scorecardresearch

Share Market Closing: रिकॉर्ड हाई पर भारतीय बाजार, निफ्टी 21,778 पर हुआ बंद, सेंसेक्स 72410 के पार, इन शेयरों ने लगाई छलांग

Share Market Closing Today: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए, निफ्टी 123.95 अंक ऊपर 21,778.70 पर और सेंसेक्स 371.95 अंक चढ़कर 72,410.38 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Today: भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स आज नई ऊंचाई पर पहुंच गए, निफ्टी 123.95 अंक ऊपर 21,778.70 पर और सेंसेक्स 371.95 अंक चढ़कर 72,410.38 पर बंद हुआ.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Share Market Closing, Sensex, Nifty 50, शेयर मार्केट क्लोजिंग, सेंसेक्स, निफ्टी 50

Share Market Highlights today : भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 28 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. दोनों प्रमुख इंडेक्स - सेंसेक्स और निफ्टी एक नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए. (Image : Pixabay)

Share Market Closing and Highlights today : भारतीय शेयर बाजार (Share-Market) आज यानी गुरुवार 28 दिसंबर को जिस तेजी के साथ खुला था, उसी के साथ बंद भी हुआ. दोनों प्रमुख इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी एक नई ऊंचाई पर पहुंचे और रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए. एनएसई का निफ्टी (NIFTY-50) 123.95 अंक यानी करीब 0.57% की तेजी के साथ 21,778.70 पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई का सेंसेक्स (BSE-SENSEX) भी 371.95 अंक यानी 0.52% के उछाल के साथ 72,410.38 पर बंद हुआ. बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयर तेजी पर थे. हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HUDCO) के शेयरों में आज 17.62% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला. गुजरात सरकार के साथ कंपनी के एमओयू को औपचारिक रूप दिया जाना इस तेजी की बड़ी वजह माना जा रहा है. 

एनर्जी और FMCG सेक्टर का बेहतर प्रदर्शन  

एनर्जी और एफएमसीजी (FMCG) सेक्टर की कंपनियों के शेयरों ने अन्य सेक्टोरल सूचकांकों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि आईटी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. एनएसई निफ्टी 50 में कोल इंडिया (Coal India), एनटीपीसी (NTPC), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) और बीपीसीएल (BPCL) टॉप गेनर्स थे, जबकि गिरावट वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), एल एंड टी (L&T), आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) और अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports and SEZ)) शामिल हैं. इंडियन वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. 

Advertisment

Also read : Apple Threat Notifications: ऐपल पर फोन हैकिंग की चेतावनी वापस लेने के लिए पड़ा था दबाव? वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट में मोदी सरकार पर आरोप

My alt text

सेंसेक्स के किन शेयरों ने कराई कमाई 

सेंसेक्स के जिन शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली वे हैं :  M&M, NTPC, पावर ग्रिड (POWERGRID), नेस्ले (NESTLE), टाटा मोटर्स (TATAMOTORS), ITC, भारती एयरटेल (BHARTIARTL), हिंदुस्तान लीवर (HINDUNILVR), कोटक बैंक (KOTAKBANK) और इंडसइंड बैंक (INDUSINDBK). सेंसेक्स के जो शेयर आज नुकसान के साथ बंद हुए उनके नाम हैं : इंफोसिस (INFY), TCS, एशियन पेंट्स (ASIANPAINT), अल्ट्रा सीमेंट (ULTRACEMCO), विप्रो (WIPRO) और एल एंड टी (LT).

Bse Sensex Nifty 50 Share market