scorecardresearch

2023: सिर्फ 2.5 महीने में निवेशकों के 20 लाख करोड़ साफ, कहां हुआ मुनाफा, किन शेयरों में डूबे पैसे

Stock Market 2023: इस साल सेंसेक्‍स में 1800 अंकों या करीब 3 फीसदी गिरावट रही है. जबकि निफ्टी भी करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है.

Stock Market 2023: इस साल सेंसेक्‍स में 1800 अंकों या करीब 3 फीसदी गिरावट रही है. जबकि निफ्टी भी करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
2023: सिर्फ 2.5 महीने में निवेशकों के 20 लाख करोड़ साफ, कहां हुआ मुनाफा, किन शेयरों में डूबे पैसे

Investors Wealth: इस साल बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 20.5 लाख करोड़ घटा है.

Stock Market Fall: घरेलू शेयर बाजार में आज यानी 10 मार्च को भारी बिकवाली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्‍स करीब 700 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17400 के नीचे आ गया है. वैसे इस साल के शुरू से ही बाजार में उथल पुथल बना हुआ है. इस उतार चढ़ाव में इस साल 2.5 से भी कम महीने में निवेशकों ने 20 लाख करोड़ से ज्‍यादा गंवा दिए हैं. इस दौरान कुछ घरेलू और ज्‍यादातर बाहरी फैक्‍टर बाजार पर हावी रहे हैं. हालांकि इस साल बहुत से शेयरों ने 50 से 70 फीसदी रिटर्न भी दिए हैं. जबकि कई ने पैसे डुबो दिए.

इस साल सेंसेक्‍स और निफ्टी में कितनी गिरावट

इस साल की बात करें तो अबतक सेंसेक्‍स में 1800 अंकों से ज्‍यादा या करीब 3 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. जबकि निफ्टी भी 740 अंक या करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है. इस दौरान मिडकैप इंडेक्‍स 3 फीसदी कमजोर हुआ है तो स्‍मालकैप इंडेक्‍स में करीब 3.5 फीसदी गिरावट आई है. ब्रॉडर मार्केट BSE500 इंडेक्‍स में 5.5 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी बैंक में 6 फीसदी गिरावट रही तो निफ्टी आईटी इंडेक्‍स 3 फीसदी मजबूत हुआ.

Advertisment

Tata Technologies: कमाई का बेहतरीन मौका, टाटा ग्रुप की कंपनी लाने वाली है IPO, क्‍या है पूरा प्‍लान

इस साल 20.5 लाख करोड़ घटी निवेशकों की दौलत

इस साल की बात करें तो धीरे धीरे बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 20.5 लाख करोड़ घट गया. 31 दिसंबर 2022 को बीएसई लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,82,38,248 करोड़ था, जो आज 2,61,99,398 करोड़ दिख रहा था. आज की बात करें तो निवेशकों को 2.5 लाख करोड़ का झटका लगा है.

आज बाजार में गिरावट की वजह

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि आज घरेलू बाजार पर ग्‍लोबल संकेत हावी हैं. SVB बैंक और क्रिप्टो करेंसी फाइनेंसर सिल्वर कैपिटल के शेयरों खासकर बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार दबाव में रहा. घरेलू लेवल पर किसी नए डायरेक्‍शन की कमी है और वर्तमान में लंबे समय से बेहद अस्थिर वैश्विक संकेतों के चलते हाई लेवल पर बिकवाली का दबाव है. लेटेस्‍ट निगेटिव सेंटीमेंट यूएस-स्‍पेसिफिक है, और दुनिया भर के बाजारों पर इसका सिर्फ सेंटीमेंटल असर है. आज जारी किए गए यूएस जॉब डेटा और अगले सप्ताह जारी यूएस सीपीआई के आंकड़ों की अगुवाई में बाजार आगे भी अस्थिर रह सकता है.

एफआईआई अभी भी बिक्री मोड में हैं, लेकिन इंडेक्स फ्यूचर्स मार्केट में उनकी शॉर्ट पोजिशन एक बार फिर 80 फीसदी तक बढ़ गई है. ओवरसोल्ड होने के बावजूद, किसी भी पॉजिटिव ट्रिगर के अभाव में बाजार में कोई शॉर्ट कवरिंग रैली नहीं दिख रही है.

Crorepati Stocks: अमिताभ बच्चन का करोड़पति स्टॉक, मेगास्टार ने 5 साल में कमाया 6 गुना मुनाफा

इस साल कौन से फैक्‍टर रहे हावी

इस साल की बात करें तो घरेलू लेवल पर अडानी ग्रु का मामला हावी रहा. यूएस की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग द्वारा अडानी ग्रुप कंपनियों के बारे में निगेटिव रिपोर्ट आने से ग्रुप शेयरों में भारी बिकवाली रही. जिसका असर बाजार पर पड़ा.

वहीं ग्‍लोबल लेवल पर महंगाई, रेट हाइक, मंदी की आंशका, जियो पॉजिटिकल टेंशन, क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव, चीन में लॉकडाउन और अमेरिकी बाजारों में वोलेटिलिटी जैसे फैक्‍टर हावी रहे.

निफ्टी, बैंक निफ्टी की कैसी रहेगी चाल

तकनीकी रूप से, निफ्टी एक बार फिर अपने 200-डीएमए से नीचे गिर गया है, हालांकि इस साल की शुरुआत से स्विंग लो 17255 पर एक महत्वपूर्ण सपोर्ट है. अगर निफ्टी इस लेवल को बनाए रखने में सक्षम रहता है, तो बाजार में एक बार फिर से वापसी की उम्मीद की जा सकती है. जिसमें 17625 और 17800 महत्वपूर्ण रेजिस्‍टेंस लेवल के रूप में काम कर रहे हैं. लेकिन निफ्टी 17255 से नीचे जाता है तो इसमें 16800 के लेवल तक गिरवट आ सकती है.

वहीं बैंक निफ्टी के लिए 50-DMA के करीब 41650 के लेवल पर रेजिस्‍टेंस है. जबकि 40400/40000 और इसके बाद 39500 के लेवल पर सपोर्ट है.

2023 में बेस्‍ट रिटर्न वाले स्‍टॉक

Soma Textiles: 233%
Dhyaani Tile: 114%
WPIL: 102%
Jindal Saw: 66%
Achyut Healthcar: 62%
Nucleus Soft: 55%
Quality RO Industries: 54%
Manaksia: 53%
Zen Technologies: 50%

अडानी ग्रुप शेयर टूटे

Adani Total Gas: -74%
Adani Transmission: -65%
Adani Green: -65%
Adani Enterprise: -50.%

इन शेयरों में भी ज्‍यादा नुकसान

Music Broadcast: -55%
Mangalam Industries: -47%
EKI Energy: -50%
Insecticide India: -41%

Stock Market Stock Market Investment