/financial-express-hindi/media/media_files/3YLmePkqoOpAUdW3R2CK.jpg)
Stock Market News: राजनीतिक स्थिरता के मजबूत संकेत से आज यानी 6 दिसंबर 2023 को भी शेयर बाजार में जोरदार रैली रही है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: राजनीतिक स्थिरता के मजबूत संकेत से आज यानी 6 दिसंबर 2023 को भी शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार रैली रही है. राज्यों में होने वाले चुनाव में 3 बड़े राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, जिससे 2024 में होने वाले आम चुनावों में केंद्र सरकार की स्थिरता का संकेत बाजार को मिल रहा है. आज सेंसेक्स (Sensex) करीब 350 अंक चढ़ा है, जबकि निफ्टी (Nifty) 20950 के करीब बंद हुआ है. आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी कमजोरी रही. जबकि आईटी, मेटल, एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 358 अंकों की तेजी रही है और यह 69,654 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 20938 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिखी है. आज के टॉप गेनर्स में WIPRO, ITC, TCS, LT, TATAMOTORS, NESTLEIND शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, AXISBANK, ICICIBANK, MARUTI, BHARTIARTL शामिल हैं.
Stocks to Buy: बीजेपी की जीत से बाजार में मोमेंटम, ये 4 शेयर दिसंबर में ही दे सकते हैं 14% तक रिटर्न
- Dec 06, 2023 13:58 IST
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड मैक्सप्रोटेक्ट प्लान
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने मैक्सप्रोटेक्ट लॉन्च किया है. मैक्सप्रोटेक्ट ग्राहकों की लगातार बदल रही जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया उत्पाद है. पहला मैक्सप्रोटेक्ट क्लासिक प्लान है, जो व्यापक कवरेज प्रदान करता है और यह सुनिश्चित करता है कि आपके पास अलग अलग स्थिति के लिए पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा है. यह एडवांस ट्रीटमेंट, डोनर एक्सपेंस, अस्पताल में रहना, अनलिमिटेड सम एश्योर्ड रीसेट बेनेफिट, घरेलू अस्पताल में भर्ती के लिए कवरेज देता है. दूसरा मैक्सप्रोटेक्ट प्रीमियम प्लान गलोबल कवरेज, एयर एम्बुलेंस सेवाओं तक पहुंच और एक विशिष्ट क्लेम प्रोटेक्टर सुविधा सहित कई अन्य तरह की सुविधाएं देता है.
- Dec 06, 2023 13:55 IST
गौतम अडानी अमीरों की लिस्ट में 15वें पर
अडानी ग्रुप शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की संपत्ति में जोरदार उछाल आया है. गौतम अडानी की दौलत 1 दिन में 1 लाख करोड़ बढ़ गई है. जबकि उनकी कुल दौलत बढ़कर 8250 करोड़ डॉलर यानी 6.5 लाख करोड़ हो गई है. बता दें कि इस साल अभी भी उनकी दौलत में 3800 करोड़ डॉलर की कमी रह गई है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी अमीरों की लिस्ट में 24वें स्थान पर चले गए थे.
- Dec 06, 2023 13:55 IST
Rally in Adani Group Stocks
बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है, वहीं गौतम अडानी ग्रुप शेयरों में भी आज तेजी जारी है. ग्रुप शेयरों में 3 दिनों से जोरदार रैली है; आज अडानी ग्रुप शेयरों में 20 फीसदी तक की तेजी आई है. कई शेयर फिर अपने एक साल के हाई पर पहुंच गए हैं. वहीं ग्रुप कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप 14.50 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया. ग्रुप शेयरों में तेजी के चलते बिलेनियर गौतम अडानी की नेट वर्थ में भी जोरदार उछाल आया है.
- Dec 06, 2023 11:37 IST
ओबेरॉय रियल्टी ने 6.4 एकड़ लैंड खरीदा
ओबेरॉय रियल्टी ने अपनी एक रियल एस्टेट परियोजना के लिए महाराष्ट्र के ठाणे में 196 करोड़ रुपये में 6.4 एकड़ जमीन की खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली है. जमीन की ‘रजिस्ट्री’ का काम पूरा हो गया है. कंपनी ने मई में महाराष्ट्र के ठाणे में पोखरण रोड-2 स्थित भूमि के अधिग्रहण के लिए एनआरबी बियरिंग्स लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. एमओयू के कुछ नियमों और शर्तों को पूरा करने पर अधिग्रहण पूरा किया जाना था.
- Dec 06, 2023 11:36 IST
हिंदुस्तान जिंक डिविडेंड
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए छह रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. इनकी कीमत कुल 2,535.19 करोड़ रुपये है. डिविडेंड का भुगतान निर्धारित समयसीमा के भीतर किया जाएगा. कंपनी ने इस साल जुलाई में 7 रुपये प्रति शेयर के अपने पहले इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी.
- Dec 06, 2023 10:44 IST
Crude Oil टूटकर 77 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड (Crude Oil) में गिरावट का सिलसिला जारी है. क्रूड ऑयल करीब 1.1 फीसदी टूटकर 77.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1 फीसदी टूटकर 72.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. यह क्रूड का 5 महीने का लो लेवल है. यूएस डॉलर की मजबूती और डिमांड को लेकर चिंता से क्रूड में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड 1 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है.
- Dec 06, 2023 10:02 IST
UCO Bank News
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने UCO Bank के आईएमपीएस गड़बड़ी मामले में 13 स्थानों पर तलाशी ली है.
- Dec 06, 2023 10:02 IST
HDFC Bank News
एचडीएफसी बैंक ने शशिधर जगदीशन को एमडी और सीईओ, वी श्रीनिवास रंगन को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और एमडी रंगनाथ और संदीप पारेख को इंडीपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है.
- Dec 06, 2023 10:02 IST
Bank of India News
बैंक ऑफ इंडिया ने अपना क्यूआईपी इश्यू 105.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के न्यूनतम मूल्य पर खोला है.
- Dec 06, 2023 10:01 IST
Canara Bank News
केनरा बैंक बैंक टियर-I बांड के माध्यम से 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहता है. इसके लिए बोली 7 दिसंबर से शुरू होगी.
- Dec 06, 2023 10:01 IST
Ashok Leyland News
अशोक लेलैंड ने स्विच मोबिलिटी की होल्डिंग कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 91.63 फीसदी से बढ़ाकर 92.19 फीसदी कर दी. इसने नियोजित 1200 करोड़ रुपये के निवेश की पहली किस्त के रूप में लगभग 662.5 करोड़ रुपये लगाए थे.
- Dec 06, 2023 10:00 IST
Wipro News
विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग ने वीवीएफ (इंडिया) लिमिटेड से तीन साबुन ब्रांड जो, डोय और बैक्टर शील्ड के अधिग्रहण की घोषणा की है. इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है. यह एक ऐसा कदम है जिससे कंपनी को विस्तार करने में मदद मिलेगी. अजीम प्रेमजी की अगुवाई वाली विप्रो एंटरप्राइजेज की इकाई विप्रो कंज्यूमर केयर एंड लाइटिंग द्वारा पिछले 12 माह के भीतर यह तीसरा अधिग्रहण है.
- Dec 06, 2023 10:00 IST
State Bank of India News
भारतीय स्टेट बैंक ने 229.52 करोड़ रुपये में एसबीआई पेंशन फंड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (एसबीआईसीएपीएस) से 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया है. अधिग्रहण के बाद, इसकी एसबीआई पेंशन फंड में 80 फीसदी हिस्सेदारी होगी.
- Dec 06, 2023 10:00 IST
Adani Green News
अडानी ग्रीन एनर्जी ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय बैंकों के एक संघ से 1.36 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. एजीईएल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मार्च 2021 में प्रारंभिक परियोजना फाइनेंसिंग के बाद से 1.36 अरब अमेरिकी डॉलर के फाइनेंसिंग से कंपनी का कुल फंड बढ़कर तीन अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. ग्रीन लोन सुविधा गुजरात के खावड़ा में दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क के विकास को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
- Dec 06, 2023 09:27 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
NSE ने Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, India Cements और Zee Entertainment Enterprises को 6 दिसंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. F&O सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Dec 06, 2023 09:27 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 5 दिसंबर को 5,223.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,399.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Dec 06, 2023 09:23 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी और निक्केई 225 में 1.69 फीसदी की तेजी है. स्ट्रेट टाइम्स में फ्लैट ट्रेडिंग है तो हैंगसेंग करीब 0.32 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.33 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 0.51 फीसदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट 0.10 फीसदी कमजोर हुआ है.
- Dec 06, 2023 09:23 IST
Dow Jones 80 अंक टूटकर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले रहे हैं. आने वाले कुछ इकोनॉमिक डाटा और इंटरेस्ट रेट पर यूएस फेड के अगले कदम का बाजार को इंतजार है. मंगलवार को Dow Jones में 80 अंकों की गिरावट रही और यह 36,124.56 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 44 अंकों की तेजी रही और यह 14,229.91 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 3 अंक टूटकर 4567.18 के लेवल पर बंद हुआ है.