scorecardresearch

Stock Market: आईटी-मेटल शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद, Tata Steel-Infosys टॉप गेनर्स

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 303 अंकों की तेजी रही और यह 60,261.18 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,957 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 303 अंकों की तेजी रही और यह 60,261.18 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,957 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: आईटी-मेटल शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी जोरदार तेजी के साथ बंद, Tata Steel-Infosys टॉप गेनर्स

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है.

Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के शुरूआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स कमजोर होकर खुले. हालांकि बाद में बाजार में तेजी आ गई. आज सेंसेक्‍स में 300 अंकों से ज्‍यादा मजबूती रही है. जबकि निफ्टी 17950 के पार बंद हुआ है. आईटी और मेटल्‍ शेयरों में रैली से बाजार को बूस्‍ट मिला. आज एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्‍स में 303 अंकों की तेजी रही और यह 60,261.18 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,957 के लेवल पर बंद हुआ है.

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

कारोबार में आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 10 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में INDUSINDBK, Tata Steel, ICICIBANK, Infosys, HUL, TCS, NTPC, Airtel शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, LT, ITC, Tata Motors, Axis bank, Wipro, Reliance Industries शामिल हैं.

Advertisment

Mutual Funds: बजट से पहले म्‍यूचुअल फंड की बदली स्‍ट्रैटेजी, किन सेक्‍टर और शेयर पर जता रहे हैं भरोसा

किन सेक्‍टर में खरीदारी

आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख सेक्‍टर में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि निफ्टी पर FMCG और फार्मा इंडेक्‍स फ्लैट बंद हुए हैं. आज मेटल शेयरों में रैली रही है. इंडेक्‍स 1.30 फीसदी मजबूत हुआ है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्‍स भी आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. ऑटो और रियल्‍टी इंडेक्‍स भी हरे निशान में बंद हुए हैं.

HCL Tech आज सेंसेक्‍स का टॉप लूजर, 900 रु के नीचे जाएगा शेयर या 1250 रु के पार

मेटल शेयरों में शानदार रैली

आज मेटल शेयरों में अच्‍छी रैली देखने को मिली है. निफ्टी मेटल इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. आज ADANIENT, TATASTEEL, MOIL, JINDALSTEL, HINDZINC, HINDCOPPER, SAIL, Vedanta, JSWSTEEL, NALCO, JSL जैसे शेयरों में आधे फीसदी से 2 फीसदी तेजी है.

Made with Flourish

HCL Tech के शेयरों में रिकवरी

आईटी सर्विसेज कंपनी एचसीएल टेक के शेयरों में आज उतार चढ़ाव रहा है. शुरूआती कारोबार में आज शेयर करीब 2.5 फीसदी टूटकर 1041 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 1072 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि बाद में यह 1077 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफे और रेवेन्‍यू में ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रहा है.

Made with Flourish

Infosys का शेयरों 1.5 फीसदी मजबूत

आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys के शेयरों में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला. शुरूआती कारोबार में आज शेयर करीब 1 फीसदी कमजोर होकर 1468 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को तिमाही नतीजों के पहले यह 1481 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं बाजार बंद होने पर यह 1.5 फीसदी मजबूत होकर 1504 रुपये पर बंद हुआ. Infosys का दिसंबर तिमाही में रेवेन्‍यू ग्रोथ अनुमान से बेहतर रहा है. वहीं कंपनी ने पूरे फाइनेंशियल ईयर के लिए रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस और मार्जिन गाइडेंस में इजाफा किया है.

Nifty Sensex Titan Company Infosys Stock Market Tata Steel Shares Ril