/financial-express-hindi/media/media_files/VhbbHTfgSdbqeYavuodz.jpg)
Nykaa Profit : कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 152 फीसदी बढ़कर 13.64 करोड़ रुपये रहा है.
Nykaa Stock Price Today : FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के ओनरशिप वाली नायका (Nykaa) के शेयरों में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज कंपनी का स्टॉक करीब 6 फीसदी मजबूत होकर 197 रुपये के पार निकल गया. असल में कंपनी के तिमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 152 फीसदी बढ़कर 13.64 करोड़ रुपये रहा है, एक साल पहले की समान तिमाही में 5.42 करोड़ रुपये था. कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 23 फीसदी बढ़कर 1746 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1421.82 करोड़ रुपये था.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल : BUY रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Nykaa के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 230 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. मैक्रो चैलेंज के बाद भी कंपनी के GMV में 25% YoY ग्रोथ रही जो BPC में 28% ग्रोथ के चलते संभव हुई. Nykaa Fashion, जिसमें अब नायका फैशन, एलबीबी और नायका मैन लाइफस्टाइल शामिल हैं, के लिए 15 फीसदी सालाना जीएमवी ग्रोथ के साथ अपेक्षाकृत कठिन तिमाही रही. ग्रोथ पर फोकस प्रमुख रूप से बना हुआ है, जैसा कि बीपीसी के नए ग्राहक अधिग्रहण में 27 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ-साथ सभी सेग्मेंट में कन्वर्जन बढ़ाने पर फोकस किया गया है. ओवरआल कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 22.8% YoY रहकर 17.5 बिलियन हो गया है, जबकि EBITDA मार्जिन 5.5% रहा. ब्रोकरेज ने इंटरनेट स्पेस में फेवरेबल रिस्क रिवार्ड के साथ Nykaa को टॉप पिक बताया है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज : ADD रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Nykaa के शेयर पर ADD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 210 रुपये तय किया है. यह कल के बंद भाव 187 रुपये से 12 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का कोर ब्यूटी बिजनेस मजबूत हुआ, क्योंकि मैनेजमेंट ने मिक्स में सुधार करने पर फोकस किया (लग्जरी फ्रैग्रेंसेज जीएमवी 74% सालाना बढ़ी) और ग्रोथ में तेजी लाने के लिए रीइन्वेस्ट किया. Q1FY25 में विज्ञापन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ा है, जो स्टॉक के लिए एक महत्वपूर्ण पॉजिटिव फैक्टर है.
फैशन NSV में कम बेस के बावजूद 17 फीसदी की ग्रोथ हुई, क्योंकि नायका ने प्रॉफिटेबिलिटी पर फोकस किया और परफॉर्मेंस मार्केटिंग खर्चों को कम किया. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि मैनेजमेंट सिर्फ फैशन में हाई-क्वालिटी वाले कंज्यूमर्स (AUTC में 19.2% YoY ग्रोथ और AOV में 4.4% YoY ग्रोथ) बढ़ाने पर फोकस करने की कोशिश कर रहा है.
इनके अलावा ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने Nykaa के शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखा और टारगेट प्राइस 220 रुपये तय किया है. वहीं इंवेस्टेक ने भी अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा लेकिन टारगेट प्राइस को 203 से बढ़ाकर 205 रुपये कर दिया. वहीं, ब्रोकरेज हाउस जेपी मोर्गन ने शेयर पर अंडरवेट रेटिंग को बरकरार रखा और 138 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
Nykaa ने 1 साल में दिया 42% रिटर्न
Nykaa का शेयर आज बढ़कर 197 रुपये पर पहुंच गया. बीते 1 साल में स्टॉक का रिटर्न 42 फीसदी और इस साल अबतक 12 फीसदी रहा है. बीते 6 महीने में शेयर 25 फीसदी मजबूत हुआ है. कंपनी का मार्केट कैप 54.93 हजार करोड़ रुपए है. इसके अलावा कंपनी ने फाइलिंग में जानकारी दी कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने 19 सितंबर, 2021 और 9 जनवरी 2024 के शेयरहोल्डर एग्रीमेंट की पूर्व सहमत शर्तों के मुताबिक, प्रमोटरों और मौजूदा शेयरधारकों से डॉट एंड की वेलनेस में 39 फीसदी की हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दे दी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)