scorecardresearch

Stock Market Opening: आईटी शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी; Titan, Infosys, M&M; में एक्शन

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी है. जबकि आटो और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है.

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी है. जबकि आटो और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Opening: आईटी शेयरों ने दिया बूस्ट, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी; Titan, Infosys, M&M में एक्शन

Share Market: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी दिख रही है.

Sensex, Nifty Opening: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी दिख रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में तेजी दिख रही है. सेंसेक्‍स करीब 100 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17180 के करीब आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्‍स में करीब आधा फीसदी तेजी है. सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव रहा. जबकि आज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 106 अंकों की बढ़त नजर आ रही है और यह 58344 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 26 अंक बढ़कर 17,180 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में आईटी, फार्मा शेयरों में तेजी है. जबकि आटो और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव दिख रहा है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे निशान में तो 15 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, LT, Infosys, Airtel, TCS, ITC, TATASTEEL, RIL शामिल हैं. जबकि M&M, BAJFINANCE, KOTAKBANK, MARUTI, TATAMOTORS, TECHM टॉप लूजर्स में हैं.

Advertisment

Stocks in News: एक्शन में रहेंगे LIC, M&M, Tata Chemicals, Nalco, GAIL के शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन

अमेरिकी बाजारों पर रहा दबाव

सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला है. सिलिकन वैली बैंक के कोलैप्‍स होने से इक्विटी बाजारों में उथल-पुथल रहा. सोमवार को Dow Jones में 90.5 अंकों या 0.28 फीसदी गिरावट रही और यह 31,819.14 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 5.83 अंक टूटकर 3,855.76 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 49.96 अंकों की बढ़त रही और यह 11,188.84 के लेवल पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में बिकवाली

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. हालांकि SGX Nifty 0.28 फीसदी मजबूत हुआ है. लेकिन निक्‍केई 225 में 2 फीसदी, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.07 फीसदी, हैंगसेंग में 1.78 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड 0.97 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में 1.94 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.83 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है.

2023: सिर्फ 2.5 महीने में निवेशकों के 20 लाख करोड़ साफ, कहां हुआ मुनाफा, किन शेयरों में डूबे पैसे

रिटेल महंगाई में आई गिरावट

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा 13 मार्च को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में रिटेल महंगाई दर घटकर 6.44 फीसदी रही जो जनवरी में 6.52 फीसदी से कम है. अर्थशास्त्रियों ने फरवरी में मुद्रास्फीति के घटने की उम्‍मीद जताई थी. रिटेल महंगाई लगातार 41 महीनों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4 फीसदी से ऊपर रही है.

Made with Flourish

क्रूड 81 डॉलर के नीचे

सिलिकन वैली बैंक के गिरने से इक्विटी बाजारों में उथल-पुथल के बीच सोमवार को क्रूड की कीमतों में गिरावट रही. नए वित्तीय संकट की आशंका बढ़ गई, लेकिन चीन की ओर से डिमांड के चलते कीमतों को कुछ सपोर्ट मिला है. ब्रेंट क्रूड वायदा 2.01 डॉलर या 2.4 फीसदी की गिरावट के साथ 80.77 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड फ्यूचर्स (WTI) 1.88 डॉलर या 2.5 फीसदी गिरकर 74.80 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

FII और DII डाटा

सोमवार यानी 13 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 13 मार्च को FII ने बाजार से 1546.86 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 13 मार्च को 1418.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

NSE पर F&O के तहत बैन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने GNFC को 14 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में रिटेन किया है. F&O सेग्‍मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.

Divgi TorqueTransfer की लिस्टिंग आज

Divgi TorqueTransfer का शेयर आज स्‍टॉक मार्केट में लिस्‍ट होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 560-590 रुपये तय किया था. आईपीओ का साइज 412 करोड़ रुपये रखा गया था. वहीं इस आईपीओ के जरिये जुटाए गए फंड को कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए इक्विपमेंट और मशीनरी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Titan Company Infosys Stock Market Nse Nifty Bse Sensex