/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Ov0wz1QlzPi9zhaC58Ez.jpg)
Share Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क हैं.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक सतर्क हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 100 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17500 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और ऑटो इंडेक्स लाल निशान में हैं. जबकि मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में. अडानी ग्रुप शेयरों में आज भी बढ़त है. फिलहाल सेंसेक्स में 102 अंकों की कमजोरी नजर आ रही है और यह 60,245.76 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 21 अंक टूटकर 17,733.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, Airtel, AXISBANK, LT, BAJFINANCE, MARUTI, HUL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, M&M, TCS, Tech Mahindra, ICICI Bank, ITC, Infosys शामिल हैं.
Crorepati Stocks: अमिताभ बच्चन का करोड़पति स्टॉक, मेगास्टार ने 5 साल में कमाया 6 गुना मुनाफा
US मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. यूएस में बॉन्ड यील्ड में तेजी आई, जिससे इक्विटी पर दबाव बढ़ा है. वहीं यूएस फेड की ओर से संकेत हैं कि महंगाई कंट्रोल होने तक रेट हाइक जारी रहेगा. बुधवार को Dow Jones में 58.06 अंकों या 0.18 फीसदी कमजोरी रही और यह 32,798.4 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 5.64 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 3,992.01 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 46 अंकों की बढ़त रही और यह 11,576.00 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में बिकवाली
गुरूवार के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.09 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.56 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी और हैंगसेंग में 0.12 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.21 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.18 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.63 फीसदी गिरावट है.
क्रूड की कीमतों में गिरावट
क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. यूएस फेड द्वारा आगे भी रेट हाइक एग्रेसिव तरीके से किए जाने की आशंका में क्रूड पर दबाव बढ़ा. यह 0.8 फीसदी फिसलकर 82.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) 1.2 फीसदी फिसलकर 76.66 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
शेयर बायबैक पर सेबी
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 8 मार्च को एक्सचेंज रूट के माध्यम से शेयर बायबैक् की मांग करने वाली कंपनी के लिए बोली लगाने, मूल्य और वॉल्यूम पर बैन लगाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया है. जहां तक स्टॉक एक्सचेंज रूट से बायबैक का संबंध है, रेगुलेटर ने यह अनिवार्य किया है कि कोई भी कंपनी अपने शेयरों या अन्य निर्दिष्ट प्रतिभूतियों के औसत दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम (मूल्य में) के 25 फीसदी से अधिक की खरीद नहीं करेगी.
FII और DII डाटा
बुधवार यानी 8 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 8 मार्च को FII ने बाजार में 3,671.56 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 8 मार्च को 937.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
NSE पर F&O के तहत बैन
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने बलरामपुर चीनी मिल्स को 9 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.