसी में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनकी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के 3.95 फीसदी के मुकाबले बढ़कर 4.27 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने भी हिस्सेदारी 14.32 फीसदी से बढ़ाकर 14.36 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 11.6 फीसदी है जो पहले भी 11.6 फीसदी थी.
ITC
ITC में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड ने हिस्सेदारी घटाई है. उनकी हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के 9.66 फीसदी के मुकाबले घटकर 9.47 फीसदी रह गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 42.99 फीसदी से बढ़ाकर 43.35 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 42.1 फीसदी है जो पहले 42.2 फीसदी थी.
Infosys
Infosys में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 17.71 फीसदी से बढ़कर 18.28 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 36.29 फीसदी से घटाकर 35.09 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 33.9 फीसदी है जो पहले 32.8 फीसदी थी.
SBI
SBI में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 13.02 फीसदी से बढ़कर 13.05 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 10.09 फीसदी से घटाकर 9.89 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 25.2 फीसदी है जो पहले 25.4 फीसदी थी.
HDFC
HDFC में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 12.06 फीसदी से बढ़कर 12.82 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 67.22 फीसदी से घटाकर 66.02 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 22.5 फीसदी है जो पहले 21.8 फीसदी थी.
Bajaj Finance
Bajaj Finance में मार्च तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 9.15 फीसदी से बढ़कर 9.26 फीसदी हो गई है. विदेशी निवेशकों यानी FIIs ने हिस्सेदारी 16.38 फीसदी से घटाकर 15.7 फीसदी कर ली है. DII की हिस्सेदारी अब 16.5% फीसदी है जो पहले 15.9 फीसदी थी.