scorecardresearch

10 साल में 1300% रिटर्न, टाटा ग्रुप का यह ज्वैलरी स्टॉक आपके पोर्टफोलियो का बन सकता है कोहिनूर, क्यों करना चाहिए BUY?

Titan Company : टाटा ग्रुप का जेम्स एंड ज्वैलरी स्टॉक टाइटन कंपनी वाकई निवेशकों के पोर्टफोलियो का हीरा साबित हुआ है. बीते 10 साल की बात करें तो इस शेयर का रिटर्न 1300 फीसदी या करीब 14 गुना रहा है.

Titan Company : टाटा ग्रुप का जेम्स एंड ज्वैलरी स्टॉक टाइटन कंपनी वाकई निवेशकों के पोर्टफोलियो का हीरा साबित हुआ है. बीते 10 साल की बात करें तो इस शेयर का रिटर्न 1300 फीसदी या करीब 14 गुना रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Titan Company Become Gems for Your Portfolio

Titan Company : टाइटन कंपनी ने बिजनेस अपडेट में कहा है कि हाई बेस और सोने की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद, डिमांड ट्रेंड स्थिर रहा है. (Pixabay)

Titan Company Multibagger Stock : टाटा ग्रुप का जेम्स एंड ज्वैलरी स्टॉक टाइटन कंपनी (Titan Company) वाकई निवेशकों के पोर्टफोलियो का हीरा साबित हुआ है. बीते 10 साल की बात करें तो इस शेयर का रिटर्न 1300 फीसदी या करीब 14 गुना (Multibagger Stock) रहा है. अगर आप अबतक इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने से चक गए तो टेंशन ना लें. यह आगे भी निवेशकों को कमाई कराने के लिए तैयार है. कंपनी ने मार्च तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है. जिसके बाद इसे लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इसमें निवेश की सलाह दी है. 

Ace Investors : झुनझुनवाला vs दमानी, FY24 में किस पोर्टफोलियो के शेयर साबित हुए वेल्थ क्रिएटर

Advertisment

17 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ 

टाइटन कंपनी ने 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए सालाना आधार पर 17 फीसदी का रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की और तिमाही के दौरान 86 स्टोर (नेट) जोड़े. जबकि ग्रुप की रिटेल नेटवर्क उपस्थिति 3035 स्टोर है. खरीदारों और समान-दुकान की बिक्री दोनों के कारण, ज्‍वैलरी बिजनेस ऑपरेशन में सालाना आधार पर 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जिससे डबल डिजिट की ग्रोथ हुई. जबकि घड़ियों और पहनने योग्य वस्तुओं के कारोबार में एक साल पहले की अवधि की तुलना में 6 फीसदी की ग्रोथ रही.

डिमांड का ट्रेंड स्थिर

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने टाइटन कंपनी में निवेश (Buy Titan) की सलाह दी है और 4255 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार टाइटन कंपनी ने अपने Q4FY24 बिजनेस अपडेट में कहा है कि हाई बेस और सोने की कीमतों में अस्थिरता के बावजूद, डिमांड का ट्रेंड स्थिर रहा है.  मजबूत फुटफाल के साथ रेवेन्‍यू में 17 फीसदी की ग्रोथ रही, इसके पीछे वजह है- (1) हेल्‍दी डबल डिजिट एसएसएसजी के साथ डोमेस्टिक ज्‍वैलरी में 19 फीसदी की ग्रोथ, (2) W&W संचालित Helios और इंटरनेशनल पोर्टफोलियो में 7 फीसदी की ग्रोथ, (3) आईकेयर रेवेन्‍यू में 1 फीसदी की गिरावट आई, (4) Taneira में 37 फीसदी की ग्रोथ और एफएंडएफ में 12 फीसदी की ग्रोथ के साथ उभरते व्यवसाय में 24 फीसदी की ग्रोथ रही है. 272 स्टोर्स के साथ, कैरेटलेन ने सालाना बेसिस पर 30 फीसदी की ग्रोथ की.

Strong Portfolio: पोर्टफोलियो के लिए चुनें 20 बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप, FY25 में दिला सकते हैं हाई रिटर्न

4255 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन ने भारत में 27 स्टोर (तनिष्क: 11, Mia: 18) और दुबई और शिकागो में एक-एक स्टोर खोले हैं.  Q4 में W&W/उभरते व्यवसाय/कैरेटलेन के 44/11/10 स्टोर के साथ, रिटेल उपस्थिति 3035 स्टोर तक पहुंच गई, हालांकि इसने Q4 में 8 आईकेयर स्टोर बंद कर दिए. ज्‍वैलरी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, टाइटन को डिजाइन और सोर्सिंग में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और स्टडेड रेश्‍यो में और सुधार के साथ हाई टिकट साइज के कारण ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखने की उम्मीद है. ग्रोथ की मजबूत गति और दक्षिण में वेडिंग सेल्‍स कॉन्ट्रिब्‍यूशन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, ब्रोकरेज हाउस ने Titan पर पॉजिटिव रुख अपनाते हुए टारगेट प्राइस 4255 रुपये (58.1x FY26E ईपीएस) के साथ खरीदें रेटिंग दी है. 

FY24: बैकिंग या आईटी, किस सेक्‍टर ने निवेशकों को कराई ज्‍यादा कमाई, ये स्‍टॉक बन गए वेल्‍थ क्रिएटर, डबल ट्रिपल हुआ पैसा

ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखने की उम्मीद

बाजार में कड़ी प्रतियोगिता और दक्षिण भारत में अपना वेडिंग शेयर बढ़ाने के लिए मार्केट पेनिट्रेशन स्‍ट्रैटेजी के बाद भी, टाइटन कंपनी को ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखने की उम्मीद है, इसके पीछे वजह है कि  (1) डिजाइन और सोर्सिंग में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त, (2) हायर टिकट साइज, और (3) पियर्स की तुलना में जड़ित आभूषणों से अधिक योगदान. ब्रोकरेज का कहना है कि Mia और Helios स्टोर्स के लगातार बड़े पैमाने पर विस्तार और ग्राउंड एग्‍जीक्‍यूशन से Titan को बेहतर प्रतिस्पर्धी तीव्रता के साथ मार्जिन को बेहतर बनाने या बनाए रखने में मदद मिलेगी.

10 साल में 1 लाख के बने 14 लाख

पिछले 10 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को अमीर बना दिया है. साल 2014 में अप्रैल के पहले हफ्ते में शेयर का भाव 269 रुपये के करीब था. जबकि अभी यह 3800 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 14 गुना (1300%) तेजी 10 साल में आई है. इस लिहाज से सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में करीब 14 लाख रुपये हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stock Buy Titan Titan Company