scorecardresearch

शनिवार को भी खुलेगा बाजार, होगी स्पेशल ट्रेडिंग, जानिए मार्केट ओपनिंग, क्लोजिंग टाइम समेत पूरी डिटेल

इस हफ्ते शनिवार की छुट्टी रद्द कर स्टॉक एक्सचेंज ने स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेडिंग दो सेशन में होनी है. इस ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी जानकारी यहां दी गई है.

इस हफ्ते शनिवार की छुट्टी रद्द कर स्टॉक एक्सचेंज ने स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेडिंग दो सेशन में होनी है. इस ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी जानकारी यहां दी गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Trending Stocks in News Today

इसके तहत लाइव ट्रेडिंग कैश और F&O; सेगमेंट में होगी.

Stock market open on Saturday: निवेशकों के लिए स्टॉक मार्केट से जुड़ी एक जरूरी खबर है. इस हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार खुले रहेंगे. स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने कल एक स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित करने के लिए इस शनिवार की छुट्टी रद्द की है. छुट्टी के दिन शेयर बाजार के खुले रहने की जानकारी स्टॉक एक्सचेंज की ओर से पिछले साल 28 दिसंबर को जारी सर्कुलर में दी गई थी. जारी सर्कुलर के मुताबिक वीकेंड में बाजार खुलने का मकसद डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग है. 

स्पेशल ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग

स्टॉक एक्सचेंज ने अप्रत्याशित आपदाओं से निपटने के लिए की गई तैयारियों का परीक्षण करने के लिए शनिवार 20 जनवरी को NSE और BSE में LIVE ट्रेडिंग सेशन होगा. इसके तहत ट्रेडिंग कैश और F&O सेगमेंट में होगी. यह ट्रेडिंग दो सेशन में होने वाली है. कल के दिन शेयर बाजार कब ओपन और क्लोज होगी. नीचे टेबल में लाइव ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी जरूरी डिटेल दी गई है.

Advertisment

Special Trading Session on Saturday

Also Read : Reliance Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे घोषित, कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9% बढ़कर 19,641 करोड़ रुपये हुआ

Stock Market 2024