/financial-express-hindi/media/media_files/PLQpzie8dvUeTxo3rWYq.jpg)
Stock Market Update: इंट्राडे में 70000 पार करने के बाद कारोबार के अंत में सेंसेक्स 103 अंकों की बढ़त के साथ 69929 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी 21000 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स भी 70000 के पार निकलने के बाद थोड़ा कमजोर हुआ लेकिन 100 अंकों से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो , मेटल, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ. फिलहाल सेंसेक्स में 103 अंकों की बढ़त रही है और यह 69929 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी आज 28 अंक बढ़कर 20997 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, POWERGRID, TATAMOTORS, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, M&M, HINDUNILVR और MARUTI शामिल हैं.
Inox India IPO
अगर आप आईपीओ मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस हफ्ते आपके पास शानदार मौका है. क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया (Inox India) का आईपीओ इस हफ्ते 14 दिसंबर को निवेश के लिए खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 627-660 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज करीब 1459 करोड़ का है. यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर तक खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 13 दिसंबर को ही खुल जाएगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, यानी इससे आने वाला फंड कंपनी को नहीं मिलेगा.
Tata Motors
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों की कीमत 1 जनवरी से 3 फीसदी तक बढ़ जाएगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ाने का फैसला उत्पादन लागत बढ़ने से पड़ रहे असर को कम करने के लिए लिया गया है. टाटा मोटर्स ने कहा कि यह प्राइस हाइक सभी कमर्शियल वाहनों पर लागू होगी. इसके पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा और ऑडी जैसी यात्री वाहन विनिर्माता कंपनियों ने भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजनाओं की घोषणा की है.
बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी, नैनीताल बैंक समझौता
बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी और नैनीताल बैंक लिमिटेड ने म्यूचुअल फंड उत्पादों के वितरण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह समझौता नैनीताल बैंक को अपने ग्राहकों को इक्विटी फंड, फिक्स्ड इनकम फंड और हाइब्रिड फंड सहित म्यूचुअल फंड उत्पादों की एक बड़ी रेंज की पेशकश करने में सक्षम करेगा. यह साझेदारी बड़ौदा बीएनपी पारिबा एएमसी को अपनी 169 शाखाओं में सभी 5 राज्यों को कवर करते हुए नैनीताल बैंक लिमिटेड के कस्टमर बेस को सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाएगी.
Dow Jones 130 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 130 अंकों की बढ़त रही और यह 36247.87 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 64 अंकों की तेजी रही और यह 14,403.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 19 अंक बढ़कर 4604.37 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट है, जबकि निक्केई 225 में 1.55 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.74 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 2.05 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.03 फीसदी और कोस्पी में 0.10 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.76 फीसदी गिरावट है.
क्रूड 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब
तेल की कीमतों में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई, लेकिन फिर भी रिकॉर्ड उत्पादन और मांग की चिंताओं के कारण कीमतों पर लगातार सातवें सप्ताह गिरावट दर्ज की गई. जनवरी के लिए वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कांट्रैक्ट 1.89 डॉलर या 2.73 फीसदी बढ़कर 71.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. फरवरी के लिए ब्रेंट क्रूड कांट्रैक्ट 1.79 डॉलर या 2.42 फीसदी बढ़कर 75.84 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. शुक्रवार की तेजी के बावजूद अमेरिकी कच्चे तेल और ब्रेंट क्रूड में बीते हफ्ते करीब 4 फीसदी की गिरावट आई.
FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 8 दिसंबर को शुद्ध रूप से 3,632.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 434.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
NSE के तहत F&O बैन लिस्ट में स्टॉक
NSE ने 11 दिसंबर के लिए Hindustan Copper को अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है, जबकि Balrampur Chini Mills, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, National Aluminium Company, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं India Cements को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.