/financial-express-hindi/media/post_banners/UEXK8yhyfKVBGBiys2yE.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर नजर आ रहे हैं.
Stock Market Today: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 300 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 19450 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. जबकि ऑटो, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 274 अंकों की बढ़त रही है और यह 65618 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 84 अंक बढ़कर 19,439 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, MARUTI, TATAMOTORS, ITC, INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, AXISBANK, HCLTECH, SBIN शामिल हैं.
Dow Jones 210 अंक बढ़कर बंद
सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. Dow Jones में 210 अंकों की बढ़त रही और यह 33,944.4 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 11 अंक बढ़त के साथ 4,409.53 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 25 अंकों की मजबूती रही और यह 13,685.48 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड ने आगे रेट होल्ड करने के साथ ये यसंकेत भी दिए हैं कि रेट हाइक साइकिल अब अंतिम दौर में है.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी की तेजी है और यह 19,483.00 के लेवल र ट्रेड कर रहा है. निक्केई 225 में 0.28 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.16 फीसदी बढ़त है. हैंगसेंग 1.60 फीसदी तो ताइवान वेटेड करीब 1.35 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी में 1.34 फीसदी तेजी है तो शंघाई कंपोजिट भी करीब 0.38 फीसदी मजबूत हुआ है.
क्रूड में हल्की बढ़त
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमतों में कुछ बढ़त देखने को मिली है. सऊदी अरब और रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति में कटौती की उम्मीद से कीमतों को कुछ सपोर्ट मिल रहा है. क्रूड 0.4 फीसदी बढ़कर 78 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.5 फीसदी मजबूत होकर 73.34 डॉलर प्रति बैरल पर है.
FII और DII डाटा
सोमवार यानी 10 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने सोमवार को 588.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 10 जुलाई 2023 को 288.38 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए.
टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर Titan जल्द बनाएगा नया रिकॉर्ड, 3325 रुपये तक जा सकता है शेयर का भाव
F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 11 जुलाई के कारोबार में 7 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में Indiabulls Housing Finance, Punjab National Bank और Zee Entertainment को जोड़ा है. जबकि Granules India, India Cements, BHEL और Delta Corp को रीटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
BSE के 149 साल, नया लोगों लॉन्च
एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की स्थापना हुए अगले साल डेढ़ सदी यानी 150 साल पूरा हो जाएंगे. इस ऐतिहासिक मील के पत्थर के करीब पहुंचते हुए अपना 149वां स्थापना दिवस मनाया है. 149वां स्थापना दिवस समारोह आज बीएसई इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया. इस मौके पर बीएसई के चेयरमैन एस.एस. मुंद्रा ने नया लोगो लॉन्च किया है. उन्होंने कहा कि बीएसई अपने इनोवेशन, लर्निंग और अनलर्निंग के माध्यम से दिन प्रति दिन मजबूत होने की अपनी यात्रा जारी रखे हुए है. बीएसई के एमडी और सीईओ, सुंदररमन राममूर्ति ने भारतीय कैपिटल मार्केट के साथ बीएसई के मजबूत जुड़ाव को याद किया.
SBI
देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने एनएसडीएल में 2 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी या 40 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश के माध्यम से नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरीज (एनएसडीएल) की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) में भाग लेने का प्रस्ताव दिया है. एनएसडीएल में बैंक की 5 फीसदी हिस्सेदारी है.
Vedanta
चिप विनिर्माण उद्यम में साझेदार फॉक्सकॉन के अलग होने की घोषणा के बाद वेदांता ने कहा कि वह सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिये संभावित भागीदारों के संपर्क में है. वेदांता ने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला को पुनर्स्थापित करने में महत्वपूर्ण बना हुआ है. कंपनी अपनी सेमीकंडक्टर विनिर्माण परियोजना के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
ONGC
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी, अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता और रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं बीपी के गठजोड़ ने कच्चे तेल एवं प्राकृतिक गैस के दोहन के लिए आमंत्रित निविदा के नवीनतम दौर में 10 क्षेत्रों के लिए 13 बोलियां लगाई हैं. मुक्त क्षेत्र लाइसेंस नीति के आठवें दौर में 10 ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की गई थीं. डीजीएच के मुताबिक पांच कंपनियों ने 10 ब्लॉक के लिए कुल 13 बोलियां लगाई हैं.