scorecardresearch

Stock Market Closing: सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत होकर बंद, बजाज ट्विंस टॉप गेनर्स; Tata Motors, TCS, NTPC में एक्शन

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्स में 140 अंकों की तेजी रही है और यह 58215 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक मजबूत होकर 17152 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्स में 140 अंकों की तेजी रही है और यह 58215 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 44 अंक मजबूत होकर 17152 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing News

Share Market: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.

Sensex, Nifty Closing: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17150 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर फार्मा इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स दबाव में रहे हैं. बैंक, फाइनेंशियल, आटो और आईटी इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 261 अंकों की तेजी रही है और यह 58335 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 76 अंक मजबूत होकर 17183 के लेवल पर बंद हुआ है.

स्‍टॉक टिप्‍स: सस्ते शेयर करेंगे बड़ा कमाल, 100 रुपये से कम है कीमत, दे सकते हैं 57% तक रिटर्न

टॉप गेनर्स और लूजर्स

Advertisment

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 21 शेयर हरे निशान में और 9 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, SUNPHARMA, INDUSINDBK, TATAMOTORS, TCS, ICICIBANK, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, AXISBANK, HDFCBANK, HCLTECH, KOTAKBANK, SBI शामिल हैं.

SBI के साथ कमाई का मौका, शेयर तोड़ सकता है तेजी का रिकॉर्ड, ब्रोकरेज ने दिया 725 रुपये का बड़ा टारगेट

शेयर बायबैक: Emami ​का शेयर 8% चढ़ा

इमामी के शेयर की कीमत 22 मार्च को दोपहर के सेशन में 8 फीसदी से अधिक बढ़ गई जब कंपनी के बोर्ड ने शेयर बायबैक पर विचार किया. इमामी ने बीएसई फाइलिंग में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 24 मार्च को होने वाली है, जिसमें कंपनी के फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. शेयर बायबैक कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य किसी शेयर की आपूर्ति को कम करके उसके मूल्य में गिरावट को रोकना है, जो अनिवार्य रूप से बेहतर मूल्य-से-आय (पी/ई) मल्टीपल के माध्यम से शेयर की कीमत को बढ़ाता है.

Made with Flourish

VST Tillers : शेयर में जोरदार तेजी

टैक्टर बनाने वाली कंपनी VST Tillers के शेयर में आज जोरदार तेजी रही और यह इंट्राडे में 18 तक चढ़ गए. VST Tillers ने घोषणा की कि उसने कर्नाटक के मलुर - बेंगलुरु में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 500000 पावर टिलर के प्रोडक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. इस उपलब्धि के ऐलान के बाद ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त रैली आई है. हालांकि, बाद में यह कमजोर हुआ और करीब 8 फीसदी ही बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखा. इस साल शेयर का रिटर्न फ्लैट रहा है, जबकि 1 साल में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है.

Made with Flourish

भारत में नहीं आएगी सुस्ती: RBI

वैश्विक अर्थव्यवस्था की तरह भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती नहीं आएगी और वित्त वर्ष 2022-23 में हासिल वृद्धि की रफ्तार आगे भी कायम रहेगी. रिजर्व बैंक के एक लेख में यह संभावना जताई गई है. रिजर्व बैंक के लेख में कहा गया है कि तमाम समस्याओं के बावजूद रिजर्व बैंक भारत को लेकर आशावादी बना हुआ है. फरवरी के अंत में जारी आर्थिक वृद्धि संबंधी आंकड़े दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में भारत को बेहतर स्थिति में दर्शाते हैं. इसके लिए घरेलू अर्थव्यवस्था के जुझारूपन के साथ ही घरेलू कारकों पर निर्भरता भी एक अहम घटक रही है.

Bajaj Finance Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Tcs