scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में, FMCG शेयरों में खरीदारी, टॉप गेनर्स में HUL-RIL

Sensex, Nifty Open: सेंसेक्‍स में 50 अंकों की तेजी है और यह 60,707.61 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 18059 के लेवल पर है.

Sensex, Nifty Open: सेंसेक्‍स में 50 अंकों की तेजी है और यह 60,707.61 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 18059 के लेवल पर है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में, FMCG शेयरों में खरीदारी, टॉप गेनर्स में HUL-RIL

Stock Market: आज के कारोबार में सकेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में हैं.

Stock Market Opening: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त दिख रही है. आज के कारोबार में सकेंसेक्‍स और निफ्टी हरे निशान में हैं. निफ्टी 18050 के पार है. वहीं सेंसेक्‍स में 50 अंकों के करीब तेजी है. शेयर बाजार के लिए संकेत कुछ पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. यूएस फेड ने मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आने के संकेत दिए हैं. हालांकि रेट हाइक जारी रहेगा. फिलहाल सेंसेक्‍स में 50 अंकों की तेजी है और यह 60,707.61 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 16 अंक बढ़कर 18059 के लेवल पर है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज टॉप गेनर्स में HUL, SUNPHARMA, ITC, NTPC, RIL, TATASTEEL, LT, SBI शामिल हें. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, MARUTI, M&M, ICICIBANK, Infosys, Tata Motors शामिल हैं. आज एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है. IT और फाइनेंशियल इंडेक्‍स लाल निशान में हैं. जबकि बैंक, ऑटो, मेटल, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में हैं.

Advertisment

D-Mart: रेवेन्‍यू में 25% ग्रोथ के बाद भी शेयर टूटा, आरके दमानी की कंपनी में पैसा लगाएं या दूर रहें, ब्रोकरेज व्‍यू

अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली है. आगे यूएस फेड के मॉनेटरी पॉलिसी में नरमी आने के संकेत हैं. वहीं सरकार फेड का फोकस महंगाई को कंट्रोल कर अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़े रिस्‍क को कम करने पर बना हुआ है. बुधवार को Dow Jones में 133.4 अंकों की तेजी रही और यह 33,269.77 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 28.83 अंकों की तेजी रही और यह 3,852.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 71.78 अंक बढ़कर 10,458.76 के लेवल पर बंद हुआ.

Socks in News: फोकस में रहेंगे Tata Motors, RBL Bank, Adani Ports, HUL समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

क्रूड में बड़ी गिरावट

ब्रेंट क्रूड में गिरावट जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 5 फॅीसदी टूटकर 78 डॉलर प्रति बैरल के कीब आ गया. पिछले हफ्ते क्रूड 86 डॉलर तक मजबूत हुआ था. अमेरिकी क्रूड भी 5 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. ग्‍लोबल इकोनॉमी को लेकर चिंताओं, चीन में कोविड के बढ़ रहे मामलों से क्रूड पर दबाव बढ़ा है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.8 फीसदी के आस पास है.

Made with Flourish

US मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI इंडेक्‍स कमजोर

US मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में सुस्‍ती देखने को मिली है. मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI नवंबर में 49 के मुकाबले गिरकर 48.4 पर आ गई है. डिमांड कमजोर होने के चलते लगातार दूसरे महीने मैन्‍युफैक्‍चरिंग PMI इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है.

US Fed मिनट्स: महंगाई कम करने पर फोकस

फेडरल रिजर्व की 13-14 दिसंबर की पॉलिसी मीटिंग में सभी मेंबर ने इस बात पर सहमति जताई कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक को अपनी एग्रेसिव मॉनेटरी पॉलिसी की गति को धीमा करना चाहिए. इससे उन्हें महंगाई कंट्रोल करने के लिए कास्‍ट ऑफ क्रेडिट में बढ़ोतरी जारी रखने की अनुमति मिल सके. हालांकि इसका मतलब इकोनॉमी से जुड़े जोखिमों को सीमित करना है.

Made with Flourish

FII और DII डाटा

बुधवार यानी 4 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 4 जनवरी को FII ने बाजार से 2620.89 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 5 जनवरी को 773.58 करोड़ के शेयर खरीदे.

Nifty Sensex Bse Stock Market Nse