scorecardresearch

Stocks to Buy: बीजेपी की जीत से बाजार में मोमेंटम, ये 4 शेयर दिसंबर में ही दे सकते हैं 14% तक रिटर्न

Stocks Set to Rally: कुछ शेयर ऐसे हैं जो अभी अंडरवैल्‍यूड हैं और लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रेक आउट के बाद इन शेयरों में एक अच्‍छी रैली की उम्‍मीद है.

Stocks Set to Rally: कुछ शेयर ऐसे हैं जो अभी अंडरवैल्‍यूड हैं और लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रेक आउट के बाद इन शेयरों में एक अच्‍छी रैली की उम्‍मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Dividend Yield Stocks News

Stocks to Buy: ब्रेक आउट के बाद इन 4 मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में एक अच्‍छी रैली की उम्‍मीद है. (pixabay)

Stocks Tips for Short Term: एमपी, राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ जैसे 3 बड़े राज्‍यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद से शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिल रही है. आज सेंसेक्‍स पहली बार 69000 के पार निकल गया तो निफ्टी 20800 के पार चला गया. बाजार में यह मोमेटम 2 दिनों से बना हुआ है और आगे भी जारी रहने की उम्‍मीद है. इस बीच कुछ शेयर ऐसे हैं जो अभी अंडरवैल्‍यूड हैं और लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रेक आउट के बाद इन शेयरों में एक अच्‍छी रैली की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और सिर्फ 3 से 4 हफ्तों में 12 से 14 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में GAIL(India), ITC, Container Corporation of India, Aarti Industires शामिल हैं. 

अडानी ग्रुप शेयरों में जश्न जारी, आज 18% तक आई तेजी, यूएस एजेंसी ने हिंडनबर्ग के आरोपों को किया खारिज

GAIL (India)

Advertisment

CMP: 136 रुपये
Buy Range: 134-132 रुपये
Stop loss: 127 रुपये
Upside: 9%–14%


GAIL ने हाल ही में मल्‍टी ईयर हाई 130 के लेवल के आस पास से एक मजबूत ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेक आउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. इससे आगे भी तेजी का ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है. स्टॉक अभी हायर हाई और लो का एक पैटर्न प्रदर्शित कर रहा है, जो एक मजबूत अपट्रेंड का संकेत है. यह मिड टर्म के ऊपर की ओर बढ़ने वाली ट्रेंडलाइन के ऊपर पोजिशन बनाए हुए है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 145-152 का लेवल दिखा सकता है. 

ITC Ltd.

CMP: 449 रुपये
Buy Range: 449-441 रुपये 
Stop loss: 434 रुपये
Upside: 5% – 9%

वीकली चार्ट पर, ITC ने 'डाउनवर्ड स्लोपिंग' ट्रेंडलाइन को साफ तौर पर ब्रीच किया है. ऐसा बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के चलते हुआ जो अपवार्ड ट्रेंड का संकेत दे रहा है. वॉल्यूम गतिविधि में बढ़ोतरी हुई है, जो मार्केट पार्टिसिपेशन में ग्रोथ दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 467-485 का लेवल दिखा सकता है.   

NFO: मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने लॉन्‍च किया स्‍मॉलकैप फंड, किसे और क्‍यों करना चाहिए निवेश

Container Corporation of India

CMP: 785 रुपये
Buy Range: 780-766 रुपये
Stop loss: 748 रुपये
Upside: 6%–11%

वीकली चार्ट पर CONCOR ने 748 के लेवल के आस पास से कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेक आउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के एसएमए से पार बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत हैं. शेयर वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन बना रहा है और स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 823-855 का लेवल दिखा सकता है.   

Aarti Industires

CMP: 555 रुपये
Buy Range: 550-540 रुपये
Stop loss: 525 रुपये
Upside: 7%–12%

Aarti Industires ने 535 के लेवल पर 'डबल बॉटम' पैटर्न की नेकलाइन को पार कर लिया है, जो एक अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत है. पैटर्न निर्माण के दौरान वॉल्यूम गतिविधि कम हो गई, लेकिन ब्रेकआउट पर बढ़ोतरी देखने को मिली. यह मार्केट पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 585-613 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

ITC Aarti Industires Container Corporation of India GAIL (India)