scorecardresearch

Stock Market: आईटी शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेज गिरावट, टॉप लूजर्स में TCS-Infosys

Stock Market Opening: आज के कारोबार में आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली है. जबकि ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी है.

Stock Market Opening: आज के कारोबार में आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली है. जबकि ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: आईटी शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेज गिरावट, टॉप लूजर्स में TCS-Infosys

Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई.

Stock Market Opening: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है. सेंसंक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट है. सेंसेक्‍स करीब 200 अंक कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी भी 18050 के करीब ट्रेड कर रहा है. कारोबार में आईटी शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली है. ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिकी बाजारों पर सोमवार को दबाव देखने को मिला है. वहीं आज ज्‍यादातर एशियाई बाजार लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 186 अंकों की तेजी है और यह 60,561.22 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 45 अंक बढ़कर 18057 के लेवल पर है.

आज के कारोबार में ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. वहीं आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा टूट गया है. फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स फ्लैट हैं तो बैंक, फाइनेंशियल और FMCG लाल निशान में हैं.

Advertisment

Stocks in News: फोकस में रहेंगे TCS, Tata Motors, Star Health, RIL समेत ये शेयर, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 19 शेयर लाल निशान में और 11 हरे निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, TATASTEEL, M&M, SUNPHARMA, BAJFINANCE, HUL शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में TCS, Infosys, HDFC, Tech Mahindra, Wipro, HDFC Bank, ITC, ICICI Bank शामिल हैं.

Stocks to Buy: सिर्फ 30 दिनों में मिलेगा 16% तक रिटर्न, इन 4 शेयरों में दिखा ब्रेकआउट, अब आएगी रैली

Dow Jones 113 अंक गिरकर बंद

सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. माना जा रहा है कि यूएस फेड रेट हाइक कर सकता है लेकिन इसके पेस में कुछ नरमी आएगी. सोमवार को Dow Jones में 113 अंकों की गिरावट रही और यह 33,517.65 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 2.99 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 3,892.09 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 66.36 अंकों की तेजी रही और यह 10,635.65 के लेवल पर बंद हुआ.

Made with Flourish

SGX Nifty फिसला

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.19 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.87 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.54 फीसदी और हैंगसेंग 0.61 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड और कोस्‍पी में फ्लैट ट्रेडिंग है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी 0.20 फीसदी कमजोर हुआ है.

ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर के नीचे

ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.53 फीसदी पर है.

Made with Flourish

आज इन कंपनियों के नतीजे

आज यानी 10 जनवरी को कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आ सकते हैं. इनमें Atharv Enterprises, Excel Realty N Infra, Gala Global Products, GI Engineering Solutions, Marsons, Quest Capital Markets और Visagar Financial Services शामिल हैं.

FII और DII डाटा

सोमवार यानी 10 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 10 जनवरी को FII ने बाजार से 203.13 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 10 जनवरी को 1723.79 करोड़ के शेयर खरीदे.

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 10 जनवरी को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance को रीटेन रखा है. जबकि GNFC को भी शामिल किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

TCS Q3 Results

TCS का कंसो रेवेन्‍यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 13.5 फीसदी बढ़ा है. ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी रह गया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑर्डर बुक 7.8 बिलियन डॉलर की है और एलटीएम एट्रिशन रेट 21.3 फीसदी है. कंपनी ने 17 जनवरी, 2023 की रिकॉर्ड डेट के साथ 67 रुपये के स्‍पेशल डिविडेंड सहित 75 रुपये प्रति शेयर के कुल डिविडेंड की घोषणा की. इसका भुगतान 3 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा.

Nifty Sensex Infosys Tata Motors Stock Market Tata Steel Shares Tcs