scorecardresearch

बाजार में पैसा लगाकर सिर्फ 30 दिन में 15% तक पा सकते हैं रिटर्न, हर 1 लाख के बदले 15,000 रुपये हो गा मुनाफा

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market investment, stocks to buy, stock tips, stocks set to rally, Jindal Stainless, Minda Corporation, Oberoi Realty, short term investment, high return, investment and return

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. Photograph: (Pixabay)

Top Stocks for Short Term Investment : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर (Stock Market Investment) 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 3 से 4 हफ्तों में करंट प्राइस से 13 से 15 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं.

Also Read : असली मल्टीबैगर : 1 साल में 100% और 5 साल में 1150% रिटर्न देने वाला स्टॉक, एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया 2025 का स्टार

Advertisment

यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 15,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में Jindal Stainless, Minda Corporation और Oberoi Realty शामिल हैं.

Also Read : 4 रुपये का ये स्टॉक कैसे बन गया लार्जकैप, 5 साल में 1600% रिटर्न, क्‍या आपको सुजलॉन एनर्जी खरीदना चाहिए

Jindal Stainless

CMP : 695 रुपये 
Buy Range : 690-677 रुपये
Stop loss : 650 रुपये
Upside : 10%–13%

जिंदल स्टील ने वीकली चार्ट पर 675 के लेवल के पास फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. इसके साथ एक मजबूत बुलिश कैंडल दिख रही है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत देती है.

डेली चार्ट पर स्टॉक ने इन्वर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न के नेकलाइन को तोड़ दिया है, जो शॉर्ट टर्म के लिए पॉजिटिव मोमेंटम की पुष्टि करता है.

अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर की वीकली क्लोजिंग ने एक तकनीकी खरीद संकेत दिया है, जो मजबूत बुलिश मोमेंटम को दिखाता है.

डेली और वीकली RSI दोनों ही अपनी-अपनी रेफरेंस लाइन्स के ऊपर बने हुए हैं, जो पॉजिटिव ट्रेंड को और मजबूत करते हैं.

एनालिसिस के अनुसार स्टॉक में 1 महीने के अंदर 751-775 के स्तर तक तेजी आ सकती है. 

Also Read : Defence stocks : 2 डिफेंस स्टॉक्स पर रखें नजर, पारस डिफेंस और प्रीमियम एक्सप्लोसिव पोर्टफोलियो के लिए क्‍यों बन सकते हैं फेवरेट

Minda Corporation 

CMP : 560 रुपये
Buy Range : 550-540 रुपये
Stop loss : 513 रुपये
Upside : 12% –15%

मिंडा कॉर्प ने डिसेंडिंग ट्राएंगल के अंदर एक मिड टर्म कंसोलिडेशन का ब्रेकआउट किया है. स्टॉक ने 553 के प्रमुख रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है, जो अगस्त 2024 के अंत से प्राइस एक्‍शन को रोक रहा था.

स्टॉक 366–652 की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट (475) के ऊपर बना हुआ है, जो मिड टर्म के सपोर्ट बेस की पुष्टि करता है.

वीकली RSI ने अपने सिग्नल लाइन को पार कर लिया है, जिससे एक नया खरीद संकेत उत्पन्न हुआ है.

RSI ने एक डिसेंडिंग ट्रेंडलाइन का भी ब्रेकआउट दिया है, जो प्राइस और मोमेंटम में बुलिश शिफ्ट को और मजबूत करता है.

एनालिसिस के अनुसार स्टॉक में 1 महीने के अंदर 610-625 के स्तर तक तेजी आ सकती है. 

Also Read : MidCap Stocks : इस साल 50 से 435% रिटर्न देने वाले 10 मिडकैप स्टॉक, क्या आपके पोर्टफोलियो में है कोई?

Oberoi Realty

CMP :1908 रुपये
Buy Range : 1900-1862 रुपये
Stop loss : 1802 रुपये
Upside : 8%–15%

ओबेरॉय रियल्‍टी में तेज रिकवरी देखी जा रही है, क्योंकि यह 790-2,344 की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट (1,393) के पास मजबूती से टिका हुआ है. इससे एक मजबूत सपोर्ट बेस बना है, जो ट्रेंड रिवर्सल की संभावना को दर्शाता है.

स्टॉक ने 1,452–1,770 के बीच के कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है, जो ट्रेंड में महत्वपूर्ण पॉजिटिव बदलाव की पुष्टि करता है.

मूविंग एवरेज सपोर्ट की बात करें तो स्‍टॉक अपने प्रमुख शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज (20, 50, 100, और 200-दिन SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो एक मजबूत बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है.

वीकली RSI ने 50 के स्तर को पार कर लिया है और अपनी रेफरेंस लाइन के ऊपर बना हुआ है, जो बढ़ते बुलिश मोमेंटम को दर्शाता है.

एनालिसिस के अनुसार स्टॉक में 2,040-2,115 के स्तर तक की तेजी 1 महीने के अंदर आ सकती है. 

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Oberoi Realty Jindal Stainless Stock Market Investment