/financial-express-hindi/media/media_files/pJ6N8iBGnOW0przegKEu.jpg)
Saraswati Saree : सरस्वती साड़ी के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जरदस्त रिस्पांस मिला था. यह 107 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. (Freepik)
Saraswati Saree Depot IPO Listing News : साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के शेयर ने आज 20 अगस्त को स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 200 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 160 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर 25 फीसदी या प्रति शेयर 40 रुपये रिटर्न दे दिया. आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट से भी बेहतर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. सवाल यह है कि क्या अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेने के बाद शेयर बेच देना चाहिए.
Saraswati Saree Depot IPO : 107 गुना हुआ था सब्सक्राइब
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 107 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व था और यह आखिरी दिन 64.12 गुना भरा. इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 60.53 गुना भरा. जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व था और यह 358.33 गुना भरा.
IPO : कंपनी को लेकर कैसा है आउटलुक
केनरा बैंक सिक्योरिटीज के अनुसार मल्टी-डे शादियों के बढ़ते चलन, फेस्टिव सीजन के दौरान पारंपरिक परिधानों की स्वीकार्यता और इंडियन वेडिंग व सेलिब्रेशन वियर मार्केट में एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरने के चलते सरस्वती साड़ी ने अब पुरुषों के लिए एथनिक वियर स्पेस में एंट्री करने की योजना बनाई है. कंपनी ने प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है.
ब्रोकरेज हाउस SMIFS के अनुसार कंपनी अपने 13,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, जिसे भविष्य में इसकी ई-कॉमर्स पहल के माध्यम से बढ़ने की उम्मीद है, वहीं साड़ी बाजार में ग्रोथ से लाभ मिलने की उम्मीद है. ऑर्गेनाइज्ड रिटेलर्स, विशेष रूप से मिड से प्रीमियम रेंज की पेशकश के साथ साड़ी बाजार को टारगेट कर रहे हैं. यह ग्रोथ कंपनी की प्रति ग्राहक एवरेज नेट सेल्स में ग्रोथ से परिलक्षित होती है. हालांकि साड़ी का बिजनेस स्टेबल है और पुरुषों के एथनिक वियर में नए वेंचर से सस्ते वैल्युएशन के साथ भविष्य की ग्रोथ रेट में सुधार हो सकता है.
Swastika Investmart के अनुसार सरस्वती साड़ी डिपो होलसेल साड़ी मार्केट में एक प्रमुख कंपनी है, जिसकी विशेषता डाइवर्स सप्लायर और कस्टमर बेस है. इसका व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और बल्क में खरीद क्षमताएं प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती हैं. हालांकि कंपनी ने स्टेबल प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है, लेकिन निगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय बना हुआ है. साड़ी होलसेल इंडस्ट्री अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है, जिसमें कम मार्जिन और सीजनैलिटी जैसी चुनौतियां हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)