scorecardresearch

Stock Market : टैरिफ वार से सहमा बाजार, सेंसेक्स 1018 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23085 पर, निवेशकों ने गंवाए 10 लाख करोड़, ये हैं टॉप लूजर्स

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. निफ्टी कमजोर होकर 23100 के करीब बंद हुआ है.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. निफ्टी कमजोर होकर 23100 के करीब बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट. (Pixabay)

Share Market Updates Today : यूएस प्रेसिडेंड ट्रम्प ने स्टील और एल्यूमीनियम के इंपोर्ट पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान किया है. टैरिफ वार के चलते आज शेयर बाजार सहम गया. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23100 के करीब आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1000 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, मेटल, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, आटो और रियल्‍टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1018 अंकों की गिरावट रही है और यह 76294 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 296 अंक कमजोर होकर 23085 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL शामिल है. जबकि टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, LT, POWERGRID, TATAMOTORS, TATASTEEL, ZOMATO शामिल हैं.

निवेशकों के 10 लाख करोड़ साफ

Advertisment

बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों के आज 10 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए. आज बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 4,07,67,657.84 करोड़ रुपये पर आ गया. जबकि सोमवार को यह 4,17,82,573.79 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. 

Stock Market Crash : शेयर बाजार में क्यों मच रही है भगदड़, 5 बड़ी वजह, 4 दिनों में निवेशकों के डूब चुके हैं 20 लाख करोड़

बाजार में गिरावट की प्रमुख वजह 

1. यूएस प्रेसिडेंड ट्रम्प जबसे सत्ता में आए हैं, तबसे ट्रेड पॉलिसी को लेकर सख्त हैं.  ट्रम्प की ट्रेड पॉलिसी को लेकर निवेशकों में कनफ्यूजन बना हुआ है और शेयर बाजार के सेंटीमेंट खराब हुए हैं. 

2. विदेशी निवेशक लगातार बिकवाल बने हुए हैं. सिर्फ फरवरी महीने में विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी मार्केट से 12,643 करोड़ रुपये निकाले हैं. वहीं जनवरी में उन्‍होंने 87,374 करोड़ रुपये की भारी बिकवाली की थी. 

3. रुपये की लगातार कमजोरी ने मार्केट सेंटीमेंट खराब किया है. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 88 के रिकॉर्ड लो लेवल पहुंच गया. जब रुपया कमजोर होता है, तो विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाली तेज कर देते हैं.  

4. मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का वैल्युएशन भी टेंशन बढ़ा रहा है. अब कई एक्सपर्ट मिडकैप और स्मॉलकैप को लेकर अलर्ट कर रहे हैं, जिसके चलते इन दोनों सेग्मेंट में बिकवाली दिख रही है.

5. ग्लोबल मार्केट भी लगातार दबाव में दिख रहे हैं. यूएस प्रेसिडेंट की ट्रेड पॉलिसी को लेकर कुछ अनिश्चितता की स्थिति बनी है. 

  • Feb 11, 2025 12:58 IST

    Stock Market Live News Today : सिग्नेचर ग्लोबल की रिकॉर्ड बिक्री

    रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग मजबूत आवास मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले नौ महीनों में 2.8 गुना होकर रिकॉर्ड 8,670 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. कंपनी की नवीनतम निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में 8,670 करोड़ रुपये की ‘प्री-सेल’ या बिक्री बुकिंग हासिल की, जो गत वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में 3,120 करोड़ रुपये थी.



  • Feb 11, 2025 11:31 IST

    Stock Market Live News Today : ONGC ने बीपी के साथ किया करार

    ओएनजीसी ने अगले दशक में अपने प्रमुख ‘मुंबई हाई’ तेल एवं गैस क्षेत्र से उत्पादन 60 फीसदी तक बढ़ाने के लिए वैश्विक तेल कंपनी बीपी के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों कंपनियों ने बयान में कहा, बीपी भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक उत्पादक अपतटीय तेल क्षेत्र ‘मुंबई हाई फील्ड’ के लिए तकनीकी सेवा प्रदाता (टीएसपी) होगी.



  • Feb 11, 2025 09:59 IST

    Stock Market Live News Today : आज IRCTC, Lupin के नतीजे

    आज 11 फरवरी 2025 को IRCTC और Lupin के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Vodafone Idea, Berger Paints, Bajaj Healthcare, Bayer CropScience, Birlasoft, Campus Activewear, Cello World, EIH, HEG, IRCON, Mamata Machinery, NBCC, Shree Renuka Sugars, Keystone Realtors, SAIL और Tolins Tyres के भी नतीजे जारी किए जाएंगे. 



  • Feb 11, 2025 09:58 IST

    Stock Market Live News Today : Escorts Kubota

    कंपनी ने रेलवे उपकरण उत्पादों और पार्ट्स बिजनेस को बेचने के लिए शुरुआती सौदे की कुछ शर्तों में संशोधन करने के लिए Sona BLW के साथ अपने समझौते को फिर से दोहराया है. 1,600 करोड़ रुपये के पहले ऑर्डर के एक हिस्से को एस्क्रो में रखा जाएगा और कंपनी को किश्तों में जारी किया जाएगा.



  • Feb 11, 2025 08:54 IST

    Stock Market Live News Today : FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 10 फरवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 2,463.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 10 फरवरी 2025 को 1,515.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.



  • Feb 11, 2025 08:52 IST

    Stock Market Live News Today : F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 11 फरवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत लिस्‍ट में Manappuram Finance को रिटेन किया गया है. आज इस लिस्‍ट से न तो किसी स्‍टॉक को हटाया गया और न ही नया शमिल किया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Feb 11, 2025 08:51 IST

    Stock Market Live News Today : क्रूड 76 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की बढ़त देखने को मिल रही है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 76.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 0.20 फीसदी बढ़कर 72.47 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती है और ये 108.38 के लेवल पर है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.50 फीसदी पर है.



  • Feb 11, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News Today : एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिख रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.20 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 आज बंद है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में -0.38 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 0.71 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.54 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी करीब 0.57 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.46 फीसदी गिरावट है. 



  • Feb 11, 2025 08:50 IST

    Stock Market Live News Today : Dow Jones 167 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 167 अंकों की तेजी रही और यह 44,470.41 के लेवल पर बंद हुआ है. NASDAQ Composite में 191 अंकों की बढ़त रही और यह 19,714.27 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडैक्‍स में करीब 40 अंकों की बढ़त रही और यह 6,066.44 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex