/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/21/uW3WPV7rtBIpcBCN2rqb.jpg)
Adar Poonawala-Karan Johar: सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाला और धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर.
Adar Poonawala to acquire 50% of Karan Johar's Dharma Productions and Dharmatic Entertainment: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उनके फिल्म प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में आधी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आदर पूनावाला ने 1000 करोड़ का एग्रीमेंट किया है. इसके पूरे होने के साथ ही धर्मा प्रोडक्शंस में करण और पूनावाला की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी. सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने सोमवार 21 अक्टूबर को इसकी पुष्टि की है.
आदर पूनावाला की ओर से सोमवार को बताया कि उनकी कंपनी ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस में 1000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एग्रीमेंट किया है. इस डील के पूरे होने के साथ ही धर्मा प्रोडक्शंस और धर्माटिक एंटरटेनमेंट (Dharma Productions and Dharmatic Entertainment) की आधी हिस्सेदारी अदार पूनावाला के पास होगी. बची 50 फीसदी हिस्सेदारी करण जौहर के पास ही रहेगी.
कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे करण जौहर
करण जौहर बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कंपनी के क्रिएटिव विजन का नेतृत्व करेंगे. वही अपूर्वा मेहता (Apoorva Mehta) बतौर चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर करण जौहर के साथ मिलकर कंपनी के बाकी कामकाज की देखरेख करेंगे.
धर्मा प्रोडक्शंस में हिस्सेदारी खरीदने को लेकर हुई साझेदारी पर अदार पूनावाला ने खुशी जाहिर की है. अपनी उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में हम दोनों धर्मा प्रोडक्शन को नई ऊंचाइयों को छूएंगे. धर्मा प्रोडक्शंस हार्दिक कहानी कहने का पर्याय रहा है जो भारतीय संस्कृति के सार को दर्शाता है. धर्मा प्रोडक्शंस की आधी हिस्सेदारी बेचने को लेकर हुई डील पर धर्मा के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन करण जौहर ने कहा कि मेरे पिता ऐसी फिल्में बनाने का सपना देखते थे जो स्थायी प्रभाव छोड़ें और मैंने अपना करियर उस दृष्टिकोण का विस्तार करने के लिए समर्पित कर दिया है. आज, जब हम एक करीबी दोस्त और एक असाधारण दूरदर्शी और प्रर्वतक अदार के साथ जुड़ते हैं, तो हम धर्म की विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं. यह साझेदारी हमारी भावनात्मक कहानी कहने की क्षमता और आगे की सोच वाली व्यावसायिक रणनीतियों का एक आदर्श मिश्रण दर्शाती है.
यह ग्लोबल एंटरटेनमेंट के भविष्य को अपनाते हुए अपनी जड़ों का सम्मान करने के बारे में है। धर्मा की यात्रा उल्लेखनीय रही है, और यह सहयोग ऐसी सामग्री बनाने की संभावनाओं की दुनिया खोलता है जो सीमाओं और पीढ़ियों के पार गूंजेगी. वहीं धर्मा के सीईओ अपूर्व मेहता ने कहा कि पिछले कुछ सालों में, मैंने धर्मा को एक बहुआयामी कंटेंट पावरहाउस में बदलते देखा है. अदार के साथ यह साझेदारी हमारे दृष्टिकोण को साकार करती है और एक नए युग का प्रतीक है जहां सिनेमा, स्ट्रीमिंग और वैश्विक सामग्री एक साथ आती है. यह हमें इंडियन एंटरटेनमेंट इकोसिस्टम को एडवांस बनाते हुए कंटेंट क्रिएशन और डिस्ट्रीब्यूशन में नए रास्ते तलाशने में सक्षम बनाता है. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह निवेश हमें बड़े रचनात्मक कदम उठाने की अनुमति देता है.