scorecardresearch

Share Market: मेटल-फार्मा शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त गंवाकर बंद, Tata Motors, Maruti, Axis Bank में एक्‍शन

Sensex, Nifty Closing News: सेंसेक्‍स में 37 अंकों की तेजी है और यह 60979 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing News: सेंसेक्‍स में 37 अंकों की तेजी है और यह 60979 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market: मेटल-फार्मा शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त गंवाकर बंद, Tata Motors, Maruti, Axis Bank में एक्‍शन

Stock Market Today: आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुए हैं.

Sensex, Nifty Closing: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हई थी, लेकिन बाद में तेज कम हुई. बाजार ने अपनी लगभग पूरी बढ़त गंवा दी. हालांकि सेंसेक्‍स हरे निशान में और निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स करीब 20 अंक मजबूत होकर बंद हुआ तो निफ्टी भी 18100 के करीब आ गया. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्‍स में 37 अंकों की तेजी है और यह 60979 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 के लेवल पर बंद हुआ है. इंट्राडे में निफ्टी 18201 तक पहुंचा था. जबकि सेंसेक्‍स ने आज 61266 का हाई बनाया था.

Canara Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का ये बैंकिंग स्‍टॉक 400 रु के जाएगा पार, 3 महीने में डबल हो गई कमाई

किस सेक्‍टर का क्‍या हाल

Advertisment

आज के कारोबार में मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. पीएसयू बैंक और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी 1 फीसदी कमजोर हुआ है. बैंक, फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. वहीं ऑटो इंडेक्‍स 1 फीसदी मजबूत हुआ. आईटी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुआ.

Axis Bank में कमाई का मौका, मिल सकता है 40% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

हैवीवेट शेयरों में आज मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, MARUTI, HCLTECH, HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, TCS, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, LT, TATASTEEL, KOTAKBANK, SBI, Sun Pharma, RIL शामिल हैं.

Made with Flourish

Maruti Suzuki का मुनाफा 130% बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) का मुनाफा वित्‍त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में 130 फीसदी बढ़कर 2351.3 करोड़ रुपये रहा है. दिसंबर तिमाही में Maruti Suzuki की नेट सेल्‍स 25 फीसदी बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में कुल 4,65,911 वाहनों की बिक्री की. इसमें सालाना आधार पर 8.2 फीसदी ग्रोथ रही.

Maruti Suzuki के शेयरों में आज 3 फीसदी तेजी है और यह 8,670 रुपये पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 8417 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर 1 साल से रेंज में रहा है. 1 साल में इसमें 7.5 फीसदी तेजी आई है.

Made with Flourish

Canara Bank पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल ने शेयर में BUY रेटिंग दी है और 385 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि Canara Bank का PAT 2880 करोड़ से ज्‍यादा रहा जो अनुमान (2020 करोड़) से ज्‍यादा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Canara Bank पर Buy रेटिंग दी है और 410 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यानी 27 फीसदी रिटर्न की उम्‍मीद है. बैंकिंग स्‍टॉक केनरा बैंक Canara Bank में आज फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. आज शेयर 320 रुपये से 328 रुपये की रेंज में दिखा है, जबकि सोमवार को यह 323 रुपये पर बंद हुआ था. Canara Bank का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 92 फीसदी बढ़कर 2882 करोड़ रुपये हो गया है.

Maruti Suzuki Axis Bank Tata Motors Stock Market Nse Nifty Bse Sensex