/financial-express-hindi/media/media_files/BgZILeknFz3tilCciwKq.jpg)
Samvat 2081 : मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली की शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. प्री सेशन शाम 5:45 से 6:00 बजे तक होगा. (Pixabay)
Best Stocks for Samvat 2081 : दिवाली के दिन वैसे तो हॉलीडे है, लेकिन शेयर बाजार हर बार की तरह 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलेगा. प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई 1 नवंबर 2024 को दिवाली के अवसर पर एक घंटे का विशेष ‘मुहूर्त कारोबार’ सत्र आयोजित करेंगे. यह नए संवत 2081 की शुरुआत का प्रतीक होगा. मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली की शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा. शेयर बाजार खुलने से पूर्व का सेशन शाम 5:45 से 6:00 बजे तक होगा. यह एक परंपरा रही है और इस अवसर पर निवेशक बाजार में पैसा लगाना शुभ मानते हैं. हमने यहां अलग अलग ब्रोकरेज हाउस के हवाले से मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए कुछ स्टॉक की जानकारी दी है, जिनमें दांव लगाया जा सकता है.
Samvat 2081 : HDFC Securities Diwali Picks 2024
स्टॉक और टारगेट प्राइस अगली (दिवाली तक)
Bank of India : 132 रुपये
JK Lakshmi Cement : 936 रुपये
Jyothy Labs : 600 रुपये
L&T Finance : 219 रुपये
NALCO : 270 रुपये
Navin Fluorine : 3948 रुपये
NCC Ltd : 363 रुपये
PNB Housing Finance : 1160 रुपये
Reliance Industries : 3243 रुपये
SBI : 960 रुपये
Samvat 2081 : Anand Rathi Diwali Picks 2024
IFCI
टारगेट प्राइस : 80 रुपये और 88 रुपये
रिटर्न अनुमान : 50.4%
IRB Infrastructure Developers
टारगेट प्राइस : 79 रुपये, 86 रुपये
रिटर्न अनुमान : 49.6%
JUPITER WAGONS
टारगेट प्राइस : 700 रुपये, 760 रुपये
रिटर्न अनुमान : 49%
HINDZINC
टारगेट प्राइस : 680 रुपये, 750 रुपये
रिटर्न अनुमान : 50%
TATA TECH
टारगेट प्राइस : 1360 रुपये, 1450 रुपये
रिटर्न अनुमान : 36.8%
GARDEN REACH SHIP & ENG
टारगेट प्राइस : 2425 रुपये, 2650 रुपये
रिटर्न अनुमान : 52.3%
BEML
टारगेट प्राइस : 4800 रुपये, 5400 रुपये
रिटर्न अनुमान : 42.1%
Samvat 2081 : Systematix Diwali Picks 2024
PNB Housing Finance
टारगेट प्राइस : 1333 रुपये
रिटर्न अनुमान : 43%
Shriram Properties
टारगेट प्राइस : 152 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30%
Jana Small Finance Bank
टारगेट प्राइस : 700 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30%
One 97 Communications
टारगेट प्राइस : 900 रुपये
रिटर्न अनुमान : 29%
Protean eGov Technologies
टारगेट प्राइस : 2459 रुपये
रिटर्न अनुमान : 27%
GMR Airports Infrastructure
टारगेट प्राइस : 108 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25%
Lemon Tree Hotels
टारगेट प्राइस : 155 रुपये
रिटर्न अनुमान : 23%
National Aluminium Company
टारगेट प्राइस : 275 रुपये
रिटर्न अनुमान : 23%
Zomato
टारगेट प्राइस : 320 रुपये
रिटर्न अनुमान : 18%
Jash Engineering
टारगेट प्राइस : 3000 रुपये
रिटर्न अनुमान : 16%
Samvat 2081 : Ashika Diwali Picks 2024
ONGC
टारगेट प्राइस : 350 रुपये
रिटर्न अनुमान : 24.1%
Kaynes Technology
टारगेट प्राइस : 7000 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25.4%
Eris Lifesciences
टारगेट प्राइस : 1700 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25.9%
Isgec Heavy Engineering
टारगेट प्राइस : 1850 रुपये
रिटर्न अनुमान : 30.4%
Nazara Technologies
टारगेट प्राइस : 1130 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25.8%
EMS
टारगेट प्राइस : 1080 रुपये
रिटर्न अनुमान : 25.9%
Axiscades Technologies
टारगेट प्राइस : 640 रुपये
रिटर्न अनुमान : 22.6%
*नोट: इसमें कुछ रिकमंडेशन 17 अक्टूबर और कुछ 18 अक्टूबर के स्टॉक प्राइस के बेस पर किया गया है.
संवत 2081 की शुरूआत
हिंदू कैलेंडर वर्ष दिवाली से शुरू होता है, जिसे संवत कहते हैं. इस दिवाली को संवत 2080 खत्म हो रहा है और नए संवत 2081 की शुरूआत होगी. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि दिवाली कुछ भी नया शुरू करने का आदर्श समय माना जाता है. कहा जाता है कि निवेशकों को इस सेशन के दौरान व्यापार करने से पूरे साल लाभ होता है. हर साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इस दौरान शेयर ब्रोकर लक्ष्मी पूजा के बाद एक घंटे के लिए ट्रेडिंग करते हैं. इस दौरान नॉर्मल ट्रेडिंग से पहले ब्लॉक डील सेशन होता है. एक घंटे के ट्रेडिंग सेशन के बाद कारोबार बंद हो जाता है. मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बीएसई में 1957 और एनएसई में 1992 में शुरू हुआ था.
मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 में कैसा रहा बाजार
पिछले साल 12 नवंबर को दिवाली के मौके पर मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ ही संवत 2080 की मजबूत शुरूआत हुई थी, जो अबतक जारी है. मुहूर्त ट्रेडिंग 2023 पर सेंसेक्स में 355 अंकों की तेजी रही है और यह 54259 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 100 अंक मजबूत होकर 19526 के लेवल पर बंद हुआ. उस दिन सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. टॉप गेनर्स में INFY, WIPRO, NTPC, ASIANPAINT, TCS, TITAN और RELIANCE शामिल रहे.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)