scorecardresearch

Stock Market Holiday Today : गुड फ्राइडे पर आज बंद रहेंगे BSE और NSE, अप्रैल में और कितने दिन नहीं होगा कारोबार

BSE and NSE Shut Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आज 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के खास अवसर पर बंद रहेंगे. इस दौरान डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव में ट्रेडिंग दिन भर बंद रहेगी.

BSE and NSE Shut Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आज 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के खास अवसर पर बंद रहेंगे. इस दौरान डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव में ट्रेडिंग दिन भर बंद रहेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Stock Market Holiday on Maharashtra Day

Stock Market : गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स करीब 1500 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी 23,850 के पार बंद हुआ. (Image : Pixabay)

Stock Market News Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) आज 18 अप्रैल 2025 को गुड फ्राइडे के खास मौके पर बंद (stock market holiday) रहेंगे. आज दिन भर डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और ब्याज दर डेरिवेटिव में ट्रेडिंग बंद रहेगी. कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट भी सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच बंद रहेगा. एनएसई और बीएसई पर ट्रेडिंग अगले हफ्ते फिर से शुरू होगी. गुरुवार 17 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स करीब 1500 अंक चढ़ा, जबकि निफ्टी 23,850 के पार बंद हुआ.

इस हफ्ते सिर्फ 3 दिन हो सकी ट्रेडिंग

इस हफ्ते शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन ही ट्रेडिंग हो सकी. आज, शुक्रवार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन बाजार बंद रहेगा. अप्रैल 2025 में शेयर बाजार के लिए कुल तीन छुट्टियां तय थीं. इनमें 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को सोमवार के दिन डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती और आज 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे शामिल हैं. इन छुट्टियों की वजह से इस हफ्ते सिर्फ मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को ही बाजार में कारोबार हो सका.

Advertisment

Also read : Stock Market : निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़, सेंसेक्स 1509 अंक मजबूत होकर बंद, निफ्टी 23852 पर, ETERNAL टॉप गेनर

2025 में और कितने दिन रहेगी बाजार में छुट्टी 

महाराष्ट्र दिवस : 1 मई, गुरुवार
स्वतंत्रता दिवस : 15 अगस्त, शुक्रवार
गणेश चतुर्थी : 27 अगस्त, बुधवार
महात्मा गांधी जयंती, दशहरा : 2 अक्टूबर, गुरुवार
दिवाली लक्ष्मी पूजन : 21 अक्टूबर, मंगलवार
दिवाली बलिप्रतिप्रदा : 22 अक्टूबर, बुधवार
प्रकाश गुरुपर्व (गुरु नानक देव जी) : 5 नवंबर, बुधवार
क्रिसमस : 25 दिसंबर, गुरुवार

गुरुवार को कैसा रहा बाजार का हाल

गुरुवार 18 अप्रैल 2025 को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. पिछले दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत होकर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 1500 अंकों की मजबूती देखने को मिली जबकि निफ्टी (Nifty) भी 23,850 के पार निकलकर बंद हुआ. गुरुवार को निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए जबकि निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ था. 

पिछले दिन सेंसेक्‍स में 1509 अंकों की मजबूती देखने को मिली और यह 78,553 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 414 अंकों की मजबूती देखने को मिली और यह 23,852 के लेवल पर बंद हुआ था. गुरुवार को सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए थे. बीते दिन के टॉप गेनर्स में ETERNAL, ICICIBANK, SUNPHARMA, BHARTIARTL, BAJAJFINSV और KOTAKBANK शामिल रहे. जबकि टॉप लूजर्स में TECHM, MARUTI शामिल थे.

stock market holiday