scorecardresearch

Stock Market Today: बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, फोकस में Infosys, HCL, HDFC, RIL

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 168 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,093 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17895 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 168 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,093 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17895 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Today: बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त, सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान में बंद, फोकस में Infosys, HCL, HDFC, RIL

Stock Market: आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं.

Sensex, Nifty Closing: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हुई. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स 150 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. जबकि निफ्टी 17900 के नीचे बंद हुआ है. आज बाजार में ज्‍यादातर सेक्‍टर में बिकवाली रही है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो बेहतर अर्निंग सीजन रहने की उम्‍मीद में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. जबकि आज ज्‍यादातर एशियाई बाजारों में खरीदारी है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 168 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60,093 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 62 अंक टूटकर 17895 के लेवल पर बंद हुआ है.

HDFC Bank में कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 26% रिटर्न, तिमाही नतीजों से बाजार खुश

किन सेक्‍टर में खरीदारी, बिकवाली

Advertisment

आज के कारोबार में IT शेयरों में अच्‍छी तेजी रही. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 1.5 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ. बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. जबकि मेटल इंडेक्‍स में 1.35 फीसदी गिरावट रही. रियल्‍टी इंडेक्‍स भी लाल निशान में बंद हुआ. जबकि फार्मा और FMCG फ्लैट बंद हुआ.

Budget 2023: बजट के बाद से स्‍टॉक मार्केट के लिए सबसे अच्‍छा और बुरा दिन, किन घटनाओं ने निवेशकों पर डाला असर

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, Infosys, HCLTECH, WIPRO, TCS, BAJFINANCE, INDUSINDBK, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, NTPC, HDFC, HUL, M&M, HDFC Bank, RIL, Maruti, ICICI Bank शामिल हैं.

HDFC Bank पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HDFC Bank के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट 1930 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने HDFC Bank में 1840 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है, तो येस सिक्‍यो‍रिटीज ने 2020 रुपये के लक्ष्‍रू के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने शेयर में 1601 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

Wipro पर ब्रोकरेज हाउस

ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल Wipro के शेयर को लेकर बुलिश है और निवेश की सलाह देते हुए 480 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 394 रुपये के लिहाज से इसमें 22 फीसदी रिटर्न का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Wipro के शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 380 रुपये रखा है.

Made with Flourish

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा डबल

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना होकर 775 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी देते हुए कहा कि एसेट क्‍वालिटी में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है. बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में 325 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Made with Flourish

WPI दिसंबर में घटकर 4.95 फीसदी

थोक मूल्य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2022 में घटकर 4.95 फीसदी पर आ गई. मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों और कच्चे तेल की कीमतों में कमी के चलते यह गिरावट हुई. डब्ल्यूपीआई आधारित महंगाई नवंबर 2022 में 5.85 फीसदी और दिसंबर 2021 में 14.27 फीसदी थी.

Nifty Sensex Hcl Technologies Infosys Hdfc Bank Stock Market Hdfc