/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/qaOiaULEKzggryCA9MT2.jpeg)
Stock Market Today: शेयर बाजार में आज तेज गिरावट देखने को मिली है.
Sensex, Nifty Closing: शेयर बाजार (Stock Market) में आज तेज गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स करीब 700 अंक टूटकर 60594 के लेवल पर चला गया था. वहीं निफ्टी भी 18021 के लेवल तक कमजोर हुआ. असल में बाजार को यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किए जाने का डर है. आज आज फेड के मिनट्स के पहले निवेशकों ने मुनाफा वसूली की है. वहीं अब कल यूएस में आने वाले ट्रेड डाटा पर भी बाजार की नजरें रहेंगी. फिलहाल सेंसेक्स में 637 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,657.45 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 190 अंक टूटकर 18,043 के लेवल पर बंद हुआ.
आज हर सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर बंद हुए हैं. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है. मेटल और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट है. ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं.
आज के टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि 3 में बढ़त रही. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, Tata Motors, Infosys, HDFC Bank, Wipro, Wipro, RIL, HDFC शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में MARUTI, ULTRACEMCO, TCS शामिल हैं.
निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़
बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 3 लाख करोड़ साफ हो गए. मंगलवार को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,84,65,566.09 करोड़ थरा. यह आज बाजार बंद होने पर घटकर 2,81,61,750.47 करोड़ रह गया.
बाजार में गिरावट के कारण
साल 2023 में अमेरिकी बाजारों की शुरूआत कमजोर रही है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए. Dow में 10.88 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट रही और यह 33,136.37 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 15.36 अंक टूटा तो Nasdaq Composite में 80 अंकों की कमजोरी रही. Tesla और Apple जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
वहीं बाजार की नजरें अब यूएस फेड के मिनट्स पर हैं, जो आज जारी होने वाले हैं. यूएस ट्रेड डाटा पर भी नजरें रहेंगी. अगले महीने एक बार फिर यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका है. IMF ने एक बार फिर मांदी की आशंका जताई है. वहीं मुनाफा वसूली भी देखने को मिली है. क्रूड में गिरावट आई है, लेकिन यह 80 डॉलर के पार बना हुआ है.