scorecardresearch

Stock Market Crsah: इन 5 बड़ी वजहों से शेयर बाजार में मची अफरा तफरी, 700 अंक टूट गया सेंसेक्स

Stock Market Fall: सेंसेक्स आज 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 70319 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी के लिए आज इंट्राडे लो 21247 का लेवल रहा है. इंडेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट आई है.

Stock Market Fall: सेंसेक्स आज 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 70319 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी के लिए आज इंट्राडे लो 21247 का लेवल रहा है. इंडेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट आई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sugar Stock Fall Today as FRP Hike

Investors Wealth: बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 1.5 लाख करोड़ घट गया है. (Pixabay)

Why Stock Market Crash Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेज गिरावट है. सेंसेक्स आज 700 अंकों से ज्यादा टूटकर 70319 के लेवल पर आ गया. जबकि निफ्टी के लिए आज इंट्राडे लो 21247 का लेवल रहा है. इंडेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट आई है. बाजार की इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 1.5 लाख करोड़ घट गया है. आज के कारोबार में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. खासतौर से आईटी सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर ने बाजार में गिरावट बढ़ा दी है. आज बाजार में बिकवाली के पीछे 5 प्रमुख कारण. 

Tech Mahindra: कमजोर नतीजों के बाद 7% तक टूटा स्‍टॉक, Buy or Sell or Hold? क्‍या करें निवेशक

Tech Mahindra ने बिगाड़ा मूड

Advertisment

आईटी सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में आज भारी गिरावट है. आज इंट्राडे में स्‍टॉक करीब 7 फीसदी तक टूटकर 1320 रुपये के भाव पर आ गया. कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजेार रहे. इस अर्निंग सीजन में ज्यादातर आईटी कंपनियों के नतीजों पर दबाव दिखा है. जिससे आईटी सेक्टर में बिकवाली (IT Stocks) बनी हुई है. आज भी इंट्राडे में निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.85 फीसदी तक टूट गया था.

publive-image

बैंकिंग सेक्टर पर जारी है दबाव

इस अर्निंग सीजन में बैंकिंग सेक्टर से भी नतीजे अनुमान से कमजोर आ रहे हैं. खासतौर से देश के सबसे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक के रिजल्ट ने बाजार और निवेशकों को निराश किया है. इससे निफ्टी बैंक (Banking Stocks) पर भी लगातार दबाव देखने को मिल रहा है. आज भी इंट्राडे में यह इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. 

publive-image

बॉन्ड यील्ड में तेजी

यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में तेजी बनी हुई है. यह 4 फीसदी के पार करीब 4.20 फीसदी के आस पास ट्रेड कर रहा है. बीते दिनों बॉन्ड यील्ड 5 फीसदी से गिरकर 3.8 फीसदी पर पहुंच गई थी. अब इसमें तेजी से निवेशक इक्विटी से पैसे निकालकर बॉन्ड में लगा रहे हैं. इससे यह अनुमान है कि यूएस फेड दरों में कटौती साल 2024 की दूसरी छमाही से ही शुरू करेगा. 

FIIs लगातार बेच रहे हैं शेयर 

एफआईआई यानी विदेशी निवेशक लगातार 6 कारोबारी दिनों से नेट सेलर्स (FIIs Net Sellers) बने हुए हैं. एफआईआई ने बीते 6 सेशन में 34,766 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के डॉ. वी के विजयकुमार के अनुसार एफआईआई और डीआईआई के बीच रस्साकशी जारी है, इसलिए निकट अवधि में अस्थिरता अधिक रहेगी. इस अस्थिरता का इस्तेमाल निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव के लिए कर सकते हैं.

INDIA VIX 14.92  के लेवल पर

बाजार में वोलेटिलिटी लगातार बनी हुई है. INDIA VIX यानी निफ्टी पर वोलेटिलिटी इंडेक्स करीब 3.79 फीसदी चढ़कर 14.92 के लेवल पर पहुंच गया. यह बाजार में भारी उतार चढ़ाव को दिखाता है. ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार निफ्टी को 21300-21250 जोन के आस पास सपोर्ट है, जबकि 21700 और फिर 21800 के लेवल पर रेजिस्टेंस है. बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट जोन 44500-44700 है, जबकि रेजिस्टेंस जोन 45500 और 45650 का लेवल है.

IT Stocks Banking Stocks FIIs Net Sellers stock Market Crash