/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/3n5s7SQf3WKClmVJqX73.jpg)
Sensex from 1000 to 75000 : सेंसेक्स ने पहली बार जुलाई 1990 में 1000 का लेवल टच किया था. (Pixabay)
Stock Market Journey: शेयर बाजार (Stock Market) में जिस तरह से 2023 में एक के बाद एक रिकॉर्ड बन रहे थे, वहीं क्रम साल 2024 में भी जारी है. आज 9 अप्रैल 2024 को सेंसेक्स ने पहली बार 75000 का लेवल क्रॉस कर लिया. 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स ने 70 हजार का लेवल टच किया था. यानी 4 महीने से कम समय में ही इसमें 5000 अंकों की तेजी आई है. आज निफ्टी ने भी 22750 का लेवल पहली बार पार किया. शेयर बाजार में निवेशकों की जर्नी बेहद रोचक रही है. सेंसेक्स ने जब पहली बार जुलाई 1990 में 1000 का लेवल टच किया था, तो बहुत कम लोगों ने अनुमान लगाया होगा कि 34 साल के अंदर यह 75 गुना बढ़ जाएगा.
1 महीने के लिए इन 4 शेयरों पर खेलें दांव, हर 1 लाख पर 17 हजार तक मिल सकता है फायदा
सेंसेक्स ने कैसे तय किया 1000 से 75,000 तक सफर (Sensex Journey)
सेंसेक्स@ 1,000: जुलाई, 1990
सेंसेक्स@ 10,000: 6 फरवरी 2006
सेंसेक्स@ 20,000: 29 अक्टूबर, 2007
सेंसेक्स@ 30,000: 4 मार्च, 2015
सेंसेक्स@ 40,000: 23 मई, 2019
सेंसेक्स@ 50,000: 21 जनवरी, 2021
सेंसेक्स@ 60,000: 24 सितंबर 2021
सेंसेक्स@ 70,000: 11 दिसंबर 2023
सेंसेक्स@ 75,000: 9 अप्रैल, 2024
34 साल में 75 गुना रिटर्न (Investors Journey in Stock Market)
इस लिहाज से देखा जाए तो सेंसेक्स ने पहली बार 1000 का लेवल जुलाई 1990 में टच किया था और आज 9 अप्रैल 2024 को यह 75,000 के लेवल पर पहुंच गया. यानी 34 साल में इंडेक्स करीब 75 गुना मजबूत हुआ है. इस लिहाज से अगर 34 साल पहले निवेशक ने सेंसेक्स में 1 लाख रुपये लगाया था तो उसका पैसा 75 लाख रुपये (Stock Market Historical Return) हो गया.
इस साल 2800 अंकों से ज्यादा तेजी
साल 2024 की बात करें तो सेंसेक्स में करीब 2800 अंकों या करीब 4 फीसदी की तेजी आई है. इस दौरान निफ्टी 1000 अंकों से ज्यादा या करीब 4.65 फीसदी मजबूत हुआ है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 इंडेक्स 7.5 फीसदी मजबूत हुआ है तो बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 11.50 फीसदी तेजी आई है. स्मॉलकैप इंडेक्स साल 2024 में 7.5 फीसदी मजबूत हुआ है.
34 साल की जर्नी में कब आईं रुकावटें
1990 से अबतक की बात करें तो बाजार को कई बार कुछ बड़ी घटनाओं से प्रभावित भी होना पड़ा है. इसमें साल 2020 में कोविड 19, 2008 की ग्लोबल मंदी, 1992 में पॉपुलर हर्षद मेहदा स्कैम, 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट, 1999 में कारगिल की जंग, 2001 में इंडियन पार्लियामेंट और यूएस में टेरर अटैक, नोटबंदी और बैंकिंग स्कैम आदि शामिल हैं. इनके चलते अनिश्चितता की स्थिति बनी. हालांकि इस बीच कई पॉजिटिव घटनाओं ने बाजार को लगातार नए हाई पर पहुंचाने का काम किया.